बांदा जिले में शहर कोतवाली क्षेत्र के मवई गांव के पास बांदा-कानपुर राजमार्ग में बृहस्पतिवार को तड़के तेज रफ्तार से जा रहे एक ट्रक से कुचल कर सात गायों की मौत हो गयी और चार गायें घायल हो गईं।
प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया ‘‘बृहस्पतिवार को तड़के चार से पांच बजे के बीच तेज रफ्तार से जा रहे एक ट्रक से कुचल कर, सड़क पर बैठी सात गायों की मौत हो गयी और चार गायें घायल हो गईं। खेतों में बारिश का पानी भर जाने के कारण गायें सड़क पर बैठी थीं।’’
ग्रामीणों ने बताया कि गति अवरोधक बनाये जाने की मांग को लेकर सड़क पर आंशिक रूप से जाम लगाया गया है। सदर पुलिस क्षेत्राधिकारी (सीओ) राघवेन्द्र सिंह ने बताया ‘‘ट्रक से कुचल कर मरी गायों के शव सड़क से हटवा दिए गए और लोगों को समझाबुझा कर जाम खुलवा दिया गया है।'