रोहतासः धर्मांतरण कराते दो युवतियां और तीन युवकों को लोगों ने दबोचा, पुलिस के हवाले

By एस पी सिन्हा | Updated: October 2, 2021 17:11 IST2021-10-02T17:10:15+5:302021-10-02T17:11:16+5:30

नगर थानाध्यक्ष कामाख्या नारायण सिंह ने बताया कि कि पूरे घटनाक्रम की जानकारी वरीय पदाधिकारियों को दे दी गई है. मामला काफी संवेदनशील है इसलिए बारीकी से जांच की जा रही है.

Rohtas People two girls and three youths converting handed over to police nepal bihar case | रोहतासः धर्मांतरण कराते दो युवतियां और तीन युवकों को लोगों ने दबोचा, पुलिस के हवाले

पांचों नेपाल के रहने वाले बताए जा रहे हैं.

Highlightsलोगों ने दो युवतियों के साथ 5 लोगों को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया है.लोगों ने पूछा तो कभी नेपाल तो कभी दार्जिलिंग का निवासी बताने लगे.नगर थाना में पुलिस पूछताछ कर रही है.

पटनाः बिहार में धर्मांतरण कराये जाने का मामलों में इजाफा होता जा रहा है. पहले गया जिले में बडे़ पैमाने पर धर्मांतरण कराये जाने का मामला सामने आया था, अभी यह मामला चल ही रहा था कि अब रोहतास जिले में भी धर्मांतरण कराये जाने का मामला सामने आया है.

यहां धर्म परिवर्तन कराने के आरोप में नगर थाना क्षेत्र लशकरीगंज मोहल्ले के लोगों ने दो युवतियों के साथ 5 लोगों को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया है. प्राप्त जानकारी के अनुसार दो युवतियां और तीन युवक इस इलाके में लोगों को भ्रमित कर धर्मांतरण करा रहे थे. ये पांचों नेपाल के रहने वाले बताए जा रहे हैं और खुद को धर्म प्रचारक बता रहे हैं. नगर थाना में पुलिस इनसे पूछताछ कर रही है.

वहीं, स्थानीय लोगों ने पुलिस को केस दर्ज कर कार्रवाई के लिए आवेदन भी दिया है. बताया जा रहा है ये सभी पांचों युवक- युक्तियां पहले खुद अपना धर्म परिवर्तन कर ईसाई धर्म अपना चुके हैं. ग्रामीणों ने पुलिस को बताया है कि मोहल्ले में लड़के-लड़कियां घूम रहे थे. स्थानीय लोगों ने पूछा तो कभी नेपाल तो कभी दार्जिलिंग का निवासी बताने लगे.

इस पर लोगों को शक होने लगा. बाद में इन्होंने कुछ किताबें दिखाई और उनकी पंक्तियां पढ़ कर लोगों को समझाने लगे. मोहल्ले की एक युवती सोनम ने बताया कि वे उससे दोस्ती करना चाह रहे थे. लोगों ने बताया कि पांचों एक धर्म विशेष के भगवान पर विश्वास करने के लिए कहा और बताया कि वे सब कुछ अच्छा कर देते हैं.

बताया जाता है कि इसकी जानकारी बजरंग दल और विश्व हिंदू परिषद के कार्यकर्ताओं को मिल गई. इसके बाद कार्यकर्ता वहां पहुंच गए और पुलिस को बुला लिया. फिर पांचों को पुलिस के हवाले कर दिया गया. पुलिस उन्हें नगर थाने पर ले गई और उनसे पूछताछ कर रही है. नगर थानाध्यक्ष कामाख्या नारायण सिंह ने बताया कि कि पूरे घटनाक्रम की जानकारी वरीय पदाधिकारियों को दे दी गई है. मामला काफी संवेदनशील है इसलिए बारीकी से जांच की जा रही है.

Web Title: Rohtas People two girls and three youths converting handed over to police nepal bihar case

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे