लाइव न्यूज़ :

Road accident: पीलीभीत और चित्रकूट में 2 बड़े हादसे, 11 की मौत और 12 घायल, शादी में जा रहे थे, कार काटकर शव को निकाला

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: December 6, 2024 14:29 IST

Road accident: पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि पीलीभीत के नेउरिया थाना क्षेत्र में एक कार पेड़ से टकरा गई और इस हादसे में छह लोगों की मौत हो गई। कार में 11 लोग सवार थे।

Open in App
ठळक मुद्देकार से वापस जा रहे थे। कार में 11 लोग सवार थे।कार चालक ने वाहन से नियंत्रण खो दिया।सड़क किनारे एक पेड़ से जा टकराई।

Road accident:उत्तर प्रदेश के पीलीभीत और चित्रकूट जिलों में शुक्रवार सुबह दो सड़क हादसों में कम से कम 11 लोगों की मौत हो गई और करीब 12 लोग घायल हो गए। पुलिस ने यह जानकारी दी। पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि पीलीभीत के नेउरिया थाना क्षेत्र में एक कार पेड़ से टकरा गई और इस हादसे में छह लोगों की मौत हो गई। कार में 11 लोग सवार थे। पीलीभीत के पुलिस अधीक्षक अविनाश कुमार पांडे ने बताया, ‘‘उत्तराखंड के खटीमा से कुछ लोग यहां एक शादी में शामिल होने आए थे। वे कार से वापस जा रहे थे। कार में 11 लोग सवार थे।

कार चालक ने वाहन से नियंत्रण खो दिया और वह सड़क किनारे एक पेड़ से जा टकराई।’’ उन्होंने कहा,‘‘ चिकित्सकों ने हमें बताया कि तीन लोगों को मृत अवस्था में अस्पताल लाया गया था, जबकि दो ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया - कुल पांच लोगों की मौत हो गई।’’ गंभीर रूप से घायल एक अन्य यात्री ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया, जिसके बाद पुलिस ने मरने वालों की संख्या छह बताई।

पांडे ने बताया कि घायलों में से चार को बेहतर इलाज के लिए दूसरे अस्पताल में रेफर किया जा रहा है, जबकि दो को प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई और उनकी हालत स्थिर है। उन्होंने कहा, ‘‘घायलों को हर संभव चिकित्सा सुविधा मुहैया कराई जा रही है।’’ चित्रकूट में पुलिस अधीक्षक अरुण कुमार सिंह ने बताया कि एक जीप और ट्रक की आमने-सामने की टक्कर में पांच लोगों की मौत हो गई।

सिंह ने बताया, ‘‘घटना सुबह करीब साढ़े पांच बजे रायपुरा थाना क्षेत्र में हुई। जीप प्रयागराज से आ रही थी जबकि ट्रक रायपुरा से प्रयागराज जा रहा था और अचानक दोनों में टक्कर हो गई।’’ एसपी ने बताया, ‘‘जीप में 11 लोग सवार थे, जिनमें से अब तक पांच लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि बाकी छह को बेहतर इलाज के लिए जिला अस्पताल रेफर किया जा रहा है।’’

अधिकारियों के अनुसार, पीलीभीत में बचाव अभियान डेढ़ घंटे से अधिक समय तक जारी रहा जिसमें कार पर गिरे पेड़ को हटाने के लिए बुलडोजर का इस्तेमाल किया गया, इसके बाद घायलों को निकाला गया और अस्पताल ले जाया गया। पांडे ने कहा कि पीड़ित उत्तराखंड के खटीमा जिले के जमौर गांव से थे।

पुलिस ने मृतकों की पहचान मुन्नी (65), मंजूर अहमद (60), बहिउद्दीन (55), शरीफ अहमद (60), शाह आलम (35), रकीम (11) के रूप में की है। नेउरिया थाने की प्रभारी रूपा बिष्ट ने बताया कि यात्री एक शादी समारोह में शामिल होने गये थे। बिष्ट ने बताया कि सूचना मिलने के बाद पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची। बुरी तरह क्षतिग्रस्त कार को काटकर यात्रियों को निकालना पड़ा।

पुलिस ने बताया कि दोनों मामलों में कानूनी कार्रवाई की जा रही है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शोक संतप्त परिवारों के प्रति संवेदना व्यक्त की और घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना की। उन्होंने जिला अधिकारियों को राहत प्रयासों में तेजी लाने और प्रभावित लोगों को उचित सहायता सुनिश्चित करने का निर्देश दिया।

टॅग्स :क्राइम न्यूज हिंदीसड़क दुर्घटनाउत्तर प्रदेश
Open in App

संबंधित खबरें

क्राइम अलर्टमां और पत्नी में रोज झगड़ा, तंग आकर 40 साल के बेटे राहुल ने 68 वर्षीय मां मधु की गर्दन रेती और थाने में किया आत्मसमर्पण

ज़रा हटकेShocking Video: तंदूरी रोटी बनाते समय थूक रहा था अहमद, वीडियो वायरल होने पर अरेस्ट

क्राइम अलर्ट4 महिला सहित 9 अरेस्ट, घर में सेक्स रैकेट, 24400 की नकदी, आपतिजनक सामग्री ओर तीन मोटर साइकिल बरामद

क्राइम अलर्टप्रेम करती हो तो चलो शादी कर ले, प्रस्ताव रखा तो किया इनकार, प्रेमी कृष्णा ने प्रेमिका सोनू को उड़ाया, बिहार के भोजपुर से अरेस्ट

भारतउत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोगः 15 विषय और 7466 पद, दिसंबर 2025 और जनवरी 2026 में सहायक अध्यापक परीक्षा, देखिए डेटशीट

क्राइम अलर्ट अधिक खबरें

क्राइम अलर्टUP News: एटा में शादी समारोह में फायरिंग, 2 नाबालिगों को लगी गोली; मौत

क्राइम अलर्टTamil Nadu News: सरकारी स्कूल के छात्रों की आपस में भिड़त, 12वीं के छात्र की मौत

क्राइम अलर्ट20 साल की नर्सिंग छात्रा की गला रेतकर हत्या, पिता ने कहा-महेंद्रगढ़ के उपेंद्र कुमार ने बेटी का अपहरण कर किया दुष्कर्म और लाडो को मार डाला

क्राइम अलर्टNanded Honor Killing: प्रेम संबंध के चलते दलित युवक की हत्या के आरोप में 1 और आरोपी गिरफ्तार, पीड़ित परिवार को दी गई सुरक्षा

क्राइम अलर्टDelhi: जाफराबाद में सड़क पर झड़प, गोलीबारी के बाद 3 गिरफ्तार