Shahjahanpur Love Affair: सगे ताऊ की 18 वर्षीय बेटी से प्यार करता था 20 वर्षीय कुलदीप, परिजनों ने डांटा-फटकारा और 5 माह पहले कर दी दूसरी जगह शादी, लेकिन होनी को...

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: June 22, 2024 11:50 IST2024-06-22T11:49:09+5:302024-06-22T11:50:07+5:30

Shahjahanpur Love Affair: अपर पुलिस अधीक्षक (एएसपी) मनोज कुमार अवस्थी ने बताया कि थाना परौर अंतर्गत अस्तोली गांव निवासी कुलदीप (20) का अपने सगे ताऊ की 18 वर्षीय बेटी से प्रेम-प्रसंग था।

Shahjahanpur Love Affair What 20 year old Kuldeep love his uncle 18 year old daughter family members scolded got married another place 5 months ago but | Shahjahanpur Love Affair: सगे ताऊ की 18 वर्षीय बेटी से प्यार करता था 20 वर्षीय कुलदीप, परिजनों ने डांटा-फटकारा और 5 माह पहले कर दी दूसरी जगह शादी, लेकिन होनी को...

सांकेतिक फोटो

Highlights युवती की भी उसके परिजनों ने शादी तय कर दी थी।शुक्रवार को रस्म के तहत एक कार्यक्रम थायुवती के घर के बाहर बनी कोठरी में एक ही साड़ी से फंदा लगा कर आत्महत्या कर ली।

शाहजहांपुरः शाहजहांपुर जिले में एक चचेरे भाई-बहन ने कथित रूप से प्रेम-प्रसंग के चलते एक ही साथ फंदा लगा कर आत्महत्या कर ली। पुलिस के एक अधिकारी ने शनिवार को यह जानकारी दी। अपर पुलिस अधीक्षक (एएसपी) मनोज कुमार अवस्थी ने बताया कि थाना परौर अंतर्गत अस्तोली गांव निवासी कुलदीप (20) का अपने सगे ताऊ की 18 वर्षीय बेटी से प्रेम-प्रसंग था। एएसपी ने बताया कि इसकी जानकारी जब परिजनों को हुई तो उन्होंने दोनों को डांटा-फटकारा तथा पांच माह पहले कुलदीप की शादी दूसरी जगह कर दी गई।

उन्होंने बताया कि युवती की भी उसके परिजनों ने शादी तय कर दी थी और शुक्रवार को रस्म के तहत एक कार्यक्रम था तथा नौ जुलाई को बारात आनी थी, इसी बीच दोनों ने युवती के घर के बाहर बनी कोठरी में एक ही साड़ी से फंदा लगा कर आत्महत्या कर ली।

अवस्थी ने बताया कि परिजन शाम को जब पशुओं के लिए भूसा निकालने गए तो दोनों को फंदे पर लटका देख पुलिस को सूचना दी। एएसपी ने बताया कि शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और मामले की जांच कर रही है।

Web Title: Shahjahanpur Love Affair What 20 year old Kuldeep love his uncle 18 year old daughter family members scolded got married another place 5 months ago but

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे