Shahjahanpur: दूसरी से बात करती है पत्नी?, सिर दीवार पर मारा, नल के सामने किया खून साफ, सुबह मंदिर पहुंचा पति, भजन-कीर्तन को बंद कराकर कहा-पत्नी मर गई...

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: December 25, 2024 14:50 IST2024-12-25T14:49:05+5:302024-12-25T14:50:09+5:30

Shahjahanpur: विवाद हो गया जिसके बाद आरोपी पति ने पत्नी रागिनी (26) की पिटाई कर दी और घर से चला गया।

Shahjahanpur wife talk another person head hit wall cleaned blood type husband reached temple morning stopped bhajan-kirtan said wife is dead | Shahjahanpur: दूसरी से बात करती है पत्नी?, सिर दीवार पर मारा, नल के सामने किया खून साफ, सुबह मंदिर पहुंचा पति, भजन-कीर्तन को बंद कराकर कहा-पत्नी मर गई...

सांकेतिक फोटो

Highlightsपकड़कर कई बार दीवार पर दे मारा, जिससे वह लहूलुहान हो गई। आरोपी ने खून साफ करने के लिए उसे नल पर नहलाया और रात में सो गया। आरोपी गांव में ही मंदिर पहुंचा, जहां भजन कीर्तन हो रहा था।

Shahjahanpur:उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर जिले के मुड़िया गांव में एक व्यक्ति ने चरित्र पर संदेह होने की वजह से पत्नी की पीट-पीटकर हत्या कर दी, जिसके बाद पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस क्षेत्राधिकारी (पुवायां) निष्ठा उपाध्याय ने बुधवार को बताया कि पुवायां थाना अंतर्गत मुड़िया गांव में रहने वाला सोहन सिंह सोमवार रात को जब अपने घर पर आया तो उसकी पत्नी फोन पर किसी से बात कर रही थी। उन्होंने कहा कि इस मुद्दे को लेकर दोनों के बीच विवाद हो गया जिसके बाद आरोपी पति ने पत्नी रागिनी (26) की पिटाई कर दी और घर से चला गया।

उपाध्याय ने कहा कि बाद में वह शराब पीकर वापस आया और फिर पत्नी का सिर पकड़कर कई बार दीवार पर दे मारा, जिससे वह लहूलुहान हो गई। उन्होंने कहा कि इसके बाद आरोपी ने खून साफ करने के लिए उसे नल पर नहलाया और रात में सो गया। उपाध्याय ने बताया कि अगली सुबह आरोपी गांव में ही मंदिर पहुंचा, जहां भजन कीर्तन हो रहा था।

उन्होंने कहा कि उसने यह कहते हुए भजन कीर्तन बंद कराया कि उसकी पत्नी की मौत हो गई है। अधिकारी ने बताया कि मंगलवार रात में महिला के मायके वाले आए और देर रात पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।

Web Title: Shahjahanpur wife talk another person head hit wall cleaned blood type husband reached temple morning stopped bhajan-kirtan said wife is dead

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे