Rajasthan Shocker: रिश्तेदार के घर रहने गई नाबालिग को दो लाख में बेचा, 14 साल में ही बन गई दो बच्चों की मां

By अंजली चौहान | Updated: July 19, 2024 16:40 IST2024-07-19T16:39:09+5:302024-07-19T16:40:24+5:30

Rajasthan Shocker: पुलिस ने शुक्रवार को बताया कि तीन साल पहले 11 साल की एक लड़की को उसकी मौसी से कथित तौर पर खरीदने के आरोप में दो लोगों को शुक्रवार को हरियाणा से गिरफ्तार किया गया।

Rajasthan Shocker minor girl sold for Rs 2 lakh became the mother of two children at the age of 14 | Rajasthan Shocker: रिश्तेदार के घर रहने गई नाबालिग को दो लाख में बेचा, 14 साल में ही बन गई दो बच्चों की मां

Rajasthan Shocker: रिश्तेदार के घर रहने गई नाबालिग को दो लाख में बेचा, 14 साल में ही बन गई दो बच्चों की मां

Rajasthan Shocker:राजस्थान के जयपुर से शर्मसार करने वाली खबर सामने आई है जहां एक नाबालिग के साथ बर्बरता की सारी हदें पार कर दी गई। बताया जा रहा है कि नाबालिग लड़की को उसकी ही एक रिश्तेदार ने चंद पैसों के लिए हरियाणा के एक शख्स को बेच दिया। सनसनीखेज खुलासा होने के बाद पुलिस भी हैरान रह गई। 

गौरतलब है कि पुलिस ने शुक्रवार को हरियाणा से दो लोगों को गिरफ्तार किया गया। मुरलीपुरा एसएचओ सुनील कुमार ने बताया कि गिरफ्तार किए गए दोनों लोगों संदीप यादव और सतवीर यादव ने लड़की को उसकी मौसी से 2 लाख रुपये में खरीदा था, जो फरार है। कुमार ने बताया कि किशोरी बाद में 12 और 14 साल की उम्र में दो बच्चों की मां बनी। यह बात सामने आते ही पुलिस हरकत में आई और आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई शुरू कर दी है। 

क्या है पूरा मामला?

पुलिस ने बताया कि 14 साल की लड़की अपनी मौसी संग रहती थी। वह पहले मुरलीपुरा में अपने माता-पिता के साथ रहती थी, लेकिन उनके बीच विवाद के बाद वह नीमराणा में अपनी मौसी के साथ रहने लगी। हालांकि, लड़की की देखभाल के बजाय मौसी ने रुपयों के लिए लड़की को हरियाणा के शख्स को बेच दिया।

पुलिस ने बताया कि आरोपियों ने गलत जानकारी का इस्तेमाल कर पीड़िता का आधार कार्ड बनवाया। आधार कार्ड के अनुसार, लड़की की उम्र 24 साल बताई जबकि वह महज 14 साल की है। एसएचओ कुमार के मुताबिक लड़की भागने में कामयाब रही और उसने मंगलवार को मुरलीपुरा थाने में शिकायत दर्ज कराई। एसएचओ ने बताया कि उसकी शिकायत के आधार पर यौन अपराधों से बच्चों का संरक्षण अधिनियम (पोक्सो) और अन्य संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है। 

Web Title: Rajasthan Shocker minor girl sold for Rs 2 lakh became the mother of two children at the age of 14

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे