Shimla: केयर टेकर के खिलाफ गद्दारी?, नेपाली दंपति कृष्ण और ईशा ने खाने में नशीला पदार्थ मिलाया, घर में रखे सोने के आभूषण और कीमती सामान लेकर फरार

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: October 4, 2024 12:48 PM2024-10-04T12:48:56+5:302024-10-04T12:49:54+5:30

Shimla: चिवा गांव में सेब के बागान में काम करने वाले नेपाली दंपति ने परिवार के सदस्यों और देखभाल करने वालों (केयर टेकर) के लिए बनाए गए भोजन में कथित तौर पर साजिश के तहत नशीला पदार्थ मिला दिया।

Shimla Betrayal caretaker Nepali couple Krishna Isha mixed intoxicants in food absconded gold jewelery and valuables kept in house | Shimla: केयर टेकर के खिलाफ गद्दारी?, नेपाली दंपति कृष्ण और ईशा ने खाने में नशीला पदार्थ मिलाया, घर में रखे सोने के आभूषण और कीमती सामान लेकर फरार

सांकेतिक फोटो

Highlightsखाना खाने के बाद केयर टेकर और परिवार की दो महिलाएं बेहोश हो गईं।दंपति ने सोने के आभूषण और अन्य कीमती सामान कथित तौर पर चोरी कर लिया।दंपति को महज चार दिन पहले ही बागान के कामकाज के लिए रखा था।

Shimla:शिमला में एक नेपाली दंपति के खिलाफ एक परिवार के भोजन में नशीला पदार्थ मिलाकर उनके घर से कथित तौर पर आभूषण तथा अन्य कीमती सामान चोरी करने के आरोप में मुकदमा दर्ज किया गया है। पुलिस ने यह जानकारी दी। पुलिस ने बताया कि आरोपियों की पहचान कृष्ण और उसकी पत्नी ईशा के रूप में हुई है। पुलिस के अनुसार, चिवा गांव में सेब के बागान में काम करने वाले नेपाली दंपति ने परिवार के सदस्यों और देखभाल करने वालों (केयर टेकर) के लिए बनाए गए भोजन में कथित तौर पर साजिश के तहत नशीला पदार्थ मिला दिया।

पुलिस ने बताया कि खाना खाने के बाद केयर टेकर और परिवार की दो महिलाएं बेहोश हो गईं जिसके बाद दंपति ने सोने के आभूषण और अन्य कीमती सामान कथित तौर पर चोरी कर लिया और फरार हो गए। पुलिस दपंति की तलाश में छापेमारी कर रही है। पीड़ित परिवार की सदस्य कुमारी मारिषा ने शिकायत में बताया कि उन्होंने दंपति को महज चार दिन पहले ही बागान के कामकाज के लिए रखा था।

Web Title: Shimla Betrayal caretaker Nepali couple Krishna Isha mixed intoxicants in food absconded gold jewelery and valuables kept in house

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे