Robertsganj: ब्रह्मदेव इंटर कॉलेज शौचालय में कैमरा?, कॉलेज के बगल में अनिल मौर्या का मकान, नाबालिग बेटे ने दीवार से शौचालय की तरफ छोटा कैमरा...

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: November 17, 2024 18:03 IST2024-11-17T18:02:46+5:302024-11-17T18:03:35+5:30

सोनभद्र के अपर पुलिस अधीक्षक (एएसपी) कालू सिंह ने बताया कि शनिवार को पुलिस को सूचना मिली कि ग्राम धुरिया स्थित स्वतंत्रता संग्राम सेनानी ब्रह्मदेव इंटर कॉलेज के शौचालय (सिर्फ छात्राओं के प्रयोग) में कैमरा लगा हुआ मिला है जिसके बाद पुलिस ने छानबीन शुरू कर दी।

Robertsganj Camera in Brahmadev Inter College toilet Anil Maurya house next college minor son moved small camera wall towards toilet up police | Robertsganj: ब्रह्मदेव इंटर कॉलेज शौचालय में कैमरा?, कॉलेज के बगल में अनिल मौर्या का मकान, नाबालिग बेटे ने दीवार से शौचालय की तरफ छोटा कैमरा...

सांकेतिक फोटो

Highlightsकॉलेज के बगल में अनिल मौर्या का मकान है।कॉलेज के शौचालय की दीवार मौर्या के घर से सटी हुई है।कैमरे को देख लिया और स्‍कूल प्रशासन को जानकारी दी।

Robertsganj: सोनभद्र जिले के राबर्ट्सगंज थाना क्षेत्र के एक इंटर कॉलेज के शौचालय में एक नाबालिग द्वारा कथित तौर पर कैमरा लगाये जाने की शिकायत के बाद उसके पिता को हिरासत में लेकर पुलिस ने पूछताछ शुरू कर दी है। एक अधिकारी ने रविवार को यह जानकारी दी। सोनभद्र के अपर पुलिस अधीक्षक (एएसपी) कालू सिंह ने बताया कि शनिवार को पुलिस को सूचना मिली कि ग्राम धुरिया स्थित स्वतंत्रता संग्राम सेनानी ब्रह्मदेव इंटर कॉलेज के शौचालय (सिर्फ छात्राओं के प्रयोग) में कैमरा लगा हुआ मिला है जिसके बाद पुलिस ने छानबीन शुरू कर दी।

उन्होंने बताया कि कॉलेज के बगल में अनिल मौर्या का मकान है तथा कॉलेज के शौचालय की दीवार मौर्या के घर से सटी हुई है। उन्होंने कहा कि उसी का फायदा उठाकर अनिल मौर्या के नाबालिग बेटे ने अपने घर की दीवार से शौचालय की तरफ एक छोटा कैमरा लगा दिया। सिंह ने बताया कि शनिवार को छात्राओं ने कैमरे को देख लिया और स्‍कूल प्रशासन को इसकी जानकारी दी।

एएसपी ने बताया कि छात्राओं की तहरीर के आधार पर भारतीय न्याय संहिता की संबंधित धाराओं तथा यौन अपराधों से बच्चो का सरंक्षण अधिनियम की प्रासंगिक धाराओं में मामला दर्ज कर अनिल मौर्या को हिरासत में ले लिया गया है और पूछताछ की जा रही है l उन्होंने बताया कि इस बात की जांच की जा रही है कि कहीं इसमें कॉलेज का कोई कर्मचारी तो संलिप्त नहीं था। भाषा सं आनन्‍द नेत्रपाल खारी खारी

Web Title: Robertsganj Camera in Brahmadev Inter College toilet Anil Maurya house next college minor son moved small camera wall towards toilet up police

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे