Road accident: अलग-अलग दुर्घटना में मां-बेटे सहित 12 की मौत, 21 घायल, जानें सबकुछ

By भाषा | Updated: March 19, 2022 20:36 IST2022-03-19T20:34:54+5:302022-03-19T20:36:58+5:30

Road accident: पुलिस के मुताबिक ऑटोरिक्शा चालक वकार आलम (25) एवं चार यात्री- जनक भट (45), उनकी पत्नी गीता भट (38) , उनके दो बेटे कार्तिक (18) एवं करण (13) घायल हो गये जिसके बाद पांचों को एम्स ट्रामा सेंटर ले जाया गया।

Road accident 12 killed, 21 injured including mother and son separate delhi bihar haryana jind police | Road accident: अलग-अलग दुर्घटना में मां-बेटे सहित 12 की मौत, 21 घायल, जानें सबकुछ

जनक अपने भाई के घर पर होली मनाने के बाद अपने परिवार के साथ विनोद नगर स्थित अपने घर जा रहे थे।

Highlights पुलिस के अनुसार कार के चालक एक कॉलेज विद्यार्थी को गिरफ्तार कर लिया गया है।गीता को वेंटीलेटर पर रखा गया लेकिन उनकी भी बाद में मौत हो गई।बेटे कार्तिक एवं ऑटोरिक्शा चालक वकार का अस्पताल में उपचार चल रहा है।

नई दिल्लीः दिल्ली में बारापुला फ्लाईओवर पर एक तेज रफ्तार कार ने ऑटोरिक्शा को टक्कर मार दी जिससे उसमें सवार एक लड़के और उसकी मां की मौत हो गयी जबकि तीन अन्य घायल हो गये। पुलिस ने शनिवार को यह जानकारी दी। पुलिस के अनुसार कार के चालक एक कॉलेज विद्यार्थी को गिरफ्तार कर लिया गया है।

पुलिस के मुताबिक ऑटोरिक्शा चालक वकार आलम (25) एवं चार यात्री- जनक भट (45), उनकी पत्नी गीता भट (38) , उनके दो बेटे कार्तिक (18) एवं करण (13) घायल हो गये जिसके बाद पांचों को एम्स ट्रामा सेंटर ले जाया गया। पुलिस ने बताया कि चिकित्सकों ने करण को मृत घोषित कर दिया जबकि गीता को वेंटीलेटर पर रखा गया लेकिन उनकी भी बाद में मौत हो गई।

पुलिस के मुताबिक जनक को उपचार के बाद छुट्टी दे दी गयी जबकि उनके बेटे कार्तिक एवं ऑटोरिक्शा चालक वकार का अस्पताल में उपचार चल रहा है। पुलिस ने बताया कि जनक अपने भाई के घर पर होली मनाने के बाद अपने परिवार के साथ विनोद नगर स्थित अपने घर जा रहे थे। वकार मालवीय नगर का रहने वाला है।

एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने कहा, ‘‘ ऑटोरिक्शा में टक्कर मारने के बाद कार ने टैक्सी को भी टक्कर मारी। आरोपी कार चालक मौके से फरार हो गया था।’’ अधिकारी ने बताया कि आरोपी कार चालक मुकुल तोमर (21) नोएडा सेक्टर 78 का निवासी है और वह अपने दो दोस्तों के साथ यहां द्वारका से नोएडा जा रहा था। उन्होंने बताया कि पुलिस ने तोमर के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है।

जींद में सड़क दुर्घटनाओं में तीन लोगों की मौत, दर्जन भर लोग घायल

जींद जिले में हुई अलग-अलग सड़क दुर्घटनाओं में तीन लोगों की मौत हो गई जबकि दर्जन भर लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। पुलिस ने बताया कि पहली घटना में जींद-पटियाला राष्ट्रीय राजमार्ग पर बने फ्लाई ओवर की सुरक्षा दीवार को तोड़ते हुए एक कार 20 फुट कीऊंचाई से गिर गई। उन्होंने बताया कि दुर्घटना में कार सवार रजाना कलां गांव निवासी राकेश (32) की मौत हो गई जबकि प्रदीप, कार चालक सोनू उर्फ सागर, रविंद्र और सोनू गंभीर रूप से घायल हो गए। पुलिस ने बताया कि पांचों कार से नरवाना की ओर जा रहे थे, तभी रास्ते में कार अनियंत्रित होकर फ्लाई ओवर से नीचे गिर पड़ी थी।

पुलिस ने घायल प्रदीप के बयान पर कार चालक सोनू के खिलाफ लापरवाही से वाहन चलाने का मामला दर्ज कर लिया है। दूसरी घटना के संबंध में पुलिस ने बताया कि जीतगढ़ गांव के पास तेज रफ्तार ट्रैक्टर ने एक बाइक को टक्कर मार दी जिसमें कंडेला निवासी अनिल की मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस ने अनिल के भाई विनोद की शिकायत पर फरार चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

तीसरी घटना में, एक तेज रफ्तार कार ने सिंध्वीखेडा गांव के पास एक बाइक को टक्कर मार दी जिससे दोपहिया सवार हनुमान नगर निवासी अमित (32) की मौत हो गई। सदर थाना पुलिस ने मृतक के भाई सुमित की शिकायत पर फरार कार चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

पुलिस ने बताया कि तीन अन्य घटनाओं में कई अन्य लोग घायल हो गए। उन्होंने बताया कि ज्यादातर घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद पीजीआई रोहतक रेफर कर दिया गया है। संबंधित थानों ने शवों को पोस्टमार्टम के बाद उनके परिजनों को सौंप दिया है। पुलिस इस संबंध में आगे की कार्रवाई कर रही है।

बिहार में सड़क दुर्घटना में एक व्यक्ति की मौत, चार अन्य घायल

सुपौल जिले के पिपरा थाना क्षेत्र में दो वाहनों की आमने-सामने की टक्कर में एक व्यक्ति की मौत हो गई जबकि चार अन्य लोग घायल हो गए। दुर्घटना में घायल हुए लोगों से मिलने सुपौल सदर अनुमंडल पदाधिकारी के साथ सदर अस्पताल पहुंचे अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी कुमार इंद्रप्रकाश ने बताया कि स्थानीय थाने को घटना की जांच का आदेश दे दिया गया है।

सभी घायलों का इलाज सदर अस्पताल में चल रहा है और उनकी हालत खतरे से बाहर बतायी जा रही है। मृतक और गाड़ी में सवार सभी घायल मधेपुरा जिला के निवासी हैं। सभी लोग मधेपुरा से नेपाल जा रहे थे रास्ते में पिपरा के अमहा गांव के पास तेज गति से आ रही एक स्कॉर्पियो ने उनकी कार को सामने से टक्कर मार दी।

दुर्घटना में कार चला रहे व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई और चार अन्य व्यक्ति घायल हो गये। पुलिस ने बताया कि घायलों को इलाज के लिए पहले पिपरा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया था जहां के चिकित्सकों ने उनकी गंभीर स्थिति को देखते हुए प्राथमिक उपचार के बाद सुपौल सदर अस्पताल रेफर कर दिया।

छत्तीसगढ़ में सड़क दुर्घटना में तीन लोगों की मौत, पत्रकार गंभीर रूप से घायल

छत्तीसगढ़ और उत्तर प्रदेश की सीमा पर हुई सड़क दुर्घटना में राज्य के सूरजपुर जिले के वरिष्ठ पत्रकार के परिवार के तीन सदस्यों की मौत हो गई है जबकि पत्रकार गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। सूरजपुर जिले के पुलिस अधिकारियों ने शनिवार को बताया कि दोनों राज्यों की सीमा पर स्थित बम्हनी थाना क्षेत्र के मधुटिकरा गांव के करीब सड़क दुर्घटना में पत्रकार उपेंद्र दुबे की माता मानमति दुबे, पत्नी देवी रूपा दुबे और पुत्र नवीन दुबे की मृत्यु हो गई है। उन्होंने बताया कि दुर्घटना में पत्रकार उपेंद्र दुबे गंभीर रूप से घायल हो गए हैं।

पुलिस ने बताया कि दुबे को अंबिकापुर के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहां उनकी हालत नाजुक बनी हुई है। राज्य के वरिष्ठ अधिकारियों ने बताया कि छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने सड़क दुर्घटना में वरिष्ठ पत्रकार उपेंद्र दुबे के परिवार के तीन सदस्यों की मृत्यु पर शोक जताया है। उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री ने सरगुजा जिला प्रशासन को दुबे के बेहतर इलाज की सुविधा उपलब्ध कराने का निर्देश दिया है।

तेलंगाना में सड़क हादसे में तीन लोगों की मौत

तेलंगाना के महबूबाबाद जिले के केसमुद्रम कस्बे में शुक्रवार को हुए एक सड़क हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई। पुलिस ने यह जानकारी दी। केसुमुद्रम थाना के उप निरीक्षक सी. रमेश के मुताबिक, चार लोग एक दुपहिया वाहन पर सवार होकर उप्पारापल्ली गांव की ओर जा रहे थे तभी विपरीत दिशा से आ रही एक अन्य मोटरसाइकिल से उनकी भिड़त हो गई। इस हादसे में तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक अन्य गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसे महबूबाबाद जिला अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है।

Web Title: Road accident 12 killed, 21 injured including mother and son separate delhi bihar haryana jind police

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे