पुलिस आरोपी को नहीं कर रही थी गिरफ्तार, गुस्साई रेप पीड़िता ने थाने में खुद को लगाई आग, जानें पूरा मामला
By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: July 29, 2019 16:41 IST2019-07-29T16:41:00+5:302019-07-29T16:41:00+5:30
राजस्थान के जयपुर में वैशाली नगर पुलिस स्टेशन में रविवार को 35 वर्षीया रेप पीड़िता ने खुद को आग लगा ली। महिला की इलाज के दौरान मौत हो गई है।

प्रतीकात्मक तस्वीर
जयपुर की एक पुलिस थाने में आत्मदाह की कोशिश करने वाली बलात्कार पीड़िता की सोमवार को एसएमएस अस्पताल में मौत हो गयी। महिला ने इस साल जून में रविंद्र सिंह के खिलाफ बलात्कार के आरोप में मामला दर्ज करवाया था। वह उसे गिरफ्तार करने की मांग कर रही थी। पुलिस के अनुसार महिला ने आरोप लगाया कि उसके पति के दोस्त सिंह ने 2015 में उससे बलात्कार किया था।
पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार नहीं किया था और वह उसकी गिरफ्तारी की मांग कर रही थी। महिला रविवार को अपने बेटे के साथ जयपुर वैशाली नगर थाने पहुंची और मुख्य गेट के पास खुद पर ज्वलनशील पदार्थ डालकर आग लगा ली।
पुलिस के अनुसार,'महिला की सोमवार सुबह उपचार के दौरान मौत हो गयी।' सह उपायुक्त राय सिंह बेनीवाल के अनुसार बलात्कार के मामले की जांच की जा रही है लेकिन पर्याप्त सबूत नहीं होने के कारण अभी आरोपी को गिरफ्तार नहीं किया गया है।
महिला के पति ने बताया, 'मेरी पत्नी ने दो महीने पहले 29 साल के शख्स के खिलाफ रेप की एफआईआर दर्ज कराई थी। लेकिन अब तक पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार नहीं किया है।