Sagar Police: वंदना और बड़ी बेटी के शव रसोई में और छोटी बेटी का शव बेडरूम में मिला, नेपाल पैलेस इलाके में खून से लथपथ मिलीं लाश, जिला अस्पताल में काम करता है पति

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: July 31, 2024 16:05 IST2024-07-31T16:04:39+5:302024-07-31T16:05:53+5:30

Sagar Police: अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (एएसपी) संजीव उइके ने बताया कि वंदना अपने पति विशेष पटेल और अपनी दो बेटियों के साथ नेपाल पैलेस इलाके में रहती थी।

Sagar Police Mother Vandana daughter bodies found kitchen and younger daughter body bedroom blood soaked bodies Nepal Palace area husband works district hospital | Sagar Police: वंदना और बड़ी बेटी के शव रसोई में और छोटी बेटी का शव बेडरूम में मिला, नेपाल पैलेस इलाके में खून से लथपथ मिलीं लाश, जिला अस्पताल में काम करता है पति

सांकेतिक फोटो

Highlightsमृतकों की पहचान वंदना और बेटियों अवंतिका (आठ) और अंविका (तीन) के रूप में हुई है।वंदना का पति जिला अस्पताल में काम करता है।संबंध में प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है।

Sagar Police: मध्य प्रदेश के सागर में 32 वर्षीय एक महिला और उसकी दो नाबालिग बेटियां अपने घर पर मृत पाई गई हैं। पुलिस को उनकी हत्या कर दिये जाने का संदेह है। एक अधिकारी ने बताया कि मंगलवार रात सिविल लाइन थानाक्षेत्र के नेपाल पैलेस इलाके में यह महिला और उसकी बेटियां घर में खून से लथपथ मृत पायी गयीं। पुलिस के अनुसार मृतकों की पहचान वंदना और उनकी बेटियों-- अवंतिका (आठ) और अंविका (तीन) के रूप में हुई है। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (एएसपी) संजीव उइके ने बताया, ‘‘वंदना अपने पति विशेष पटेल और अपनी दो बेटियों के साथ नेपाल पैलेस इलाके में रहती थी।

मंगलवार रात वंदना और उनकी एक बेटी के शव रसोई में पड़े मिले, जबकि छोटी बेटी का शव बेडरूम में मिला।’’ उन्होंने कहा, ‘‘प्रथम दृष्टया यह हत्या का मामला है और इस संबंध में प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है।’’ उन्होंने कहा कि मामले की जांच के लिए करीब 10 टीम गठित की गई हैं। सूत्रों ने बताया कि वंदना का पति जिला अस्पताल में काम करता है।

Web Title: Sagar Police Mother Vandana daughter bodies found kitchen and younger daughter body bedroom blood soaked bodies Nepal Palace area husband works district hospital

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे