Shahjahanpur: 50 साल के मुमताज हसन खान ने 14 वर्षीय लड़के को बहला फुसला कर घर के अंदर किया यौन शोषण?, पीड़ित के चाचा आ गए तो आरोपी भागा

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: February 24, 2025 13:44 IST2025-02-24T13:44:09+5:302025-02-24T13:44:43+5:30

Shahjahanpur: हिंदू जागरण मंच के नेता पीड़ित लड़के को साथ लेकर कोतवाली पहुंचे और घटना का कड़ा विरोध दर्ज कराया।

Shahjahanpur 50 year old Mumtaz Hasan Khan seduced 14 year old boy oral sex inside house When victim's uncle came accused ran away up police | Shahjahanpur: 50 साल के मुमताज हसन खान ने 14 वर्षीय लड़के को बहला फुसला कर घर के अंदर किया यौन शोषण?, पीड़ित के चाचा आ गए तो आरोपी भागा

सांकेतिक फोटो

Highlights पीड़ित के चाचा आ गए तो आरोपी भाग गया।कड़ा विरोध जताया तब रविवार रात में पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज की है।कोतवाली पुलिस अक्सर ऐसे मामलों में रिपोर्ट दर्ज नहीं करती है।

Shahjahanpur:उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर जिले में एक अधेड़ व्यक्ति द्वारा दूसरे समुदाय के एक नाबालिग लड़के का यौन शोषण करने के कथित मामले में पुलिस ने एक हिंदूवादी संगठन के विरोध में मामला दर्ज कर आरोपी को सोमवार को गिरफ्तार कर लिया है। अपर पुलिस अधीक्षक (नगर) संजय कुमार सागर ने दर्ज रिपोर्ट के हवाले से बताया कि कोतवाली क्षेत्र में रहने वाले मुमताज हसन खान (50) नामक व्यक्ति 14 वर्षीय एक लड़के को बहला फुसला कर उसी के घर के अंदर ले गया और उसके मुख मैथुन किया। इसी बीच पीड़ित के चाचा आ गए तो आरोपी भाग गया।

मामला संज्ञान में आने पर हिंदू जागरण मंच के नेता पीड़ित लड़के को साथ लेकर कोतवाली पहुंचे और घटना का कड़ा विरोध दर्ज कराया। हिंदू जागरण मंच के जिलाध्यक्ष राजेश अवस्थी ने कहा कि पीड़ित के परिजनों ने उन्हें बताया कि पुलिस उनकी रिपोर्ट दर्ज नहीं कर रही है इसके बाद उन्होंने इस संबंध में अधिकारियों को अवगत कराया और कड़ा विरोध जताया तब रविवार रात में पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज की है।

अवस्थी ने आरोप लगाया कि कोतवाली पुलिस अक्सर ऐसे मामलों में रिपोर्ट दर्ज नहीं करती है। पुलिस ने आरोपी के विरुद्ध भारतीय न्याय संहिता की धारा 96 (किसी बच्चे को अवैध संभोग या शोषण के लिए प्रेरित करना या मजबूर करना) एवं लैंगिक अपराधों से बालकों का संरक्षण कानून की सुसंगत धारा में मामला दर्ज कर आरोपी को आज गिरफ्तार कर लिया है।

उप्र : बुजुर्ग महिला को बेटे ने पीट-पीटकर मार डाला

त्तर प्रदेश के शाहजहांपुर जिले के पुवायां क्षेत्र में एक व्यक्ति ने पोती को पिटाई से बचाने की कोशिश कर रही अपनी 75 वर्षीय मां की कथित तौर पर डंडे से पीट-पीटकर हत्या कर दी। पुलिस ने इसकी जानकारी दी। अपर पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) मनोज कुमार अवस्थी ने बताया कि पुवायां थाना क्षेत्र के सतवा बुजुर्ग गांव निवासी सत्येंद्र रविवार की रात किसी बात को लेकर अपनी नाबालिग बेटी की पिटाई कर रहा था। अवस्थी ने बताया कि पोती की चीख सुनकर उसकी दादी मिडांना देवी (75) उसे बचाने आईं, इस पर आरोपी ने उन्हें भी डंडे से पीटा।

जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई। उन्होंने बताया कि स्थानीय पुलिस ने आरोपी को हिरासत में लेकर कार्यवाही शुरू कर दी है। ग्रामीणों के अनुसार सत्येंद्र शराब पीने का आदी है। पुलिस ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।

Web Title: Shahjahanpur 50 year old Mumtaz Hasan Khan seduced 14 year old boy oral sex inside house When victim's uncle came accused ran away up police

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे