फ्रिज में शॉर्ट सर्किट, दम घुटने से एक महिला और पांच बच्चों की मौत, पूरे इलाके में गमगीन माहौल

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: December 30, 2019 20:35 IST2019-12-30T19:23:05+5:302019-12-30T20:35:26+5:30

लोनी बॉडर इलाके की मौलाना आजाद कॉलोनी में एक घर में बिजली के शार्ट सर्किट से आग लगने के कारण दम घुटने से एक महिला और पांच बच्चों की मौत हो गयी।

Short circuit in fridge, one woman and five children died of suffocation, inconsistent atmosphere in entire area | फ्रिज में शॉर्ट सर्किट, दम घुटने से एक महिला और पांच बच्चों की मौत, पूरे इलाके में गमगीन माहौल

एक ही घर के 6 लोगों की मौत से इलाके में हड़कंप मच गया है।

Highlightsपुलिस ने सोमवार को बताया कि सभी बच्चों की उम्र पांच साल से 12 साल के बीच थी। बताया जा रहा है कि हादसे में मरने वाले बच्चों में 3 लड़कियां और दो लड़के हैं।

गाजियाबाद के लोनी इलाके में एक मकान के कमरे में शार्ट सर्किट से आग लगने के कारण दम घुटने से एक महिला और पांच बच्चों की मौत हो गयी।

पुलिस ने सोमवार को बताया कि सभी बच्चों की उम्र पांच से 12 साल साल के बीच थी। यह घटना रविवार रात हुई, जब मौलाना आजाद कॉलोनी में तीन मंजिला मकान की पहली मंजिल पर स्थित कमरे में महिला प्रवीण (40) और बच्चे सो रहे थे।

पुलिस उपाधीक्षक राज कुमार पांडे ने बताया कि सोमवार सुबह घटना का पता चला, जब दूसरी और तीसरी मंजिल पर रहने वाले लोगों ने बच्चों के स्कूल जाने के लिए दरवाजा खटखटाया लेकिन भीतर से कोई जवाब नहीं मिला। पांडे ने बताया कि दम घुटने से परिवार के सभी छह लोगों की मौत हो गयी।

पुलिस जब पहुंची, कमरे के भीतर जलकर खाक हुआ इलेक्ट्रॉनिक सामान मिला। कमरे के भीतर धुआं भरा हुआ था। बच्चों की पहचान फातिमा (12), रजिया (10), साहिमा (आठ), अब्दुल अजीम (आठ), अब्दुल अहाद (पांच) के तौर पर हुई ।

Web Title: Short circuit in fridge, one woman and five children died of suffocation, inconsistent atmosphere in entire area

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे