'सुबह 6 बजे मसाज, दोपहर 2.30 बजे सेक्स, गुंडे धकेल देते थे चिन्मयानंद के कमरे में' पीड़िता ने बताई खौफनाक आपबीती

By पल्लवी कुमारी | Updated: September 23, 2019 17:46 IST2019-09-23T17:46:12+5:302019-09-23T17:46:12+5:30

शाहजहांपुर मामला: 24 अगस्त को एक वीडियो के जरिए पीड़ित छात्रा ने स्वामी चिन्मयानंद पर रेप के आरोप लगाए थे। एसआईटी की 23 सितंबर 2019 को इलाहाबाद हाई कोर्ट के सामने पेशी है।

shahjahanpur law student horror story with Chinmayanand says always have forced sex to me | 'सुबह 6 बजे मसाज, दोपहर 2.30 बजे सेक्स, गुंडे धकेल देते थे चिन्मयानंद के कमरे में' पीड़िता ने बताई खौफनाक आपबीती

'सुबह 6 बजे मसाज, दोपहर 2.30 बजे सेक्स, गुंडे धकेल देते थे चिन्मयानंद के कमरे में' पीड़िता ने बताई खौफनाक आपबीती

Highlightsयौन उत्पीड़न मामले में स्वामी चिन्मयानंद को विशेष जांच दल की एक टीम ने 20 सितंबर की सुबह उनके आवास से गिरफ्तार कर अदालत में पेश किया जहां से उन्हें 14 दिन की न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया। सुप्रीम कोर्ट के निर्देश पर एसआईटी ने मामले की जांच शुरू की।चिन्मयानंद ने स्पेशल इन्वेस्टिगेशन टीम (एसआईटी) के सामने कहा है कि वो अपने किये पर काफी शर्मिंदा हैं।

यौन उत्पीड़न के आरोपी पूर्व केंद्रीय मंत्री चिन्मयानंद फिलहाल 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में है। सीने में दर्द और निम्न रक्तचाप की शिकायत के बाद सोमवार (23 सितंबर) की सुबह करीब साढ़े ग्यारह बजे लखनऊ के संजय गांधी आयुर्विज्ञान संस्थान (पीजीआई) में भर्ती कराया गया है। स्वामी चिन्मयानंद पर रेप का आरोप लगाने वाली शाहजहांपुर की लॉ छात्रा ने मीडिया से अपनी आपबीती शेयर की है। पीड़िता ने बताया, स्वामी चिन्मयानंद का सुबह 6 बजे मसाज और दोपहार ढाई बजे सेक्स का टाइमिंग होता है। चिन्मयानंद के बंदूकधारी गार्ड जबरन मुझे उस दौरान उसके प्राइवेट कमरे में धकेल देते थे। जहां चिन्मयानंद मेरा यौन शोषण करता था।' पीड़िता का कहना है कि चाहे उस वक्त वह कॉलेज में क्लास भी कर रही होती थी तो उसको जबरन उठा कर लाया जाता था। 

द प्रिंट में छपी एक खबर के मुताबिक, पीड़िता ने कई बार सोचा कि वह इससे बचने का तरीका निकाले। उसने कई बार अपने पीरियड्स और यूरिन इंफेक्शन का भी बहाना बनाया लेकिन उसकी हर कोशिश नाकाम हो गई। पीड़िता का कहना है कि अगर एक बार बार चिन्मयानंद के प्राइवेट रूम में चलेगें तो आपके पास बचने का कोई रास्ता नहीं होगा। पीड़िता ने कहा है कि चिन्मयानंद जानवरों की तरह सेक्स करते थे। पीड़िता ने कहा कि अगर वह इसका विरोध करती थी तो चिन्मयानंद उसकी पिटाई करता था। 

द प्रिंट को दिए इंटरव्यू में पीड़िता ने कहा है, ''चिन्मयानंद का सुबह 6 बजे न्यूड मसाज और ढाई बजे सेक्स का वक्त तय था। मुझे उस वक्त जबरन बंदूक की नोक पर लाया जाता था।'' 

22 वर्षीय पीड़िता ने बताया, 'चिन्मयानंद ने कई बार उसके साथ सेक्स के दौरान मारपीट भी की है। पीड़िता का कहना है, चिन्मयानंद जब भी आश्रम आते थे, मैं डर जाती थी। मैं सहमी-सहमी लगती थी। उनके बंदूकधारी गार्ड हॉस्टल से जबरन उठाकर ले जाते थे और चिन्मयानंद के प्राइवेट रूम में पटक देते थे। जिसके बाद जो मेरे साथ जो होता था, वह हैवानियत से भरा होता था।' 

पीड़िता ने यह भी कहा, ''पिछले साल अक्टूबर 2018 में पहली बार चिन्मयानंद ने उसे अपने कमरे में बुलाया था। कमरे में चिन्मयानंद ने उसे नहाने का वीडियो दिखाकर रेप किया।'' पीड़िता ने कहा कि चिन्मयानंद ने उसके बाथरूम में कैमरा लगाया हुआ था, जहां से नहाने का वीडियो रिकॉर्ड किया गया था। 

 यौन उत्पीड़न मामले में स्वामी चिन्मयानंद को विशेष जांच दल की एक टीम ने 20 सितंबर की सुबह उनके आवास से गिरफ्तार कर अदालत में पेश किया जहां से उन्हें 14 दिन की न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया।  स्वामी शुकदेवानंद विधि महाविद्यालय में पढ़ने वाली एलएलएम की छात्रा ने 24 अगस्त 2019 को एक वीडियो वायरल कर स्वामी चिन्मयानंद पर शारीरिक शोषण और कई लड़कियों की जिंदगी बर्बाद करने का आरोप लगाया। वीडियो वायरल होने के बाद छात्रा लापता हो गई थी। मामले पर सुप्रीम कोर्ट ने स्वत संज्ञान लिया। जिसके बाद लापता पीड़िता 30 अगस्त को अपने दोस्त के राजस्थान में मिली। सुप्रीम कोर्ट के निर्देश पर पीड़िता को कोर्ट के समक्ष पेश किया गया। सुप्रीम कोर्ट के निर्देश पर एसआईटी ने मामले की जांच शुरू की।

Web Title: shahjahanpur law student horror story with Chinmayanand says always have forced sex to me

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे