VIDEO: 7 सेकेंड में 16 बार चाकू घोंपा, दिल दहलाने वाला वीडियो, मोतिहारी की घटना...
By संदीप दाहिमा | Updated: September 18, 2024 14:22 IST2024-09-18T14:22:06+5:302024-09-18T14:22:06+5:30
Showroom Owner Stabbed in 10 Times: बिहार के मोतिहारी से एक खौफनाक घटना सामने आई है, यहां बदमाश बेखौफ होकर आपराधिक घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं। यहां एक शोरूम मालिक के ऊपर बदमाशों ने चाकुओं से हमला कर दिया और वो गंभीर रूप से घायल है।

VIDEO: 7 सेकेंड में 16 बार चाकू घोंपा, दिल दहलाने वाला वीडियो, मोतिहारी की घटना...
STABBING IN Motihari: बिहार के मोतिहारी से एक खौफनाक घटना सामने आई है, यहां बदमाश बेखौफ होकर आपराधिक घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं। यहां एक शोरूम मालिक के ऊपर बदमाशों ने चाकुओं से हमला कर दिया और वो गंभीर रूप से घायल है। घटना का सीसीटीवी वीडियो फुटेज सामने आने के बाद ये सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
बिहार में अपराधी बेखौफ हो गए है और अपराध बेकाबू ! मोतिहारी में एक दुकान में अपराधियों ने 7 सेकेंड में 16 बार चाकू घोंपा। दिल दहलाने वाली यह घटना मोतिहारी की हैं। #CCTV#Motihari#Bihar#Patna#Crime#अपराधpic.twitter.com/hk1ICBNAij
— Vijay Singh (@VijaySikriwal) September 18, 2024
जैसे ही बदमाश शोरूम में आते हैं और लूट करने लगते हैं और दुकानदार इसका जब विरोध करता है वो तो उसपर कुछ सेकंड में ताबड़तोड़ चाकू से हमला करने लग जाते हैं। सोशल मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक जख्मी दुकान मालिक अमित कुमार उर्फ बब्लू अभी हॉस्पिटल में भर्ती है जहां उसका इलाज चल रहा है। जब ये जानकारी पुलिस को मिली तो पुलिस ने मौके पर पहुंचकर सीसीटीवी की जांच की जिसमें बदमाश चाकू मारते नजर आ रहे हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक घायल दुकानदार के शरीर पर 10 जगह चाकू लगने के जख्म हैं। रिपोर्ट के अनुसार दुकानदार अमित कुमार उर्फ बब्लू ढाका थाना के भलूअहिया गांव के रहने वाले हैं।
कमजोर दिल वाले ना देखें: 7 सेकेंड में 16 बार चाकू घोंपा, मोतिहारी से दिल दहलाने वाला वीडियो #stabbed#knifee#motihari_bihar#motihari#Bihar#BiharNews#HindiNews#biharpolic@biharnewshttps://t.co/hto579HwUv
— ETVBharat Bihar (@ETVBharatBR) September 17, 2024