मुंबई पुलिस ने वेंचर कैपिटलिस्ट और सीडफंड के प्रबंध भागीदार महेश मूर्थी को गिरफ्तार किया है। महेश मूर्थी को शारीरिक उत्पीड़न (सेक्सुएल हैरेसमेंट) के आरोप में गिरफ्तार किया गया । खबर के मुताबिक दिल्ली की रहने वाली एक महिला के साथ सोशल मीडिया के जरिए परेशान के आरोप में उन्हें पुलिस ने गिरफ्तार किया। वह पीड़ित महिला तो किस वाली स्माइल के साथ अश्लील कमेंट भेजा करता था।
वहीं, गिरफ्तारी के थोड़े समय बाद ही उनको जमानत पर छोड़ दिया गया। इस बात की जानकारी महेश ने ट्वीट करके खुदी । उन्होंने लिखा कि माननीय कोर्ट ने कुछ समय पहले इस मामले में मुझे अग्रिम जमानत दी थी। मुझे बताया गया है कि यह प्रक्रियागत तकनीकी गिरफ्तारी थी और मुझे पहले ही ज़मानत पर रिहा कर दिया गया है।
पुलिस की मानें तो दिल्ली की रहने वाली पीड़िता ने बीते साल 2017 में महिला आयोग इस बारे में की शिकायत भेजी थी, जिसके बाद एनसीडब्ल्यू के निर्देश पर 30 दिसंबर, 2017 को मूर्थी के खिलाफ मामला दर्ज किया गया था। जिसके बाद आज (9 फरवरी) को आरोपी को गिरफ्तार किया गया था। पुलिस ने धारा 354 (डी), 509 और आईटी एक्ट के तहत मूर्थी को गिरफ्तार किया गया था ।
वहीं, एनसीडब्ल्यू ने महाराष्ट्र के पुलिस महानिदेशक को आपत्तिजनक, अपमानजनक और यौन टिप्पणी के आरोप में शिकायतकर्ता और कई अन्य महिलाओं के खिलाफ सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर मूर्थी द्वारा किए जा रहे अश्लील संकेतों के बारे में लिखा था। मूर्थी ने अपनी कुछ सोशल मीडिया पोस्ट्स के लिए माफी मांगी थी। हांलाकि जब उन पर ये आरोप लगाए गए थे तब मूर्ति ने इन सभी आरोपों को पूरी तरह झूठ बताकर खारिज कर दिया था, और कहा था कि यह मेरा अपमान करने का एक सुनियोजित तरीका है, मैं इसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई करूंगा।