ट्रक से कुचल कर सात गायों की मौत, चार घायल हो गईं

By भाषा | Updated: July 11, 2019 14:49 IST2019-07-11T12:50:42+5:302019-07-11T14:49:30+5:30

प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया ‘‘बृहस्पतिवार को तड़के चार से पांच बजे के बीच तेज रफ्तार से जा रहे एक ट्रक से कुचल कर, सड़क पर बैठी सात गायों की मौत हो गयी और चार गायें घायल हो गईं। खेतों में बारिश का पानी भर जाने के कारण गायें सड़क पर बैठी थीं।’’

Seven cows die, four injured after crushing truck | ट्रक से कुचल कर सात गायों की मौत, चार घायल हो गईं

ट्रक से कुचल कर सात गायों की मौत हो गयी और चार गायें घायल हो गईं।

Highlightsग्रामीणों ने बताया कि गति अवरोधक बनाये जाने की मांग को लेकर सड़क पर आंशिक रूप से जाम लगाया गया है।सदर पुलिस क्षेत्राधिकारी (सीओ) राघवेन्द्र सिंह ने बताया ‘‘ट्रक से कुचल कर मरी गायों के शव सड़क से हटवा दिए गए और लोगों को समझाबुझा कर जाम खुलवा दिया गया है।' 

बांदा जिले में शहर कोतवाली क्षेत्र के मवई गांव के पास बांदा-कानपुर राजमार्ग में बृहस्पतिवार को तड़के तेज रफ्तार से जा रहे एक ट्रक से कुचल कर सात गायों की मौत हो गयी और चार गायें घायल हो गईं।

प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया ‘‘बृहस्पतिवार को तड़के चार से पांच बजे के बीच तेज रफ्तार से जा रहे एक ट्रक से कुचल कर, सड़क पर बैठी सात गायों की मौत हो गयी और चार गायें घायल हो गईं। खेतों में बारिश का पानी भर जाने के कारण गायें सड़क पर बैठी थीं।’’

ग्रामीणों ने बताया कि गति अवरोधक बनाये जाने की मांग को लेकर सड़क पर आंशिक रूप से जाम लगाया गया है। सदर पुलिस क्षेत्राधिकारी (सीओ) राघवेन्द्र सिंह ने बताया ‘‘ट्रक से कुचल कर मरी गायों के शव सड़क से हटवा दिए गए और लोगों को समझाबुझा कर जाम खुलवा दिया गया है।' 

English summary :
In Banda district, seven cows died and four cows were injured in a truck accident going on fast in the Banda-Kanpur highway near Mawai village in Kotwali area.


Web Title: Seven cows die, four injured after crushing truck

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे