सहरसाः सनकी पति ने पत्नी सहित तीन बच्चों पर किया असिड अटैक, फरार, जानिए क्यों उठाया ऐसा कदम

By एस पी सिन्हा | Updated: October 21, 2021 17:50 IST2021-10-21T17:49:46+5:302021-10-21T17:50:48+5:30

बिहार में सहरसा जिले के सदर थाना क्षेत्र के शारदा नगर बटराहा मुहल्ला का मामला है. एसिड गिरते ही पत्नी जलन से कहराने लगी.

Saharsa husband acid attack three children including wife absconding dispute bihar patna police | सहरसाः सनकी पति ने पत्नी सहित तीन बच्चों पर किया असिड अटैक, फरार, जानिए क्यों उठाया ऐसा कदम

पुलिस ने महिला का बयान दर्ज कर लिया है. पुलिस आगे की कार्रवाई में जुट गई है.

Highlights घर में सभी की आवाज सुनने के बाद आस-पास के लोगों की भीड़ जुट गई.पत्नी ममता देवी से कल रात किसी बात को लेकर बहस हो गई.सभी गंभीर रूप से घायल हो गये.

पटनाः बिहार में सहरसा जिले के सदर थाना क्षेत्र के शारदा नगर बटराहा मुहल्ला निवासी रवि पोद्दार गुस्से में आकर अपनी पत्नी और तीन बच्चों पर तेजाब डाल दिया और फरार हो गया.

जिससे पत्नी सहित तीन बच्चे जख्मी हो गए. घटना के बाद सभी को सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है. घटना बुधवार की देर रात करीब 12 बजे की है. घटना का कारण पारिवारिक कलह बताया जाता है. फिलहाल पुलिस पति की तलाश कर रही है. बताया जा रहा है कि. पति रवि पोद्दार की उसकी पत्नी ममता देवी से कल रात किसी बात को लेकर बहस हो गई.

दोनों के बीच बहस इतनी ज्यादा हो गई कि पत्नी के साथ पति मारपीट करने लगा. वहीं, जब पत्नी ने अपने पति का विरोध किया तब पति ने एसिड से अटैक कर दिया. आरोपी पति ने पत्नी समेत घर में सो रहे तीनों बच्चों पर भी एसिड फेंक दिया. एसिड गिरते ही पत्नी जलन से कहराने लगी. घर में सभी की आवाज सुनने के बाद आस-पास के लोगों की भीड़ जुट गई.

इस घटना के बाद मौके पर हड़कंप जैसा माहौल हो गया है. इस घटना में पत्नी ममता देवी (30 वर्ष), पुत्री रिचा कुमारी (12 वर्ष), पुत्र निशांत (8 वर्ष), अंशु (6 वर्ष) जख्मी हैं. पत्नी की गंभीर स्थिति बताई जाती है. जिसे पीएमसीएच रेफर कर दिया गया है. कहा यह जा रहा है कि पति और पत्‍नी में रोज की तरह मामूली विवाद हो रहा था.

इसी दौरान पति काफी उग्र हो गया. घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने सबसे पहले घायलों को सदर अस्पताल में भर्ती कराया.  सदर थाने के एएसआई धनबिहारी मिश्रा ने बताया कि बुधवार की रात पति-पत्नी के बीच विवाद हुआ था. इस दौरान रवि पोद्दार ने पत्नी और तीन बच्चों पर एसिड से हमला कर दिया. जिससे सभी गंभीर रूप से घायल हो गये.

जिससे सभी गंभीर रूप से घायल हो गये. वही घटना को अंजाम देने के बाद पति रवि पोद्दार मौके से फरार हो गया है. जिसकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस लगातार प्रयास कर रही है. फिलहाल सभी घायलों का इलाज सदर अस्पताल में चल रहा है. पुलिस ने महिला का बयान दर्ज कर लिया है. पुलिस आगे की कार्रवाई में जुट गई है.

Web Title: Saharsa husband acid attack three children including wife absconding dispute bihar patna police

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे