Road Accident: उत्तर प्रदेश और पश्चिम बंगाल में सड़क हादसा, बलरामपुर में कार सवार एक ही परिवार के छह लोगों की मौत, पूर्व बर्धमान में पांच लोगों की गई जान

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: April 8, 2023 15:37 IST2023-04-08T15:23:00+5:302023-04-08T15:37:24+5:30

Road Accident: पुलिस अधीक्षक केशव कुमार ने कहा कि नैनीताल में एक पेपर मिल में काम करने वाले देवरिया जिले के सोनू शाह (28) अपनी पत्नी, बच्चों और परिवार के अन्य सदस्यों के साथ शुक्रवार शाम को अपने गांव के लिए निकले थे।

Road accident in Uttar Pradesh and West Bengal six people same family killed car in Balrampur five people died in East Bardhaman | Road Accident: उत्तर प्रदेश और पश्चिम बंगाल में सड़क हादसा, बलरामपुर में कार सवार एक ही परिवार के छह लोगों की मौत, पूर्व बर्धमान में पांच लोगों की गई जान

पुलिस ने कहा कि शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।

Highlightsपुलिस ने कहा कि शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। मृतकों के परिजनों को सूचित कर दिया गया है।पूर्व बर्धमान जिले में शनिवार को दो सड़क हादसों में पांच लोगों की मौत हो गई।

Road Accident: बलरामपुर जिले में शनिवार सुबह एक सड़क दुर्घटना में कार सवार एक ही परिवार के छह लोगों की मौत हो गई। पुलिस ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि घटना श्रीदत्तगंज थाना अंतर्गत विशंभरपुर गांव के पास हुई।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बलरामपुर जिले में हुए सड़क हादसे में लोगों की मौत पर गहरा दुःख प्रकट किया और अधिकारियों को मृतकों के परिजनों को दो-दो लाख रुपये की आर्थिक सहायता दिए जाने के निर्देश दिए। पुलिस अधीक्षक (एसपी) केशव कुमार ने कहा कि नैनीताल में एक पेपर मिल में काम करने वाले देवरिया जिले के सोनू शाह (28) अपनी पत्नी, बच्चों और परिवार के अन्य सदस्यों के साथ शुक्रवार शाम को अपने गांव के लिए निकले थे।

एसपी ने बताया कि शनिवार सुबह विशंभरपुर गांव के पास एक अज्ञात वाहन से कार की टक्कर हो गई जिसमें शाह, उनकी पत्नी सुजावती (25), उनके दो बच्चों रुचिका (छह) और दिव्यांशु (चार), शाह के भाई रवि (18) तथा बहन खुशी (13) की मौके पर ही मौत हो गई। उन्होंने कहा कि पीड़ित के कार को टक्कर मारने वाले वाहन की पहचान और उसे जब्त करने के लिए छह टीम गठित की गई है।

पुलिस ने कहा कि शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। मृतकों के परिजनों को सूचित कर दिया गया है और वे यहां पहुंच गए हैं। एक सरकारी प्रवक्‍ता ने लखनऊ में बताया कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बलरामपुर जिले में हुए सड़क हादसे में लोगों की मौत पर गहरा दुःख प्रकट किया है।

उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री ने दिवंगत आत्मा की शांति की कामना करते हुए शोक संतप्त परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की है। मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को मृतकों के परिजनों को दो-दो लाख रुपये की आर्थिक सहायता देने के भी निर्देश दिये हैं।

पश्चिम बंगाल के पूर्व बर्धमान में दो सड़क हादसे में पांच लोगों की मौत

पश्चिम बंगाल के पूर्व बर्धमान जिले में शनिवार को दो सड़क हादसों में पांच लोगों की मौत हो गई। पुलिस ने यह जानकारी दी। पुलिस ने बताया कि बर्दवान शहर के मिर्चोबा इलाके में एक वाहन के ट्रक से टकरा जाने से तीन लोगों की जान चली गई, जिनकी पहचान गालसी थानाक्षेत्र के बारो दिघी के निवासी एस के जॉय नाल, एस के बापी और एस के किरण के रूप में हुई है।

तीनों काम पर जा रहे थे। पुलिस के अनुसार, सादरघाट पुल पर एक ट्रक ने एक मोटरसाइकिल को टक्कर मार दी, जिससे उस पर सवार मां-बेटे की मौत हो गई, जिनकी पहचान बागली किस्कू (40) और आशिम किस्कू (23) के रूप में हुई है। पुलिस के मुताबिक, दोनों मां-बेटे मोटरसाइकिल से बर्दवान जा रहे थे।

Web Title: Road accident in Uttar Pradesh and West Bengal six people same family killed car in Balrampur five people died in East Bardhaman

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे