लाइव न्यूज़ :

कोलकाता के स्‍वर्ण व्‍यवसायी से 20 लाख लूटे, पुलिस की वर्दी और गाड़ी से आए थे अपराधी, ऐसे दिया अंजाम

By एस पी सिन्हा | Updated: November 29, 2021 20:19 IST

बिहार के सारण जिले के गड़खा थाना क्षेत्र के फुर्सतपुर धर्म कांटा के पास का मामला है. अपराधियों ने ओवरटेक कर स्वर्ण व्यवसायी की कार को रोक लिया.

Open in App
ठळक मुद्दे20 लाख रुपये नकद, उनका मोबाइल एवं गाड़ी की चाबी ले ली.लुटेरों ने बड़ी आसानी से व्‍यवसायी के रुपये ले लिए और चलते बने.चार बदमाश फुर्सतपुर गांव के पास एनएच पर बोलेरो खड़ी कर खडे़ थे.

पटनाः बिहार के सारण जिले के गड़खा थाना क्षेत्र के फुर्सतपुर धर्म कांटा के पास रविवार की रात हुई एक नाटकीय घटनाक्रम के तहत कोलकाता के सर्राफा व्‍यवसायी से 20 लाख रुपए लूट लिया गया.

हैरानी की बात यह है कि लूटने वाले पुलिस की वर्दी में थे और उनके साथ बकायदा पुलिस जीप भी थी. लुटेरे बोलेरो जीप से आए थे. उनकी जीप पर पुलिस का लोगो और सायरन भी लगा था. स्‍थानीय पुलिस का कहना है कि लूटने वाले लोग पुलिस की वर्दी पहनकर आए अपराधी थे.

प्राप्त जानकारी के अनुसार कोलकाता के स्वर्ण व्यवसाई निपन दास छपरा में कई दुकानों में दिए गए आभूषण के बाबत पैसे की वसूली कर अपनी कार से कोलकाता लौट रहे थे. जहां रात में लौटने में उन्हें काफी विलंब हो गई. इसी दौरान फुर्सतपुर धर्म कांटा के समीप अपराधियों ने ओवरटेक कर स्वर्ण व्यवसायी की कार को रोक लिया और हथियार के बल पर 20 लाख रुपए लूट की वारदात को अंजाम दिया.

आशंका है कि अपराधियों द्वारा व्यवसायियों का पहले से ही पीछा किया जा रहा था. इसके बाद मौका मिलते ही बदमाशों ने घटना को अंजाम दे दिया है. सूचना मिलने पर स्थानीय पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है. जहां मोबाइल सर्विलांस के आधार पर भी पुलिस घटना की तहकीकात कर रही है. लुटेरे पुलिस की वर्दी में थे. उन्‍होंने गाड़ू चेकिंग के नाम पर सर्राफा की गाड़ी रोकी थी.

इसके साथ ही व्‍यवसायी का मोबाइल फोन भी ले लिया. लुटेरों ने बड़ी आसानी से व्‍यवसायी के रुपये ले लिए और चलते बने. घटना के बाद काफी देर तक व्‍यवसायी को समझ ही नहीं आया कि उनके साथ लूट हो गई है. बाद में जब इसका एहसास हुआ तो उन्‍होंने पुलिस को सूचना दी. पीड़ित व्‍यवसायी ने बताया कि पुलिस की ड्रेस में चार बदमाश फुर्सतपुर गांव के पास एनएच पर बोलेरो खड़ी कर खडे़ थे.

बोलेरो पर पुलिस का लोगों था एवं सायरन भी लगा हुआ था. जैसे ही व्यवसायी की कार वहां कुछ आगे बढ़ी कि पुलिस के वेश में बदमाशों ने ओवरटेक कर गाड़ी को चेक करने के लिए रोक लिया. इसके बाद वाहन को चेक करने के बहाने उसमें से 20 लाख रुपये नगद, उनका मोबाइल एवं गाड़ी की चाबी ले ली.

व्यवसायी द्वारा इसका विरोध किए जाने पर बदमाशों ने पुलिसिया रौब दिखाते हुए पिस्टल का भय भी दिखाया. इस दौरान वहां पर कुछ अन्य बदमाश सादे लिबास में भी खडे थे. वहीं, घटना की जानकारी मिलते ही सदर एसडीपीओ सहित स्थानीय थाना की पुलिस व अन्य पुलिस अधिकारी घटनास्थल पर पहुंचे और मामले की छानबीन शुरू कर दिए.

अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए आसपास में नाकेबंदी की गई, लेकिन वे फरार होने में सफल रहे. पुलिस ने संभावना जताई है कि इसमें किसी लाइनर की भी प्रमुख भूमिका हो सकती है, जिसकी तलाश की जा रही है. इस संबंध में एसपी संतोष कुमार ने बताया कि पुलिस के वेश में बदमाशों ने घटना को अंजाम दिया है. आसपास के इलाके में सघन छापेमारी की जा रही है. बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

टॅग्स :क्राइम न्यूज हिंदीबिहारपटना
Open in App

संबंधित खबरें

क्राइम अलर्टBallia crime news: शादी का झांसा देकर 2 साल से बार-बार बनाए शारीरिक संबंध, दिनेश पासवान ने प्रेमिका से कहा- मुझे शादी नहीं करनी

क्राइम अलर्टखाना नहीं बनाई हो, पत्नी निशा शर्मा ने किया मना तो पति संजय ने साड़ी से गला घोंटकर हत्या की और शव को झाड़ियों में फेंका, सबूत छिपाने के लिए साड़ी जलाया

क्राइम अलर्ट60 दिन पहले दोस्ती, 14 वर्षीय किशोरी को बाइक से स्कूल छोड़ने की पेशकश, 18 वर्षीय शख्स सुनसान जगह लेकर जाकर किया रेप

क्राइम अलर्टसुपौलः मौलवी और शादीशुदा महिला को आपत्तिजनक हालत पकड़ा, भीड़ ने पेड़ से बांधकर की पिटाई 

भारत50-100 ग्राम पी लेता है या पत्नी के लिए शराब लेकर जाने वाले को पकड़ना सरासर गलत?, केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी ने कहा-धंधेबाज पर कार्रवाई करो, मजदूर को मत सताओ

क्राइम अलर्ट अधिक खबरें

क्राइम अलर्टGoa Club Fire: नाइट क्लब के मालिक लूथरा ब्रदर्स के खिलाफ ब्लू कॉर्नर नोटिस जारी, अग्निकांड के बाद थाइलैंड भागे आरोपी

क्राइम अलर्टAndhra Pradesh: नाबालिग लड़की के साथ दुष्कर्म, हॉस्टल छोड़ने के बहाने ऑटो रिक्शा चालक ने बनाया शिकार

क्राइम अलर्टजांच घेरे में 719 सरकारी कर्मचारी, फर्जी दिव्यांगता प्रमाण पत्र का प्रयोग कर नौकरी?, सतारा में 78, पुणे में 46 और लातूर में 26 कर्मचारियों के खिलाफ शिकायतें दर्ज, जानें आगे क्या?

क्राइम अलर्टनाबालिग से बलात्कार, मदरसा शिक्षक नासिर मजीद अरेस्ट, अपराध को अंजाम देने के बाद छिपा था आरोपी

क्राइम अलर्टPilibhit: महिला कांस्टेबल के साथ देवर ने किया रेप, पति ने सैनिटाइजर पीने के लिए किया मजबूर