शर्मनाक! दलित महिला 'प्रेमिका' को पहले भीड़ ने की पिटाई, फिर मुंह काला कर जूतों की माला पहनाकर घुमाया गया गांव

By भाषा | Updated: August 22, 2019 05:39 IST2019-08-22T05:39:23+5:302019-08-22T05:39:23+5:30

Shame! Dalit woman 'lover' was beaten by mob in haryana, turned around by wearing of shoes | शर्मनाक! दलित महिला 'प्रेमिका' को पहले भीड़ ने की पिटाई, फिर मुंह काला कर जूतों की माला पहनाकर घुमाया गया गांव

शर्मनाक! दलित महिला 'प्रेमिका' को पहले भीड़ ने की पिटाई, फिर मुंह काला कर जूतों की माला पहनाकर घुमाया गया गांव

हरियाणा में करनाल जिले के एक गांव में ‘‘अवैध संबंध’’ को लेकर बुधवार को एक महिला और एक दलित व्यक्ति की कथित तौर पर पिटाई की गई, उन्हें जूतों की माला पहनाई गई और चेहरों को काला कर उन्हें घुमाया गया। पुलिस ने यह जानकारी दी।

उन्होंने बताया कि दलित व्यक्ति के परिवार ने पुलिस में एक शिकायत दर्ज कराई है। परिवार ने पत्रकारों को बताया कि महिला के कुछ रिश्तेदारों ने कुछ ग्रामीणों की मदद से महिला और इस व्यक्ति को पकड़ कर उनकी पिटाई की। उनके गले में जूतों की माला डाली गई और उनके चेहरों को काला कर गांव में उन्हें घुमाया गया।

उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि कुछ ग्रामीणों ने इस घटना की वीडियो भी बनाई है। एक पुलिस अधिकारी ने कहा, ‘‘हमने कुछ ग्रामीणों और महिला के परिवार के रिश्तेदारों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर ली है। इस सिलसिले में विस्तृत जांच की जा रही है।’’ 

Web Title: Shame! Dalit woman 'lover' was beaten by mob in haryana, turned around by wearing of shoes

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे