Salman Khan Gets Fresh Threat: 50000000 रुपये की रंगदारी दो?, सलमान खान के खिलाफ धमकी भरा संदेश, यातायात पुलिस ने कहा

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: October 18, 2024 11:20 IST2024-10-18T11:20:00+5:302024-10-18T11:20:48+5:30

Salman Khan Gets Fresh Threat: पुलिस ने भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) के तहत धमकी और जबरन वसूली का मामला दर्ज किया है।

Salman Khan Gets Fresh Threat Pay ₹50000000 End Enmity With Bishnoi former Maharashtra minister Baba Siddique murdered gang members | Salman Khan Gets Fresh Threat: 50000000 रुपये की रंगदारी दो?, सलमान खान के खिलाफ धमकी भरा संदेश, यातायात पुलिस ने कहा

file photo

Highlightsबृहस्पतिवार दोपहर व्हाट्सऐप हेल्पलाइन पर एक धमकी भरा संदेश मिला। लॉरेंस बिश्नोई गिरोह से भी जान से मारने के संबंध में धमकियां मिली थीं।

Salman Khan Gets Fresh Threat: मुंबई यातायात पुलिस को फिल्म अभिनेता सलमान खान के खिलाफ धमकी भरा संदेश मिला है जिसमें अभिनेता से पांच करोड़ रुपये की रंगदारी की मांग की गई है। अधिकारियों ने शुक्रवार को यह जानकारी दी। वर्ली पुलिस ने भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) के तहत धमकी और जबरन वसूली का मामला दर्ज किया है।

अधिकारियों ने बताया कि शहर के यातायात नियंत्रण कक्ष को बृहस्पतिवार दोपहर व्हाट्सऐप हेल्पलाइन पर एक धमकी भरा संदेश मिला। उन्होंने बताया कि संदेश भेजने वाले ने अभिनेता को धमकी दी और उनसे पांच करोड़ रुपये की मांग की। उन्होंने बताया कि मामले की जांच की जा रही है। मशहूर अभिनेता को इससे पहले लॉरेंस बिश्नोई गिरोह से भी जान से मारने के संबंध में धमकियां मिली थीं।

उन्होंने कहा कि बिश्नोई गिरोह के सदस्यों ने अप्रैल में अभिनेता के बांद्रा स्थित आवास के बाहर गोलीबारी भी की थी। इस बीच, नवी मुंबई पुलिस ने बृहस्पतिवार को बिश्नोई गिरोह द्वारा जून में खान की हत्या की साजिश का पर्दाफाश किया और उसके एक ‘शूटर’ को गिरफ्तार कर लिया, जिसकी पहचान हरियाणा के पानीपत निवासी सुखबीर सिंह के रूप में हुई है।

Web Title: Salman Khan Gets Fresh Threat Pay ₹50000000 End Enmity With Bishnoi former Maharashtra minister Baba Siddique murdered gang members

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे