केरल में RSS नेता की दिनदहाड़े हत्या, तीन मोटरसाइकिल से पहुँचे 6 हत्यारे, हत्या कर हुए फरार

By भाषा | Updated: April 16, 2022 19:39 IST2022-04-16T19:26:14+5:302022-04-16T19:39:28+5:30

केरल के पलक्कड़ जिला पुलिस के अनुसार हत्यारो की तलाश में इलाके की छानबीन जारी है। किसी अप्रिय घटना से निपटने के लिए केरल सशस्त्र पुलिस की तीन बटालियन पलक्कड़ के इस इलाके में तैनात की गयी है।

rss leader murdered in kerala palakkad allegedly islamist organization pfi might be behind it | केरल में RSS नेता की दिनदहाड़े हत्या, तीन मोटरसाइकिल से पहुँचे 6 हत्यारे, हत्या कर हुए फरार

आरएसएस के कार्यकर्ताओं की फाइल फोटो

Highlightsकेरल के पलक्कड़ जिले में 45 वर्षीय आरएसएस नेता की हत्या हो गई।तीन मोटरसाइकिल पर सवार छह लोगों ने श्रीनिवासन की दुकान पर जाकर उनकी हत्या की।पलक्कड़ में एक दिन पहले इस्लामी संगठन पीएफआई के एक कार्यकर्ता की हत्या हुई थी।

पलक्कड़: केरल के पलक्कड़ जिले में 24 घण्टे में दूसरी राजनीतिक हत्या हुई है। शनिवार को राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) के पदाधिकारी एसके श्रीनिवासन की छह लोगों ने हत्या कर दी।  45 वर्षीय श्रीनिवासन की मोटरबाइक गैराज पर छह लोग पहुँचे और गला दबाकर उनकी हत्या कर दी। आरएसएस नेता की हत्या के बाद स्थानीय दुकानदारों ने अपनी दुकान बन्द कर दी। 

स्थानीय टीवी चैलनों पर चलाए गए सीसीटीवी फुटेज में तीन मोटरसाइकिल से सवाल छह लोग श्रीनिवासन की दुकान पर पहुँचे और उनमं से तीन ने उनपर हमला किया। पुलिस आरोपियों की तलाश में इलाके की छानबीन कर रही है। 

शुक्रवार को इसी इलाके में इस्लामी संगठन पापुलर फ्रंट ऑफ इंडिया (PFI) के एक स्थानीय नेता की हत्या हुई थी।  

अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक (एडीजीपी) विजय सखारे 24 घंटे के भीतर हुई दो राजनीतिक हत्याओं की जांच के साथ समन्वय करने के लिए पलक्कड़ शहर पहुंचेंगे और वहां रहेंगे। एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने कहा, ‘‘केरल सशस्त्र पुलिस-1 (केएपी-1) की तीन कंपनियों को पलक्कड़ जाने का निर्देश दिया गया है।’’ सशस्त्र पुलिस बटालियन के लगभग 270 सदस्य सुरक्षा उपायों के तहत पलक्कड़ में डेरा डालेंगे।

इस बीच, पुलिस ने शनिवार को कथित तौर पर पिछले दिन सुबैर की हत्या के सिलसिले में आरएसएस के चार कार्यकर्ताओं को हिरासत में लिया। सुबैर (43) की जिले के एलाप्पल्ली में कथित तौर पर उस समय हत्या कर दी गई थी, जब वह शुक्रवार दोपहर एक मस्जिद में नमाज अदा कर घर लौट रहे थे। पीएफआई नेता का शव यहां के जिला अस्पताल में पोस्टमार्टम के बाद उसके परिजनों को सौंप दिया गया।

बड़ी संख्या में सोशल डेमोक्रेटिक पार्टी ऑफ इंडिया (एसडीपीआई) और पीएफआई कार्यकर्ताओं की मौजूदगी के साथ सुबैर के पार्थिव शरीर को अंतिम संस्कार के लिए उनके पैतृक स्थान ले जाया गया। पीएफआई ने शुक्रवार को आरोप लगाया था कि उसके नेता की हत्या के पीछे आरएसएस का हाथ है। पुलिस को आशंका है कि प्रतिशोध में आरएसएस नेता पर हमला किया गया।

Web Title: rss leader murdered in kerala palakkad allegedly islamist organization pfi might be behind it

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे