Saharanpur: मिठाई और कोल्ड ड्रिंक में नशीला पदार्थ मिलाकर 15 ने किया सामूहिक बलात्कार?, आरोपियों ने ससुराल में अश्लील वीडियो भेजा

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: November 20, 2024 15:23 IST2024-11-20T15:22:36+5:302024-11-20T15:23:29+5:30

Saharanpur: पीड़िता की तहरीर पर नौमान, फैजान, सुलेमान, खुशनिदा, सामिया, फरहान, सादिया सहित नौ लोगों के विरुद्ध नामजद और छह अज्ञात लोगों के खिलाफ आपराधिक षड्यंत्र और दुष्कर्म का मामला दर्ज किया गया है।

Saharanpur 15 people mixed intoxicants in sweets and cold drinks and committed gang rape? Accused sent obscene video to in-laws' house uttar pradesh police | Saharanpur: मिठाई और कोल्ड ड्रिंक में नशीला पदार्थ मिलाकर 15 ने किया सामूहिक बलात्कार?, आरोपियों ने ससुराल में अश्लील वीडियो भेजा

सांकेतिक फोटो

Highlightsपुलिस मामले की जांच कर रही है।मोहल्ले की सादिया ओर सामिया से दोस्ती थी।घर पर मौजूद उसकी बड़ी बहन ने भिजवाए हैं।

Saharanpur: सहारनपुर जिले के थाना देवबंद क्षेत्र में एक युवती को नशीला पदार्थ मिली मिठाई खिलाकर उससे सामूहिक बलात्कार करने और अश्लील वीडियो बनाने के आरोप में नौ नामजद और छह अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। पुलिस ने यह जानकारी देते हुए कहा कि उसने मामले की जांच शुरू कर दी है। पुलिस अधीक्षक (देहात) सागर जैन ने बताया कि देवबंद में एक मोहल्ले की निवासी पीड़िता (22 वर्ष) ने तहरीर देकर बताया कि उसकी बड़ी बहन की पठानपुरा मोहल्ले की सादिया ओर सामिया से दोस्ती थी।

उसने यह भी बताया कि दोनों बहनें उसकी बड़ी बहन को किसी काम से अपने साथ ले गई थीं। पीड़िता ने आरोप लगाया कि वह घर में अकेली थी तभी सादिया और सामिया का भाई फैजान उसके घर पहुंचा और उसे मिठाई तथा कोल्ड ड्रिंक देते हुए कहा कि इसे उनके घर पर मौजूद उसकी बड़ी बहन ने भिजवाए हैं।

पीड़िता का आरोप है कि फैजान के बार-बार कहने पर उसने कोल्ड ड्रिंक पीने के बाद मिठाई भी खा ली जिससे कुछ देर में ही वह बेहोश हो गई । पीड़िता का आरोप है कि इस दौरान फैजान ने अपने दोस्तो को बुलाकर उससे सामूहिक बलात्कार किया। पीड़िता का कहना है कि फैजान के घर वाले भी उसकी मदद कर रहे हैं और पुलिस से शिकायत करने पर जान से मारने की धमकी दी है।

पीड़िता ने आरोप लगाया कि उसका ओर उसके भाई का रिश्ता तय हो गया था, लेकिन आरोपियों ने दोनों के होने वाले ससुराल में यह अश्लील वीडियो भेज दी। इसके बाद दोनों का रिश्ता टूट गया। जैन ने बताया कि पीड़िता की तहरीर पर नौमान, फैजान, सुलेमान, खुशनिदा, सामिया, फरहान, सादिया सहित नौ लोगों के विरुद्ध नामजद और छह अज्ञात लोगों के खिलाफ आपराधिक षड्यंत्र और दुष्कर्म का मामला दर्ज किया गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

Web Title: Saharanpur 15 people mixed intoxicants in sweets and cold drinks and committed gang rape? Accused sent obscene video to in-laws' house uttar pradesh police

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे