कार के पानी भरे गड्ढे में पलट जाने से चार युवकों की मौत, ड्राइवर गंभीर रूप से घायल, जा रहे थे बारात

By एस पी सिन्हा | Updated: November 22, 2021 20:40 IST2021-11-22T20:39:51+5:302021-11-22T20:40:52+5:30

बिहार में सारण जिले के बनियापुर थानाक्षेत्र में करही गांव का मामला है. दुर्घटना में हताहत हुए लोग कार बनियापुर थाना अंतर्गत सिहोरियां गांव से एक शादी समारोह में शरीक होने एकमा थाना अंतर्गत खानपुर गांव जा रहे थे.

Saran Four youths died car overturned water-filled driver seriously injured barat bihar case | कार के पानी भरे गड्ढे में पलट जाने से चार युवकों की मौत, ड्राइवर गंभीर रूप से घायल, जा रहे थे बारात

घायल ड्राइवर को लोगों ने सदर अस्पताल में भर्ती करवाया.

Highlights जख्मी अमन कुमार सिंह को एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है.अंतिम संस्कार के लिए मृतकों के परिजनों को सौंप दिये गये हैं.बनियापुर थाने के अध्यक्ष किशोरी चौधरी ने सोमवार को बताया.

पटनाः बिहार के सारण जिले के बनियापुर थाना क्षेत्र में घटी एक दर्दनाक सड़क दुर्घटना में चार बारातियों की मौत हो गई. जबकि ड्राइवर की हालत नाजुक है. घटना उस वक्त घटी जब घुमावदार रास्ते पर अचानक मोड़ आ जाने की वजह से कार अनियंत्रित हो गई होगी और पानी में जा गिरी.

 

पानी से भरे गड्ढे में कार पलटने से चार दोस्तों की दम घुटने से मौत हो गई. सभी मृतक जिले के बनियापुर स्थित दुबे टोला के रहने वाले थे और बारात वहीं से गई थी. प्राप्त जानकारी के अनुसार रविवार देर रात इस कार में सवार चार लोग और ड्राइवर बनियापुर से एक दोस्त की बारात जा रहे थे. बारात एकमा स्थित खानपुर गांव में जा रही थी. इसी दौरान किसी वजह से उनकी कार पानी भरे गड्ढे में कार पलट गई.

अंधेरे की वजह से किसी को इसकी भनक नही लगी और चारों युवक कार के अंदर ही फंस गए. कार के डूब जाने के वजह से दम घुटने से तडप-तडपकर चार दोस्तों की मौत हो गई. जबकि ड्राइवर कराहता हुआ जैसे तैसे गाड़ी बाहर निकला. जिसके बाद घटना की जानकारी अन्य लोगों को मिली. वहीं, घटना की जानकारी मिलने पर इलाके में कोहराम मच गया और आसपास के लोग मौके पर जुट गये.

घायल ड्राइवर को लोगों ने सदर अस्पताल में भर्ती करवाया. उसी ने अंधेरे में डूबे हुए कार की ओर इशारा कर जानकारी दी थी. इसके बाद लोग कार के पास गये, तो पता चला कि उसमें चार और युवक बंद हैं. आनन फानन में लोगों ने किसी तरह से कार को पानी से बाहर निकाला. लेकिन, तबतक चारों की मौत हो चुकी थी.

बनियापुर के थाना प्रभारी ने बताया कि स्वीफ्ट कार में सवार होकर सभी बारात जा रहे थे. मरने वालों में बनियापुर के सिहोरिया निवासी 19 वर्षीय सुमंत ओझा, 23 वर्षीय अंकित कुमार सिंह, 21 वर्षीय धूमन ओझा, 19 वर्षीय पंकज कुमार शामिल हैं. कार में ड्राइवर समेत पांच लोग सवार थे.

Web Title: Saran Four youths died car overturned water-filled driver seriously injured barat bihar case

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे