सारणः जाति विशेष के खिलाफ अभद्र भाषा का इस्तेमाल, पांच युवकों को सिर पर जूते लिए गांव में घुमाया और 11 महीने के लिए गांव से किया बाहर
By एस पी सिन्हा | Updated: June 2, 2022 21:14 IST2022-06-02T21:14:03+5:302022-06-02T21:14:49+5:30
बिहार में सारण जिले के गरखा थाना क्षेत्र के मिठेपुर पंचायत का मामला है. मिठेपुर पंचायत में एक जाति विशेष का वर्चस्व है.

मिठेपुर पंचायत से एक अजीबो-गरीब मामला सामने आया है,
पटनाः बिहार में सारण जिले के गरखा थाना क्षेत्र के मिठेपुर पंचायत से एक अजीबो-गरीब मामला सामने आया है, जहां ग्राम पंचायत ने एक जाति विशेष के खिलाफ अभद्र भाषा का इस्तेमाल करने के आरोप में 5 युवकों को 11 महीने के लिए गांव से बाहर कर दिया है.
यही नही युवकों को दोषी पाए जाने पर पंचायत सदस्यों ने सिर पर जूते लिए गांव में घुमाया और गांव से 11 माह तक तड़ीपार (बाहर) रहने का आदेश भी दिया. प्राप्त जानकारी के अनुसार मिठेपुर पंचायत में एक जाति विशेष का वर्चस्व है और पंचायत सदस्य भी इसी से ताल्लुक रखते हैं. कुछ दिन पहले फेसबुक पर लाइव आने के बाद युवकों पर जाति सूचक गाली देने का आरोप लगा है.
इस संबंध में गरखा थाने के थाना प्रभारी आरएस रावत ने कहा कि हमने युवकों के परिवारों के बयान दर्ज करने के लिए गांव में पुलिस भेजी है. सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे एक वीडियो के आधार पर प्राथमिकी भी दर्ज की है. फिलहाल जांच चल रही है.