Shahjahanpur: पति-बच्चों के साथ घर में बरामदे में सो रही थी 32 वर्षीय दलित महिला ?, दीवार फांदकर घर में घुसा आरोपी नीरज ठाकुर, राइफल दिखाकर दुष्कर्म

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: December 28, 2024 16:40 IST2024-12-28T16:39:08+5:302024-12-28T16:40:07+5:30

Shahjahanpur: अपर पुलिस अधीक्षक (नगर) संजय कुमार ने शनिवार को बताया की थाना कांट क्षेत्र में एक गांव में रहने वाली 32 वर्षीय महिला अपने पति व बच्चों के साथ घर में बरामदे में सो रही थी तभी आरोपी नीरज ठाकुर दीवार फांदकर घर में घुस आया।

Shahjahanpur 32 year old Dalit woman sleeping husband children Accused Neeraj Thakur enter house climbing wall rape showing rifle | Shahjahanpur: पति-बच्चों के साथ घर में बरामदे में सो रही थी 32 वर्षीय दलित महिला ?, दीवार फांदकर घर में घुसा आरोपी नीरज ठाकुर, राइफल दिखाकर दुष्कर्म

सांकेतिक फोटो

Highlightsराइफल दिखाकर रसोई में ले गया और फिर दुष्कर्म किया।राइफल, पैंट, जैकेट और मोबाइल भी वहीं छोड़कर भाग गया।घटना के बाद से आरोपी फरार है, जिसकी तलाश की जा रही है।

Shahjahanpur: शाहजहांपुर जिले के कांट थाना इलाके में एक व्यक्ति ने कथित तौर पर राइफल दिखाकर दलित महिला से दुष्कर्म किया। पुलिस ने शनिवार को यह जानकारी दी। पुलिस के अनुसार घटना के दौरान जब महिला चीखी तो आरोपी अपनी राइफल और कपड़े छोड़कर भाग गया। अपर पुलिस अधीक्षक (नगर) संजय कुमार ने शनिवार को बताया की थाना कांट क्षेत्र में एक गांव में रहने वाली 32 वर्षीय महिला अपने पति व बच्चों के साथ घर में बरामदे में सो रही थी तभी आरोपी नीरज ठाकुर दीवार फांदकर घर में घुस आया।

एएसपी ने बताया कि आरोपी महिला को उठाने के बाद राइफल दिखाकर रसोई में ले गया और फिर दुष्कर्म किया, महिला की चीख सुनकर परिवार वाले जाग गए तो आरोपी अपनी राइफल, पैंट, जैकेट और मोबाइल भी वहीं छोड़कर भाग गया।

पुलिस ने मामले में दुष्कर्म, घर में घुसने समेत भारतीय न्याय सहिंता की धाराओं तथा अनुसूचित जाति जनजाति अधिनियम के तहत आरोपी नीरज ठाकुर के विरुद्ध शुक्रवार रात में मामला दर्ज कर लिया है। अधिकारी ने बताया कि घटना के बाद से आरोपी फरार है, जिसकी तलाश की जा रही है।

Web Title: Shahjahanpur 32 year old Dalit woman sleeping husband children Accused Neeraj Thakur enter house climbing wall rape showing rifle

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे