Road crash in Chennai-Bengaluru Highway: बेंगलुरु-चेन्नई राष्ट्रीय राजमार्ग पर हादसा, तमिलनाडु और राजस्थान में सड़क दुर्घटना, 13 की मौत और 15 घायल

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: September 11, 2023 15:16 IST2023-09-11T15:15:01+5:302023-09-11T15:16:08+5:30

Road crash in Chennai-Bengaluru Highway: तमिलनाडु के तिरुपत्तूर में सोमवार सुबह एक लॉरी ने सड़क पर खड़ी एक वैन को पीछे से टक्कर मार दी, जिसके बाद वैन कम से कम सात महिलाओं को कुचलने के बाद पलट गई।

Road crash in Chennai-Bengaluru Highway Seven women killed Natrampalli in Tirupattur Rajasthan leaves six dead | Road crash in Chennai-Bengaluru Highway: बेंगलुरु-चेन्नई राष्ट्रीय राजमार्ग पर हादसा, तमिलनाडु और राजस्थान में सड़क दुर्घटना, 13 की मौत और 15 घायल

file photo

Highlightsहादसे में सातों महिलाओं की मौत हो गई। भीषण सड़क हादसे में दो परिवारों के छह लोगों की मौत हो गई जबकि दो अन्य लोग घायल हो गए। पीड़ित खाटू श्यामजी मंदिर (सीकर) से धौलपुर जिले में अपने घर लौट रहे थे।

Road crash in Chennai-Bengaluru Highway: तमिलनाडु और राजस्थान में सड़क हादसा हो गया। इस हादसे में 13 लोगों की जान चली गई और 15 अन्य घायल हो गए। तमिलनाडु के तिरुपत्तूर में सोमवार सुबह एक लॉरी ने सड़क पर खड़ी एक वैन को पीछे से टक्कर मार दी, जिसके बाद वैन कम से कम सात महिलाओं को कुचलने के बाद पलट गई। हादसे में सातों महिलाओं की मौत हो गई।

राजस्थान के भरतपुर जिले में रविवार देर रात एक भीषण सड़क हादसे में दो परिवारों के छह लोगों की मौत हो गई जबकि दो अन्य लोग घायल हो गए। पुलिस ने बताया कि रूपबास थाना क्षेत्र में यह हादसा रविवार देर रात करीब एक बजे एक कार और निजी बस की टक्कर के कारण हुआ। पीड़ित खाटू श्यामजी मंदिर (सीकर) से धौलपुर जिले में अपने घर लौट रहे थे। पुलिस ने यह जानकारी दी।

ये महिलाएं कर्नाटक से लौट रही थीं। पुलिस ने बताया कि हादसे के वक्त ये महिलाएं सड़क किनारे बैठी थीं। हादसे में 13 लोग घायल हुए हैं जिन्हें स्थानीय सरकारी अस्पतालों में भर्ती कराया गया है। पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी के अनुसार, घायल हुए लोग वेल्लोर जिले में अंबुर के निकट ओनांगुट्टई गांव के उस समूह का हिस्सा थे, जो आठ सितंबर को कर्नाटक के धर्मशाला की यात्रा पर गया था।

पीड़ित दो वैन में घर लौट रहे थे, तभी बेंगलुरु-चेन्नई राष्ट्रीय राजमार्ग पर नटरामपल्ली में एक वाहन का टायर फट गया, जिससे यात्री बीच मार्ग में फंस गए। उन्होंने कहा, ‘‘पर्यटकों को उतरने के लिए कहने के बाद वैन चालक मरम्मत कार्य में जुट गया था। तभी अचानक बेंगलुरु से आ रही एक तेज रफ्तार लॉरी ने वैन को पीछे से टक्कर मार दी और टक्कर के कारण वैन सात महिलाओं को कुचलते हुए पलट गई।’’

पुलिस ने बताया कि मृतकों की पहचान मीरा, देइवानई, सीताम्मल उर्फ सेल्वी, देवकी, सावित्री, कलावती और गीतांजलि के रूप में की गई है। वैन से यात्रा करने वाले 10 लोग और लॉरी में सवार तीन लोग घायल हुए हैं और उन्हें तिरुपत्तूर एवं वानियमबाडी सरकारी अस्पतालों में भर्ती कराया गया है। नटरामपल्ली पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है।

तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एम. के. स्टालिन ने शोक संतप्त परिवारों के प्रति गहरी संवेदना और सहानुभूति व्यक्त करते हुए प्रत्येक प्रभावित परिवार को एक-एक लाख रुपये की सहायता देने की घोषणा की। उन्होंने एक बयान में कहा कि घायलों के इलाज के लिए मुख्यमंत्री जन राहत कोष से 50-50 हजार रुपये का भुगतान किया जाएगा।

थाना प्रभारी बने सिंह ने बताया कि मौके पर दो सांड भी मृत पाए गए और प्रथम दृष्टया सांडों के आपस में लड़ने के कारण यह हादसा हुआ है। उन्होंने कहा कि मामले की जांच की जा रही है। हादसा इतना भीषण था कि कार बुरी तरह पिचक गई। बने सिंह ने बताया कि इस हादसे में हरेंद्र सिंह (32), उनकी पत्नी ममता (30), उनकी बेटी जान्हवी (छह), ममता की बहन सुधा (35), उनके पति संतोष (37) और उनके बेटे अनुज (पांच) की मौके पर ही मौत हो गई।

उन्होंने बताया कि हादसा पुलिस थाने के पास हुआ और टक्कर के तुरंत बाद पुलिस एवं स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे और पीड़ितों को अस्पताल पहुंचाया लेकिन उनमें से छह को मृत घोषित कर दिया गया। इस हादसे में दो लोग घायल हो गए जिनकी पहचान आयशा (16) और भावेश (15) के रूप में की गई है और कार सवार एक वर्षीय बच्चे को कोई चोट नहीं लगी। उन्होंने कहा कि मृतकों के शव पोस्टमॉर्टम के बाद उनके परिजनों को सौंप दिया जाएगा।

Web Title: Road crash in Chennai-Bengaluru Highway Seven women killed Natrampalli in Tirupattur Rajasthan leaves six dead

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे