Sambhal Road Accident Video: सुबह 6 बजे मौत बनकर आई पिकअप वैन?, सड़क के किनारे बैठे 9 को रौंदा, लीलाधर, धारामल, ओमपाल और पूरन सिंह की मौत, देखें वीडियो

By सतीश कुमार सिंह | Updated: September 16, 2024 11:35 IST2024-09-16T11:33:58+5:302024-09-16T11:35:16+5:30

Sambhal Road Accident Video: उत्तर प्रदेश में संभल जिले के रजपुरा थाना क्षेत्र में सोमवार सुबह सड़क के किनारे बैठे लोगों को एक पिकअप वैन ने कुचल दिया जिसके कारण चार लोगों की मौत हो गई और पांच अन्य लोग घायल हो गए।

Sambhal Road Accident Video 4 Crushed Death 5 injured Speeding Pickup Moradabad-Bulandshahr Road 9 sitting roadside Liladhar, Dharamal, Ompal Puran Singh died | Sambhal Road Accident Video: सुबह 6 बजे मौत बनकर आई पिकअप वैन?, सड़क के किनारे बैठे 9 को रौंदा, लीलाधर, धारामल, ओमपाल और पूरन सिंह की मौत, देखें वीडियो

photo-ani

Highlightsउत्तर प्रदेश के संभल की ओर जा रही तेज रफ्तार पिकअप ने ग्रामीणों को कुचल दिया।मृतकों के शव फिलहाल राजपुरा के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में रखे गए हैं। ग्रामीणों का दावा है कि पिकअप चालक ने गलत साइड जाकर गाड़ी में टक्कर मार दी।

Sambhal Road Accident Video: उत्तर प्रदेश में संभल जिले के रजपुरा थाना क्षेत्र में सोमवार सुबह बड़ा हादसा हो गया। मुरादाबाद-बुलंदशहर मार्ग पर सड़क किनारे बैठे 9 लोगों को तेज रफ्तार पिकअप वैन ने कुचल दिया। 4 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई और 5 अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। राजपुरा सीएचसी से जिला अस्पताल रेफर किया गया है। लीलाधर (60), धारामल (40), ओमपाल (32) और पूरनसिंह (45) की मौके पर ही मौत हो गई। घटना सुबह करीब 6:00 बजे की है, जब उत्तर प्रदेश के संभल की ओर जा रही तेज रफ्तार पिकअप ने ग्रामीणों को कुचल दिया।

ग्रामीणों का दावा है कि पिकअप चालक ने गलत साइड जाकर गाड़ी में टक्कर मार दी। मृतकों की पहचान ओमपाल पुत्र प्रेमपाल, पूरन सिंह पुत्र सुखराम, धरमल पुत्र अमर सिंह और लीलाधर पुत्र यादराम के रूप में हुई है। घायल की पहचान पन्नालाल और उनके छह महीने के बेटे अवधेश, भयसिंह के बेटे जमुना सिंह और उनके छोटे भाई गंगा प्रसाद, अतर सिंह के बेटे ओमप्रकाश के रूप में की गई है।

मृतकों के शव फिलहाल राजपुरा के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में रखे गए हैं। पुलिस ने यह जानकारी दी। पुलिस ने वाहन चालक को हिरासत में ले लिया है। पुलिस अधीक्षक कृष्ण कुमार विश्नोई ने बताया कि सुबह करीब छह बजे थाना रजपुरा क्षेत्र में भोपतपुर ग्राम के कुछ लोग सड़क किनारे बैठे थे तभी गवा की तरफ से आ रही पिकअप वैन ने उन्हें टक्कर मार दी।

उन्होंने बताया कि घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रजपुरा ले जाया गया जहां से उन्हें अलीगढ़ मेडिकल कॉलेज रिफर कर दिया गया। अधिकारी ने बताया कि वाहन चालक को हिरासत में ले लिया गया है और पुलिस मामले की जांच कर रही हैं।

Web Title: Sambhal Road Accident Video 4 Crushed Death 5 injured Speeding Pickup Moradabad-Bulandshahr Road 9 sitting roadside Liladhar, Dharamal, Ompal Puran Singh died

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे