सारणः जाति विशेष के खिलाफ अभद्र भाषा का इस्तेमाल, पांच युवकों को सिर पर जूते लिए गांव में घुमाया और 11 महीने के लिए गांव से किया बाहर  

By एस पी सिन्हा | Updated: June 2, 2022 21:14 IST2022-06-02T21:14:03+5:302022-06-02T21:14:49+5:30

बिहार में सारण जिले के गरखा थाना क्षेत्र के मिठेपुर पंचायत का मामला है. मिठेपुर पंचायत में एक जाति विशेष का वर्चस्व है.

Saran abusive language caste five youths walk village shoes their heads out village 11 months bihar patna police case | सारणः जाति विशेष के खिलाफ अभद्र भाषा का इस्तेमाल, पांच युवकों को सिर पर जूते लिए गांव में घुमाया और 11 महीने के लिए गांव से किया बाहर  

मिठेपुर पंचायत से एक अजीबो-गरीब मामला सामने आया है,

Highlightsफेसबुक पर लाइव आने के बाद युवकों पर जाति सूचक गाली देने का आरोप लगा है.गरखा थाने के थाना प्रभारी आरएस रावत ने कहा कि हमने युवकों के परिवारों के बयान दर्ज करने के लिए गांव में पुलिस भेजी है. सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे एक वीडियो के आधार पर प्राथमिकी भी दर्ज की है. फिलहाल जांच चल रही है.

पटनाः बिहार में सारण जिले के गरखा थाना क्षेत्र के मिठेपुर पंचायत से एक अजीबो-गरीब मामला सामने आया है, जहां ग्राम पंचायत ने एक जाति विशेष के खिलाफ अभद्र भाषा का इस्तेमाल करने के आरोप में 5 युवकों को 11 महीने के लिए गांव से बाहर कर दिया है.

यही नही युवकों को दोषी पाए जाने पर पंचायत सदस्यों ने सिर पर जूते लिए गांव में घुमाया और गांव से 11 माह तक तड़ीपार (बाहर) रहने का आदेश भी दिया. प्राप्त जानकारी के अनुसार मिठेपुर पंचायत में एक जाति विशेष का वर्चस्व है और पंचायत सदस्य भी इसी से ताल्लुक रखते हैं. कुछ दिन पहले फेसबुक पर लाइव आने के बाद युवकों पर जाति सूचक गाली देने का आरोप लगा है.

इस संबंध में गरखा थाने के थाना प्रभारी आरएस रावत ने कहा कि हमने युवकों के परिवारों के बयान दर्ज करने के लिए गांव में पुलिस भेजी है. सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे एक वीडियो के आधार पर प्राथमिकी भी दर्ज की है. फिलहाल जांच चल रही है.

Web Title: Saran abusive language caste five youths walk village shoes their heads out village 11 months bihar patna police case

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे