छात्रसंघ अध्यक्ष ने कॉलेज कैंपस में प्रिंसिपल को जड़ा थप्पड़, जन्मदिन को लेकर हुआ सारा विवाद
By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: September 24, 2019 10:36 IST2019-09-24T10:36:36+5:302019-09-24T10:36:36+5:30
कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ. लक्ष्मीकांत शर्मा का कहना है कि कॉलेज कैंपस में जन्मदिन मनाने की इजाजत नहीं है। उन्होंने कहा, छात्रसंघ अध्यक्ष ने उनके साथ मारपीट भी की और धमकियां भी दी है।

तस्वीर स्त्रोत- ANI
राजस्थान अजमेर में दयानंद कॉलेज में छात्रसंघ अध्यक्ष सीताराम चौधरी और कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ. लक्ष्मीकांत शर्मा के बीच हाथापाई हो गई। प्रिंसिपल डॉ. लक्ष्मीकांत शर्मा का आरोप है कि छात्रसंघ अध्यक्ष सीताराम चौधरी ने उनके साथ मारपीट की है। दोनों पक्षों ने एक-दूसरे के खिलाफ रामगंज थाने में एफआईआर दर्ज कराई है। पुलिस ने दोनों पक्षों से शिकायत मिलने के बाद जांच शुरू कर दी है।
न्यूज एजेंसी एएनआई के मुताबिक, छात्रसंघ अध्यक्ष सीताराम चौधरी सोमवार को कॉलेज कैंपस में अपनाा जन्मदिन मना रहा था। लेकिन जैसे ही वो अपना केक काटने जान रहा था, प्रिंसिपल ने वहां पहुंच कर केक काटने और कॉलेज कैंपस में जन्मदिन मनाने से रोका। जिसके बाद दोनों में तीखी बहस हई। इसी दौरान छात्रसंघ अध्यक्ष ने प्रिंसिपल पर केक का टुकड़ा फेंका और हाथापाई करने लगा।
Rajasthan: Principal of Dayanand College was attacked and threatened by students' union president after the principal opposed his birthday celebration on campus, yesterday. Police says, both parties have file complaints against each other, case to be registered. pic.twitter.com/DLuIWGkFUg
— ANI (@ANI) September 24, 2019
कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ. लक्ष्मीकांत शर्मा का कहना है कि कॉलेज कैंपस में जन्मदिन मनाने की इजाजत नहीं है। उन्होंने कहा, छात्रसंघ अध्यक्ष ने उनके साथ मारपीट भी की और धमकियां भी दी है। जन्मदिन ना मनाने पर मना करने पर मेरे ऊपर केक फेंका और थप्पड़ मारा।