भिलाई. छत्तीसगढ़ की इस्पात नगरी भिलाई में बीते सोमवार को हिट एंड रन का दिल दहला देने वाला केस सामने आने के बाद अब तमाम सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर मुहिम शुरू हो गई है. लोग अपना गुस्सा जाहिर कर दोषी के खिलाफ जल्द सख्त कार्रवाई की मांग कर रहे हैं.
सड़क हादसे में पूर्व बीएसपी कर्मी की हुई मौत
भिलाई शहर के जयंती स्टेडियम के पास सड़क हादसे के बाद 62 वर्षीय बुजुर्ग शैलेंद्र पांडेय की मौत हो गई थी. टीए बिल्डिंग से काम निपटा कर लौट रहे सेक्टर-2 निवासी शैलेंद्र पांडेय को तेज रफ्तार कार ने अपनी चपेट में लिया था. इस मामले में दर्ज एफआईआर के मुताबिक तेज रफ्तार कार चालक ने पांडेय को पीछे से टक्कर मारी. टक्कर इतनी जबरदस्त थी की एक्टिवा सवार पांडेय को संभलने का मौका ही नहीं मिला और वह सर के बल सड़क पर गिर पड़े. एफआईआर में दर्ज गाड़ी नंबर से पता चला हैं कि जिस कार ने ठोकर मारी वह दुर्ग निवासी आनंद बाफना की कंपनी बाफना मिनरल्स के नाम पर रजिस्टर्ड है. ठोकर के बाद कार सवार घटनास्थल से भाग खड़ा हुआ. सर पर चोट लगने से गंभीर रूप से घायल हुए शैलेंद्र पांडेय को घटनास्थल पर मौजूद लोगों ने ही अस्पताल पहुंचाया.
सेक्टर-9 स्थित जवाहरलाल नेहरु अस्पताल में उन्हें सीधे आईसीयू में भर्ती कराया गया था लेकिन न्यूरोलॉजी डिपार्टमेंट में एक भी डॉक्टर नहीं होने की वजह से उन्हें रायपुर ले जाने के लिए कह दिया गया. खबरों के मुताबिक सेक्टर-9 के जवाहर लाल नेहरू अस्पताल में ऑक्सीजन से लैस एंबुलेंस उपल्ब्ध नहीं होने के कारण रायपुर के रामकृष्ण केयर अस्पताल से पहले एंबुलेंस मंगवाई गई फिर उसमें घायल मरीज को रायपुर ले जाया गाया. इस दौरान हादसे का शिकार हुए पूर्व संयंत्र कर्मी शैलेंद्र पांडेय की हालत और बिगड़ गई. जिसके बाद गुरुवार को पांडेय का निधन हो गया था. मृतक शैलेंद्र पांडेय के पुत्र श्रेयस पांडेय ने इस केस में आरोपी कार चालक के खिलाफ तुरंत कार्रवाई की मांग की है जबकि पुलिस जांच की बात कह कर कार्रवाई को लेकर कुछ भी बताने से इनकार कर रही हैं.