लाइव न्यूज़ :

रूपेश हत्याकांड: पुलिस के खुलासे पर यकीन करना परिवार के लिए मुश्किल, जांच पर उठने लगे हैं सवाल, जानें पूरा मामला

By एस पी सिन्हा | Updated: February 3, 2021 18:46 IST

बिहार के हाईप्रोफाइल रूपेश हत्‍याकांड के खुलासे पर उनके परिवार को यकीन नही हो रहा है। पुलिस जांच पर सवाल उठने लगे हैं। परिवार के लोग पुलिस पर कई गंभीर आरोप लगा रहे हैं।

Open in App
ठळक मुद्देपुलिस की अलग-अलग टीमें छापेमारी भी कर रही है। जबकि डीजीपी एसके सिंघल ने इस घटना को पार्किंग के ठेके से जोड़कर बता दिया था।इस तरह से अब पुलिस के जांच पर ही सवाल उठने लगे हैं कि अगर डीजीपी ने जो बयान दिया था, क्या वह भ्रम पैदा करने के लिए था?

पटना,3 फरवरीबिहार के हाईप्रोफाइल रूपेश हत्‍याकांड के खुलासे पर उनका परिवार यकीन नहीं कर पा रहा है। राजधानी पटना के चर्चित रूपेश हत्याकांड मामले में पटना पुलिस ने खुलासा करते हुए हत्या के पीछे रोडरेज का मामला बताया है। लेकिन अब रूपेश सिंह के परिवार ने इसपर सवाल खड़ा कर दिया है। उन्होंने कहा है कि ये बात पचने वाली नहीं है। पटना के एसएसपी उपेंद्र शर्मा ने बताया है कि रोडरेज के विवाद में इस हत्याकांड को अंजाम दिया गया है। लेकिन हैरानी की बात तो यह है कि जिस शख्स ने इस घटना को अंजाम दिया है, उसे जीवन में पहली बार गोली चलाई।

ऐसे में परिवार यह सुनकर हतप्रभ है कि रूपेश को रोडरेज की एक मामूली घटना के चलते इतनी बेरहमी से कत्‍ल कर डाला गया? रूपेश की पत्‍नी नीतू सिंह और भाई नंदेश्‍वर सिंह ने मीडियाकर्मियों से बात करते हुए कहा कि इतने बडे सामाजिक आदमी की हत्‍या के पीछे इतनी छोटी वजह होगी यह बात पचने वाली नहीं है। हालांकि पत्‍नी नीतू ने इस बात की पुष्टि की कि नवम्‍बर में रूपेश की गाडी का छोटा सा एक्‍सीडेंट हुआ था। 

गाड़ी पर हल्‍का सा डेंट लगा था। लेकिन रूपेश गाड़ी से उतरे तो वो भाग चुका था। उनकी किसी से हाथापाई या बहस नहीं हुई थी। उन्‍होंने घटना की जगह भी देखी थी। वह किसी को मारपीट नहीं सकते थे। कभी कोई बात नहीं छिपाते थे। उनके पेट में कोई बात नहीं पचती थी। छोटी सी छोटी बात भी बताते थे। नीतू सिंह ने कहा कि उन्‍हें यकीन नहीं हो रहा कि रूपेश सिंह को इतनी छोटी वजह से मारा गया। आरोपी ऋतुराज झूठ बोल रहा है। नीतू सिंह ने कहा इस मामले में किसी को बचाने की कोशिश हो रही है। उन्‍होंने कहा कि उन्‍हें न्‍याय चाहिए। उन्‍होंने आज तक अपने पति का किसी से झगडा नहीं सुना। उन्‍होंने कहा कि यह बात विश्‍वास करने योग्‍य नहीं है। परिवार में कोई इस पर भरोसा नहीं कर पा रहा है।

वहीं, रूपेश सिंह के भाई नंदेश्वर सिंह ने कहा कि "इतनी भयानक हत्या हुई है। रोड रेज की घटना, इतनी छोटी से बात सामने आ रही है, ये बात हमलोगों को नहीं पच रही है। इतनी मामूली सी बात को लेकर इतनी बडा हत्याकांड को कोई अंजाम दे दे? आये दिन रोड रेज की इतनी सारी घटनाएं हो रही हैं, लेकिन इतनी बडी घटना को कोई अंजाम तो नहीं दे रहा है। मामूली सी बात पर किसी की हत्या तो नहीं की जा रही है। अब आगे देखिये कि पटना पुलिस आगे पडताल कर के क्या निकालती है? रूपेश के भाई नंदेश्‍वर सिंह ने एक सवाल के जवाब में कहा कि पुलिस का खुलासा गलत है? यह मैं नहीं कह सकता हूं, लेकिन जो वजह बताई जा रही है कि उस पर भरोसा नहीं हो रहा। 

उन्‍होंने कहा कि यदि पुलिस के आला अधिकारियों ने आरोपी को पकड लिया है तो वे निश्चित ही सबूतों से अपनी बात को प्रमाणित करके हम सभी को संतुष्‍ट करेंगे। नंदेश्‍वर सिंह ने कहा कि उनके भाई रूपेश ने कभी ऐसी किसी रोडरेज की घटना का जिक्र उनसे नहीं किया। रूपेश किसी पर हाथ उठा सकते हैं। इस पर भी किसी को यकीन नहीं होगा। वह भी एक बाइक चोर से उनकी ऐसी झडप होगी कि उन्‍हें इस तरह बेरहमी से मार डाला जाएगा? यह बात पच नहीं रही है। फिर भी पुलिस ने किसी को गिरफ्तार किया है तो उसके पास सबूत भी होगा।

यहां उल्लेखनीय है कि पटना एसएसपी कार्यालय में प्रेस कांफ्रेंस के दौरान अपराधी ऋतू राज ने बताया कि वह अपने पास एक साल से हथियार रखता था। उसने जिंदगी में पहली बार गोली चलाई। जब उसने रुपेश के ऊपर अंधाधुंध गोलियां बरसाईं, तो उसने देखा भी नहीं की कितनी गोली उसके बन्दुक से चली। मीडियाकर्मियों के सवाल का जवाब देते हुए आरोपी ऋतू राज ने बताया कि उसके साथ 3 अन्य साथी भी थे, जो इस हत्याकांड में शामिल थे। लेकिन रुपेश के ऊपर उसी ने गोलियां बरसाईं। उसने ये भी बताया कि जो भी साथी उसके साथ रुपेश को मारने गए थे, उन्होंने फायरिंग की या नहीं उसने देखा भी नहीं।

यहां बता दें कि घटना के कुछ ही घंटे बाद मुख्यालय एडीजी जितेंद्र कुमार ने कहा था कि इस हत्याकांड को किसी प्रोफेशनल शूटर ने अंजाम दिया है। उन्होंने कहा था कि "रूपेश हत्याकांड का अनुसंधान चल रहा है। सभी एंगल पर जांच की जा रही है। अभी तक जो इनपुट मिले हैं, उससे लग रहा है कि पुलिस जल्द ही इस मामले का पर्दाफाश कर देगी। पुलिस की अब तक की जांच में यह भी स्प्ष्ट हो गया है कि रूपेश की हत्या सुपारी देकर प्रोफेशनल शूटर से कराई गई थी। ऐसे में एसटीएफ के साथ एसआइटी की टीम शूटरों की तलाश में लगातार इनपुट जुटा रही है। 

टॅग्स :बिहारक्राइमभारत
Open in App

संबंधित खबरें

कारोबारPetrol Diesel Price Today: संडे मॉर्निंग अपडेट हो गए ईंधन के नए दाम, फटाफट करें चेक

भारतजीवन रक्षक प्रणाली पर ‘इंडिया’ गठबंधन?, उमर अब्दुल्ला बोले-‘आईसीयू’ में जाने का खतरा, भाजपा की 24 घंटे चलने वाली चुनावी मशीन से मुकाबला करने में फेल

क्राइम अलर्टप्रेम करती हो तो चलो शादी कर ले, प्रस्ताव रखा तो किया इनकार, प्रेमी कृष्णा ने प्रेमिका सोनू को उड़ाया, बिहार के भोजपुर से अरेस्ट

भारतजमीनी कार्यकर्ताओं को सम्मानित, सीएम नीतीश कुमार ने सदस्यता अभियान की शुरुआत की

क्रिकेटवैभव सूर्यवंशी की टीम बिहार को हैदराबाद ने 7 विकेट से हराया, कप्तान सुयश प्रभुदेसाई ने खेली 28 गेंदों में 51 रन की पारी, जम्मू-कश्मीर को 7 विकेट से करारी शिकस्त

क्राइम अलर्ट अधिक खबरें

क्राइम अलर्ट4 महिला सहित 9 अरेस्ट, घर में सेक्स रैकेट, 24400 की नकदी, आपतिजनक सामग्री ओर तीन मोटर साइकिल बरामद

क्राइम अलर्ट20 साल की नर्सिंग छात्रा की गला रेतकर हत्या, पिता ने कहा-महेंद्रगढ़ के उपेंद्र कुमार ने बेटी का अपहरण कर किया दुष्कर्म और लाडो को मार डाला

क्राइम अलर्टNanded Honor Killing: प्रेम संबंध के चलते दलित युवक की हत्या के आरोप में 1 और आरोपी गिरफ्तार, पीड़ित परिवार को दी गई सुरक्षा

क्राइम अलर्टDelhi: जाफराबाद में सड़क पर झड़प, गोलीबारी के बाद 3 गिरफ्तार

क्राइम अलर्टThane News: शौहर के तलाक न देने पर बेगम ने रची साजिश, भाई संग मिलकर किया कत्ल; गिरफ्तार