व्यवसायी ने पत्नी, बेटे, दो बेटी और मां पर धारदार हथियार से वार किया, ट्रेन के आगे कूदकर दी जान

By एस पी सिन्हा | Updated: September 21, 2022 19:54 IST2022-09-21T19:53:15+5:302022-09-21T19:54:01+5:30

बिहार में समस्तीपुर जिले के विद्यापतिनगर थाना क्षेत्र के साहिट गांव का मामला है। गंभीर रूप से घायल कारोबारी की पत्नी की मौके पर ही मौत हो गई।

Samastipur Businessman injured wife, son, two daughters and mother sharp weapons wife death died by jump train | व्यवसायी ने पत्नी, बेटे, दो बेटी और मां पर धारदार हथियार से वार किया, ट्रेन के आगे कूदकर दी जान

घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने मृतक महिला के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है।

Highlightsवारदात को अंजाम देने के बाद कारोबारी मौके से फरार हो गया।बछवाड़ा में चलती ट्रेन के आगे कूदकर खुदकुशी कर ली।मृत पेट्रोल पंप संचालक की पहचान राजेश प्रकाश के रूप में हुई है।

पटनाः बिहार में समस्तीपुर जिले के विद्यापतिनगर थाना क्षेत्र के साहिट गांव में पेट्रोल पंप व्यवसायी ने अपनी पत्नी, बेटे, दो बेटी और मां पर धारदार हथियार से वार कर बुरी तरह से घायल कर दिया। जिससे गंभीर रूप से घायल कारोबारी की पत्नी की मौके पर ही मौत हो गई।

 

वारदात को अंजाम देने के बाद कारोबारी मौके से फरार हो गया और बछवाड़ा में चलती ट्रेन के आगे कुदकर खुदकुशी कर ली। मृत पेट्रोल पंप संचालक की पहचान राजेश प्रकाश, 45 वर्ष के रूप में हुई है और पत्नी का नाम अनामिका देवी था। वहीं, घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने मृतक महिला के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है।

जबकि सभी घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया है, जहां सभी की हालत नाजुक बनी हुई है। बताया जाता है कि राजेश प्रकाश ने बुधवार सुबह धारदार हथियार से पत्नी पर हमला करने लगा। पत्नी को मारते देख उसकी मां बीच बचाव करने आई तो उस पर भी हमला कर दिया। यह देखकर उसका बेटा और बेटी रोने लगे और मां को बचाने लगे तो सनकी ने बच्चों को भी मारकर घायल कर दिया।

घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर लोगों की भारी भीड़ जमा हो गई। जिसके बाद राजेश प्रकाश मौके से फरार हो गया और ट्रेन से कटकर अपनी जान दे दी। फिलहाल पुलिस हत्या और आत्महत्या के कारणों को खंगालने में जुटी है। पुलिस ने युवक के घर से पत्नी का शव बरामद कर लिया है। युवक पेट्रोल पंप का संचालक था।

वह साहिट गांव के राजेश्वरी प्रसाद सिंह के पुत्र था। युवक की पत्नी की अनामिका देवी (42) घर संभालती थी। युवक की जख्मी मां कुमुद सिंह, पुत्र राजवीर कुमार व पुत्री नंदनी बताई गई। विद्यापति नगर थानाध्यक्ष प्रसुनजय कुमार ने घटना की पुष्टि करने के साथ बताया कि मामले की छानबीन की जा रही है।

Web Title: Samastipur Businessman injured wife, son, two daughters and mother sharp weapons wife death died by jump train

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे