शर्मनाक: 13 साल की बच्ची से 8 महीने में 80 लोगों ने किया बलात्कार, अब तक 74 को पुलिस ने किया गिरफ्तार

By आशीष कुमार पाण्डेय | Updated: April 20, 2022 21:58 IST2022-04-20T21:13:09+5:302022-04-20T21:58:37+5:30

हैदराबाद में 13 साल की एक नाबालिग के साथ 80 लोगों ने बलात्कार किया, जिसमें करीब 35 दलाल थे और अन्य ग्राहक थे। आठ महीनों तक यौन प्रताड़ना झेलनी वाली इस लड़की को जबरन जिस्मफरोशी के लिए आंध्रप्रदेश और तेलंगाना के अलग-अलग कोठों पर भेजा जाता रहा।

Shameful: 80 people raped 13 year old girl in 8 months, till now 74 have been arrested by the police | शर्मनाक: 13 साल की बच्ची से 8 महीने में 80 लोगों ने किया बलात्कार, अब तक 74 को पुलिस ने किया गिरफ्तार

सांकेतिक तस्वीर

Highlights13 साल की एक बच्ची के साथ 80 लोग ने आठ महीने के दौरान कई बार बलात्कार कियाजिन 80 लोगों ने बच्ची के साथ बलात्कार किया था, उनमें करीब 35 दलाल थे और अन्य ग्राहक थेपुलिस इस शर्मनाक मामले में अब तक कुल 74 आरोपियों को गिरफ्तार कर चुकी है

हैदराबाद: हैदराबाद में एक दिल दहला देने वाली बलात्कार की घटना सामने आयी है। मीडिया रपट के अनुसार एक 13 साल की बच्ची से कम से कम 80 लोग ने आठ महीने के दौरान बलात्कार किया। इन आठ महीनों में पीड़ित बच्ची को आंध्रप्रदेश और तेलंगाना के अलग-अलग कोठों पर भेजा जाता रहा।

जिन 80 लोगों ने बच्ची के साथ बलात्कार किया था, उनमें करीब 35 दलाल थे और अन्य ग्राहक थे। पुलिस ने मंगलवार को इस मामले में 10 अन्य लोगों को गिरफ्तार किया।

टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के अनुसार इस मामले में अब तक 74 आरोपियों की गिरफ्तारी हो चुकी है। पुलिस ने इस बच्ची को गुंटूर जिले से बरामद किया।

खबरों के अनुसार इस बच्ची को एक महिला ने गोद लिया था। उस महिला ने बच्ची की मां से पिछले साल जून में एक कोविड अस्पताल में दोस्ती की थी।

बच्ची की मां की जब कोविड-19 के कारण मृत्यु हो गयी तो मुख्य आरोपी स्वर्णा कुमारी ने उसकी देखभाल करने का हवाला देकर उसे अपने साथ ले गयी। बच्ची के पिता को इस बारे में कुछ भी नहीं पता था।

अगस्त 2021 में बच्ची के पिता ने पुलिस में शिकायत दर्ज करायी तो बच्ची की तलाश शुरू हुई। इस मामले में अभी छह अन्य अभियुक्त फरार चल रहे हैं।

इंडिया टुडे की रिपोर्ट के अनुसार इस साल जनवरी में इस मामले में पहली गिरफ्तारी हुई थी। गुंटूर वेस्टजोन पुलिस ने 19 अप्रैल को जिन 10 अन्य आरोपियों को गिरफ्तार किया उनमें एक बीटेक छात्र भी है।

Web Title: Shameful: 80 people raped 13 year old girl in 8 months, till now 74 have been arrested by the police

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे