Saran: पति को छोड़ गैर मर्द के साथ रंगरेलियां मना रही कई महिला सिपाही?, यूट्यूबर के साथ पकड़ा, एसपी ने किया निलंबित

By एस पी सिन्हा | Updated: January 31, 2025 16:38 IST2025-01-31T16:37:39+5:302025-01-31T16:38:37+5:30

Saran: ओ०डी० ड्यूटी में प्रतिनियुक्त पुलिस पदाधिकारी पु०अ०नि० प्रमोद कुमार सिंह के द्वारा थानाध्यक्ष, दिघवारा को सूचना दिया गया कि बैरक के तरफ से काफी शोरगुल की आवाज आ रही है। 

Saran women constables fun other men leaving husband Caught YouTuber SP suspended Many women constables other men leaving their husbands | Saran: पति को छोड़ गैर मर्द के साथ रंगरेलियां मना रही कई महिला सिपाही?, यूट्यूबर के साथ पकड़ा, एसपी ने किया निलंबित

सांकेतिक फोटो

Highlightsथाना प्रभारी ने जिले के एसपी को पत्र लिखकर मामले की जानकारी दी है।दिघवारा थाना प्रभारी ने बताया कि आरोपियों के विरुद्ध विधि सम्मत कार्रवाई की जाएगी। अचानक हल्ला किया गया कि महिला बैरक में कोई चोर घुस गया है।

Saran: बिहार में इन दिनों महिला सिपाहियों के प्रेम प्रसंग के मामले लगातार सामने आना चर्चा का विषय बना हुआ है। कई महिला सिपाहियों के द्वारा पति को छोड़कर किसी अन्य पुरुष के संपर्क में आने की खबरें तो आम हो गई हैं। इसी कड़ी में ताजा मामला सारण जिले से सामने आया है, जहां दिघवारा थाना परिसर में स्थित सरकारी क्वार्टर से एक महिला सिपाही का एक यूट्यूबर के साथ रंगरेलियां मनाते हुए पकड़ा गया है। इस घटना के बाद के बाद थाना परिसर में हड़कंप मच गया। इसके बाद थाना प्रभारी ने जिले के एसपी को पत्र लिखकर मामले की जानकारी दी है।

 

इस संबंध में दिघवारा थाना प्रभारी ने बताया कि आरोपियों के विरुद्ध विधि सम्मत कार्रवाई की जाएगी। अब इसको लेकर सारण एसपी के तरफ से भी पत्र जारी किया गया है। इस पत्र में उन्होंने लिखा है कि थानाध्यक्ष, दिघवारा थाना डी०आर० नं०-96/25, दिनांक-29.01.2025 द्वारा सूचित किया गया है कि आज दिनांक-29.01.2025 को समय करीब 03:00 बजे सुबह में थाना में प्रतिनियुक्ति महिला सिपाहियों के द्वारा अचानक हल्ला किया गया कि महिला बैरक में कोई चोर घुस गया है।

तत्पश्चात ओ०डी० ड्यूटी में प्रतिनियुक्त पुलिस पदाधिकारी पु०अ०नि० प्रमोद कुमार सिंह के द्वारा थानाध्यक्ष, दिघवारा को सूचना दिया गया कि बैरक के तरफ से काफी शोरगुल की आवाज आ रही है। थानाध्यक्ष, दिघवारा थाना द्वारा महिला सिपाहियों के उपस्थिति में सभी कमरा का तलाशी लेना शुरू किया गया तो तलाशी के क्रम में महिला सिपाही/953 नूतन कुमारी के कमरा का दरवाजा अन्दर से बंद पाया गया।

तत्पश्चात महिला सिपाहियों के द्वारा तलाशी का वीडियो बनाते हुए दरवाजा खोलने का आदेश दिया लेकिन काफी देर के बाद महिला सिपाही नूतन कुमारी के द्वारा दरवाजा खोला गया तो देखा कि एक अज्ञात व्यक्ति को नूतन कुमारी के बेड पर एक कंबल ओढ़ कर सोया हुआ है। उक्त अज्ञात व्यक्ति के बारे में नूतन कुमारी से पूछताछ किया गया तो इनके द्वारा कुछ भी जवाब नहीं दिया गया।

तब थानाध्यक्ष, दिघवारा द्वारा अज्ञात व्यक्ति के ओढ़े हुए कंबल को हटाने के बाद देखा गया कि वह अज्ञात व्यक्ति अर्धनग्न अवस्था में है। अज्ञात व्यक्ति का नाम पता पूछने पर वह अपना नाम अश्विनी कुमार, पिता-स्व० इन्द्रमोहन सिंह, ग्राम मलखाना, थाना-दिघवारा, जिला-सारण बताया गया, जिस संबंध में थाना सनहा दर्ज करते हुए आवश्यक पूछताछ हेतु दिघवारा थाना सिरिस्ता में लाया गया।

पुलिस अनुशासनिक विभाग है, फिर भी महिला सिपाही नूतन कुमारी द्वारा बाहरी व्यक्ति को थाना स्थित सरकारी महिला बैरक में आश्रय देकर अनैतिक कार्य करना, जो प्रशासनिक एवं गोपनीयता के दृष्टिकोण उचित नहीं है। यह कृत इनके मनमानेपन, स्वेच्छाचारिता के साथ-साथ पुलिस की छवि को धूमिल करने वाली है, जो इनके कर्तव्य के प्रति घोर लापरवाही, मनमानेपन एवं अनुशासनहीनता को परिलक्षित करता है। अतएव थानाध्यक्ष, दिघवारा थाना द्वारा समर्पित जांच प्रतिवेदन के आधार पर महिला सिपाही नूतन कुमारी को तत्काल प्रभाव से सामान्य जीवन यापन भत्ता पर निलंबित किया जाता है।

निलंबन अवधि में इनका मुख्यालय पुलिस केंद्र, सारण रहेगा। साथ ही आदेश दिया जाता है कि जिलादेश के प्रति प्राप्त होने के 7 दिनों के अन्दर विभागीय कार्यवाही के विरुद्ध अपना स्पष्टीकरण अद्योहस्ताक्षरी के कार्यालय में समर्पित करना सुनिश्चित करेंगी। लेखा प्रभारी, तदनुसार अग्रतर कार्रवाई करेंगे।

Web Title: Saran women constables fun other men leaving husband Caught YouTuber SP suspended Many women constables other men leaving their husbands

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे