पेट, गर्दन, मुंह और सीने में 15 बार चाकू से गोदा, रेप के बाद महिला को मारा, शव से कुछ दूर पडे़ थे कपड़े, बकरी के लिए चारा लाने गई थी
By एस पी सिन्हा | Updated: August 16, 2021 18:40 IST2021-08-16T18:38:20+5:302021-08-16T18:40:16+5:30
बिहार के सारण जिले के बनियापुर थाना इलाके के पिरौटा का मामला है. मृतका गांव के ही तहीद हुसैन की पत्नी तैमूल निशा बताई जाती है.

पुलिस का कहना है कि हत्या के पीछे का कारण पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही पता चल पायेगा.
पटनाः बिहार के सारण जिले के बनियापुर थाना इलाके के पिरौटा में एक दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई है. इसमें एक महिला के साथ दुष्कर्म के बाद उसकी हत्या कर दिया गया.
मृतका गांव के ही तहीद हुसैन की पत्नी तैमूल निशा बताई जाती है. अपराधियों ने उस महिला के साथ दुष्कर्म करने के बाद करीब 15 बार चाकू गोदकर उसकी हत्या कर दी. हत्या की घटना के बाद परिजन और गांववाले आरोपियों को जल्द पकड़ने की मांग कर रहे हैं. घटना को लेकर बताया जा रहा है कि महिला दिन में बकरी के लिए चारा लेने पास के ही एक बगीचे में गई थी.
शाम तक नहीं लौटने पर परिजनों ने तलाश शुरू कर दी. खोजबीन के दौरान जब कुछ लोग बगीचे की ओर गए तो वे सन्न रह गए. बगीचे में खून से लथपथ महिला की लाश पड़ी हुई थी. मृतका के चेहरे व सीने में गंभीर जख्म का निशान था. अपराधियों ने उसके पेट, गर्दन, मुंह और सीने समेत 15 से ज्यादा जगह पर चाकू मारा था. वह निर्वस्त्र औंधे मुंह पड़ी हुई थी.
इस घटना के बाद से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई. तैमूल निशा का शव मिलने के बाद तत्काल परिजनों ने इसकी जानकारी पुलिस को दी. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर छानबीन शुरू की तो पहली नजर में मामला सामूहिक दुष्कर्म के बाद हत्या का नजर आया. आशंका जताई जा रही है कि तैमूल निशा को अकेला पाकर कुछ लोगों ने उसके साथ दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया.
राज छिपाने के लिए उसकी हत्या कर दी. तैमूल निशा की उम्र तकरीबन 32 साल थी. पुलिस ने महिला के शव को अपने कब्जे में लेते हुए उसे पोस्टमार्टम के लिए भेजा, लेकिन लोगों ने इसका विरोध किया. इसके बाद किसी तरह आक्रोशित लोगों को शांत करवाया गया. पुलिस का कहना है कि हत्या के पीछे का कारण पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही पता चल पायेगा. पुलिस जांच में जुटी है.