सारणः बीच सड़क पर 6 बदमाश ने महिला की इज्जत लूटने का प्रयास किया, डंडे से पीटते रहे...

By एस पी सिन्हा | Updated: October 6, 2021 17:59 IST2021-10-06T17:58:37+5:302021-10-06T17:59:26+5:30

बिहार के सारण जिले का मामला है. बदमाश बेखौफ होकर महिला के साथ दुर्व्यवहार करते दिख रहे हैं. महिला को डंडे से पीटते दिख रहे हैं.

Saran 6 miscreants tried rob woman's private part honor middle road kept beating stick bihar patna | सारणः बीच सड़क पर 6 बदमाश ने महिला की इज्जत लूटने का प्रयास किया, डंडे से पीटते रहे...

पुलिस जु्टी हुई है और आरोपियों को जल्द गिरफ्तार कर लिया जायेगा.

Highlightsपांच से छह की संख्या में बदमाश अश्लील व्यवहार कर रहे हैं.यह वीडियो बीते 27 सितंबर (सोमवार) का है.प्रशासन ने कार्रवाई करते हुए तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.

पटनाः बिहार के सारण जिले से महिला के साथ बदमाशों के द्वारा सरेआम बीच सड़क पर छेड़छाड़ और अश्लील हरकत किये जाने का मामला सामने आया है. यही नहीं बदमाशों के द्वारा इसका वीडियो बनाकर वायरल भी कर दिया गया.

वायरल किये गये वीडियो में बीच सड़क पर 6 बदमाश एक महिला को बेआबरू करते दिख रहे हैं. कोई बदमाश महिला का कपड़ा उतार रहा है तो कोई महिला के प्राइवेट पार्ट के साथ अश्लील हरकत करते हुए उसकी लज्जा को भंग करने का प्रयास करते दिख रहा है. रुह कंपा देने वाले इस वीडियो में महिला चीखती-चिल्लाती नजर आ रही है.

जबकि बदमाश बेखौफ होकर महिला के साथ दुर्व्यवहार करते दिख रहे हैं. महिला को डंडे से पीटते दिख रहे हैं. वीडियो में साफ दिख रहा है कि महिला लगातार चिल्ला रही है और उसके साथ पांच से छह की संख्या में बदमाश अश्लील व्यवहार कर रहे हैं. महिला खुद को उन दरिदों से बचाने का असफल प्रयास करती हुई दिख रही है.

वह चीखती-चिल्लाती बेबस होकर रहम की भीख मांग रही है, लेकिन बदमाशों ने उसके साथ जो कुकर्म किया, वह वीडियो में साफ-साफ दिख रहा है. वीडियो में महिला एक बाइक पर बैठी दिख रही है. बाइक पर उसके साथ एक शख्स भी दिख रहा है, जो उजले रंग का शर्ट पहना है. उसके कंधे पर एक गमछा भी है. यह वीडियो कब का है. इसकी जानकारी नहीं मिल पार रही है. लेकिन यह सोशल मीडिया पर बडी तेजी से वायरल हो रहा है. हालांकि यह दावा किया जा रहा है कि यह वीडियो बीते 27 सितंबर (सोमवार) का है.

कुछ लोगों का कहना है कि वीडियो वायरल होने के बाद सारण जिला प्रशासन ने कार्रवाई करते हुए तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. अन्य की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है. हालांकि इसकी कोई पुष्टी नही कर रहा है. वैसे सारण के एसपी संतोष कुमार ने कहा कि इस वायरल वीडियो की जांच में पुलिस जु्टी हुई है और आरोपियों को जल्द गिरफ्तार कर लिया जायेगा.

Web Title: Saran 6 miscreants tried rob woman's private part honor middle road kept beating stick bihar patna

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे