जेल में बंद 3 कैदियों ने पहले दो सिपाहियों की हत्या की फिर कैदी वैन लेकर हुये फरार, फिल्मी तरीके से किया हमला

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: July 18, 2019 12:27 IST2019-07-18T12:27:11+5:302019-07-18T12:27:11+5:30

तीनो फरार बंदी मुरादाबाद के 2014 के चर्चित इंजीनियर अपहरण और हत्याकांड के आरोपी थे। 20 जुलाई को इस मामले में कोर्ट फैसला सुनाने वाली थी। 

Sambhal prisoner escaped after murdering 2 up police | जेल में बंद 3 कैदियों ने पहले दो सिपाहियों की हत्या की फिर कैदी वैन लेकर हुये फरार, फिल्मी तरीके से किया हमला

जेल में बंद 3 कैदियों ने पहले दो सिपाहियों की हत्या की फिर कैदी वैन लेकर हुये फरार, फिल्मी तरीके से किया हमला

Highlightsपुलिस अधीक्षक यमुना प्रसाद ने क्राइम ब्रांच के साथ फरार कैदियों को खोजना शुरू कर दिया है। रामपुर, मुरादाबाद, बदायूं और अमरोहा की पुलिस को भी एलर्ट किया गया है। 

संभल के चंदौसी कोर्ट में पेश होने के बाद मुरादाबाद जेल लौटते समय बनियाठेर थाना इलाके में तीन कैदियों ने मिलकर दो सिपाही की हत्या कर दी। हत्या करने के बाद आरोपी  कैदी वैन को लेकर फरार हो गये हैं। इस घटना के बाद इलाके को हाई अलर्ट पर रखा गया है। मारे गये सिपाही  मूल रूप से बिजनौर के रहने वाले हैं। दोनों संभल पुलिस लाइंस में तैनात थे। घटना बुधवार (17 जुलाई) के दोपहर की है। 

कोर्ट में पेशी के बाद कैदी में वैन में लौटते हुये सबसे पहले  बंदियों ने सिपाहियों की आंख में मिर्ची पाऊडर झोंका। उसके बाद उनके रायफल उनसे छीन कर उन्हें गोली मार दी। जिससे मौके पर ही उनकी मौत हो गई। तीनों कैदियों ने वैन की ग्रिल टेढ़ी करके एक सिपाही की रायफल लेकर फरार हो गए। तीनो फरार बंदी मुरादाबाद के 2014 के चर्चित इंजीनियर अपहरण और हत्याकांड के आरोपी थे। 20 जुलाई को इस मामले में कोर्ट फैसला सुनाने वाली थी। 

पुलिस अधीक्षक यमुना प्रसाद ने क्राइम ब्रांच के साथ फरार कैदियों को खोजना शुरू कर दिया है। रामपुर, मुरादाबाद, बदायूं और अमरोहा की पुलिस को भी एलर्ट किया गया है। 

Web Title: Sambhal prisoner escaped after murdering 2 up police

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे