Samastipur Railway Station: चाय बेचने वाला मोहम्मद लाल ने 22 वर्षीय युवती से किया रेप, वह अकेली थी और प्लेटफॉर्म संख्या 4 पर उतरी...तो

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: September 4, 2024 06:02 IST2024-09-04T06:02:15+5:302024-09-04T06:02:53+5:30

Samastipur Railway Station: समस्तीपुर के पुलिस उपाधीक्षक (रेलवे) रौशन कुमार गुप्ता ने बताया, ‘‘प्रारंभिक जांच के मुताबिक मधुबनी जिले की रहने वाली पीड़िता अपने घर से निकली थी।

Samastipur Railway Station Tea seller Mohammad Lal rape 22 year old girl she was alone and got down platform number 4 then | Samastipur Railway Station: चाय बेचने वाला मोहम्मद लाल ने 22 वर्षीय युवती से किया रेप, वह अकेली थी और प्लेटफॉर्म संख्या 4 पर उतरी...तो

Samastipur Railway Station: चाय बेचने वाला मोहम्मद लाल ने 22 वर्षीय युवती से किया रेप, वह अकेली थी और प्लेटफॉर्म संख्या 4 पर उतरी...तो

Highlightsआरोपी जो एक चाय विक्रेता है, ने उससे संपर्क किया।मतभेद के कारण घर से निकल गई थी।महिला के साथ बलात्कार किया।

Samastipur Railway Station:बिहार के समस्तीपुर रेलवे स्टेशन पर एक चाय विक्रेता द्वारा 22 वर्षीय युवती से कथित तौर पर दुष्कर्म करने का मामला प्रकाश में आया है। एक पुलिस अधिकारी ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि समस्तीपुर की राजकीय रेलवे पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है, जिसकी पहचान इसी जिले के सातनपुर गांव निवासी मोहम्मद लाल के रूप में हुई है। पुलिस के अनुसार, घटना सोमवार तड़के की है। समस्तीपुर के पुलिस उपाधीक्षक (रेलवे) रौशन कुमार गुप्ता ने बताया, ‘‘प्रारंभिक जांच के मुताबिक मधुबनी जिले की रहने वाली पीड़िता अपने घर से निकली थी और समस्तीपुर के लिए एक ट्रेन में सवार हुई थी... वह अकेली थी... और जब वह प्लेटफॉर्म संख्या 4 पर उतरी... तो आरोपी जो एक चाय विक्रेता है, ने उससे संपर्क किया।’’

उन्होंने कहा कि जांच में पता चला है कि पीड़िता अपने परिवार के सदस्यों के साथ कुछ मतभेद के कारण घर से निकल गई थी। गुप्ता ने कहा, ‘‘जब चाय विक्रेता को लगा कि पीड़िता अकेली और परेशान है, तो उसने उसकी मदद करने की पेशकश की और अंत में उसने महिला के साथ बलात्कार किया।

इसकी सूचना पीड़िता ने रेलवे पुलिस को दी...जिसके बाद आरोपी को तुरंत पकड़ लिया गया।’’ उन्होंने कहा कि प्राथमिक की दर्ज कर इस मामले में आगे की जांच की जा रही है। पीड़िता को मेडिकल जांच के लिए भेजा गया है। पीड़िता के परिवार के सदस्यों को सूचित कर दिया गया है।

Web Title: Samastipur Railway Station Tea seller Mohammad Lal rape 22 year old girl she was alone and got down platform number 4 then

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे