Road accident: पीलीभीत और चित्रकूट में 2 बड़े हादसे, 11 की मौत और 12 घायल, शादी में जा रहे थे, कार काटकर शव को निकाला

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: December 6, 2024 14:29 IST2024-12-06T14:28:14+5:302024-12-06T14:29:24+5:30

Road accident: पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि पीलीभीत के नेउरिया थाना क्षेत्र में एक कार पेड़ से टकरा गई और इस हादसे में छह लोगों की मौत हो गई। कार में 11 लोग सवार थे।

Road accident 2 major accidents Pilibhit Chitrakoot 11 dead and 12 injured going wedding cut car and took out dead body | Road accident: पीलीभीत और चित्रकूट में 2 बड़े हादसे, 11 की मौत और 12 घायल, शादी में जा रहे थे, कार काटकर शव को निकाला

सांकेतिक फोटो

Highlightsकार से वापस जा रहे थे। कार में 11 लोग सवार थे।कार चालक ने वाहन से नियंत्रण खो दिया।सड़क किनारे एक पेड़ से जा टकराई।

Road accident:उत्तर प्रदेश के पीलीभीत और चित्रकूट जिलों में शुक्रवार सुबह दो सड़क हादसों में कम से कम 11 लोगों की मौत हो गई और करीब 12 लोग घायल हो गए। पुलिस ने यह जानकारी दी। पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि पीलीभीत के नेउरिया थाना क्षेत्र में एक कार पेड़ से टकरा गई और इस हादसे में छह लोगों की मौत हो गई। कार में 11 लोग सवार थे। पीलीभीत के पुलिस अधीक्षक अविनाश कुमार पांडे ने बताया, ‘‘उत्तराखंड के खटीमा से कुछ लोग यहां एक शादी में शामिल होने आए थे। वे कार से वापस जा रहे थे। कार में 11 लोग सवार थे।

कार चालक ने वाहन से नियंत्रण खो दिया और वह सड़क किनारे एक पेड़ से जा टकराई।’’ उन्होंने कहा,‘‘ चिकित्सकों ने हमें बताया कि तीन लोगों को मृत अवस्था में अस्पताल लाया गया था, जबकि दो ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया - कुल पांच लोगों की मौत हो गई।’’ गंभीर रूप से घायल एक अन्य यात्री ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया, जिसके बाद पुलिस ने मरने वालों की संख्या छह बताई।

पांडे ने बताया कि घायलों में से चार को बेहतर इलाज के लिए दूसरे अस्पताल में रेफर किया जा रहा है, जबकि दो को प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई और उनकी हालत स्थिर है। उन्होंने कहा, ‘‘घायलों को हर संभव चिकित्सा सुविधा मुहैया कराई जा रही है।’’ चित्रकूट में पुलिस अधीक्षक अरुण कुमार सिंह ने बताया कि एक जीप और ट्रक की आमने-सामने की टक्कर में पांच लोगों की मौत हो गई।

सिंह ने बताया, ‘‘घटना सुबह करीब साढ़े पांच बजे रायपुरा थाना क्षेत्र में हुई। जीप प्रयागराज से आ रही थी जबकि ट्रक रायपुरा से प्रयागराज जा रहा था और अचानक दोनों में टक्कर हो गई।’’ एसपी ने बताया, ‘‘जीप में 11 लोग सवार थे, जिनमें से अब तक पांच लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि बाकी छह को बेहतर इलाज के लिए जिला अस्पताल रेफर किया जा रहा है।’’

अधिकारियों के अनुसार, पीलीभीत में बचाव अभियान डेढ़ घंटे से अधिक समय तक जारी रहा जिसमें कार पर गिरे पेड़ को हटाने के लिए बुलडोजर का इस्तेमाल किया गया, इसके बाद घायलों को निकाला गया और अस्पताल ले जाया गया। पांडे ने कहा कि पीड़ित उत्तराखंड के खटीमा जिले के जमौर गांव से थे।

पुलिस ने मृतकों की पहचान मुन्नी (65), मंजूर अहमद (60), बहिउद्दीन (55), शरीफ अहमद (60), शाह आलम (35), रकीम (11) के रूप में की है। नेउरिया थाने की प्रभारी रूपा बिष्ट ने बताया कि यात्री एक शादी समारोह में शामिल होने गये थे। बिष्ट ने बताया कि सूचना मिलने के बाद पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची। बुरी तरह क्षतिग्रस्त कार को काटकर यात्रियों को निकालना पड़ा।

पुलिस ने बताया कि दोनों मामलों में कानूनी कार्रवाई की जा रही है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शोक संतप्त परिवारों के प्रति संवेदना व्यक्त की और घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना की। उन्होंने जिला अधिकारियों को राहत प्रयासों में तेजी लाने और प्रभावित लोगों को उचित सहायता सुनिश्चित करने का निर्देश दिया।

Web Title: Road accident 2 major accidents Pilibhit Chitrakoot 11 dead and 12 injured going wedding cut car and took out dead body

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे