आठ वर्षीय बच्ची से पड़ोसी ने किया दुष्कर्म, गला दबाकर मार डाला, टॉफी दिलाने के बहाने घर बुलाया, शव को गेहूं के कूप में छुपाया

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: January 16, 2022 20:45 IST2022-01-16T20:44:37+5:302022-01-16T20:45:42+5:30

परिजनों ने उसकी तलाश शुरू की और पुलिस को भी सूचना दी। पुलिस ने गुमशुदगी का मामला दर्ज करके जांच शुरू की।

Shivpuri Eight-year-old girl raped neighbor strangled death called home pretext getting toffee hid body wheat well | आठ वर्षीय बच्ची से पड़ोसी ने किया दुष्कर्म, गला दबाकर मार डाला, टॉफी दिलाने के बहाने घर बुलाया, शव को गेहूं के कूप में छुपाया

14 जनवरी को जब यह घटना हुई, उस वक्त उसके परिजन उसे घर छोड़कर पास ही लगे संक्रांति मेले में गए थे।

Highlightsपुलिस के एक अधिकारी ने रविवार को दी।आरोपी उत्तम के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है।दादी जब कूप से गेहूं निकाल रही थी तो कूप में उसे मासूम की लाश पड़ी मिली।

शिवपुरीः मध्य प्रदेश के शिवपुरी जिले में आठ वर्षीय बच्ची से उसके पड़ोसी ने कथित रूप से बलात्कार किया और बाद में गला दबाकर उसकी हत्या कर दी। यह घटना तेंदुआ पुलिस थाने इलाके एक गांव में शुक्रवार को हुई। यह जानकारी पुलिस के एक अधिकारी ने रविवार को दी।

 

तेंदुआ पुलिस थाना प्रभारी अंकित उपाध्याय ने बताया, ‘‘14 जनवरी को जब यह घटना हुई, उस वक्त उसके परिजन उसे घर छोड़कर पास ही लगे संक्रांति मेले में गए थे। जब वे वापस घर आए तो बच्ची घर से गायब मिली। परिजनों ने उसकी तलाश शुरू की और पुलिस को भी सूचना दी। पुलिस ने गुमशुदगी का मामला दर्ज करके जांच शुरू की।’’

उन्होंने कहा कि इसी बीच 15 जनवरी को शाम के समय पड़ोसी उत्तम नारायण (35) की दादी जब कूप से गेहूं निकाल रही थी तो कूप में उसे मासूम की लाश पड़ी मिली। उन्होंने बताया कि तब पता चला कि उत्तम ने इस बच्ची को टॉफी दिलाने के बहाने अपने घर ले जाकर उसके साथ बलात्कार किया और फिर भेद खुलने के डर से उसकी गला दबा कर हत्या करके शव को गेहूं के कूप में छुपा दिया। उपाध्याय ने बताया कि पुलिस ने बच्ची का शव बरामद करके बलात्कार और हत्या के आरोपी उत्तम के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है और उसको गिरफ्तार करने के प्रयास किए जा रहे हैं।

छत्तीसगढ़ : अपनी पत्नी के साथ अवैध संबंध के शक में दोस्त की हत्या

छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में एक 22 वर्षीय व्यक्ति ने अपनी पत्नी के साथ अवैध संबंध के शक में अपने दोस्त की हत्या कर दी। पुलिस ने रविवार को यह जानकारी दी। धरसिनवा थाना प्रभारी के. के. बाजपेई ने कहा कि मुंगेली जिले के दुलेश्वर पात्रे (22) को शक था कि उसकी पत्नी के साथ उसके दोस्त मनोज कुमार (39) का अवैध संबंध था।

मनोज पंजाब का रहने वाला था। उन्होंने कहा, ‘‘कुमार का शव 14 जनवरी को बरामद किया गया था। जांच का दायरा पात्रे के इर्द-गिर्द था, जिसने पहले तो पुलिस को गुमराह करने का प्रयास किया, लेकिन बाद में उसने कुमार की मोहदा गांव में गला घोटकर हत्या करने की बात स्वीकार कर ली।’’ 

Web Title: Shivpuri Eight-year-old girl raped neighbor strangled death called home pretext getting toffee hid body wheat well

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे