लाइव न्यूज़ :

श्रीगंगानगर तिहरा हत्याकांडः आंगन में पत्नी और दो बच्चों की हत्या कर आरोपी फरार

By धीरेंद्र जैन | Updated: July 2, 2020 20:32 IST

घटना का पता आज सुबह घर के बाहर कोई हरकत नहीं दिखने के बाद लोगों को चला। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने तीनों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया। हत्यारा पति फरार है और उसके नशे के आदी होने की भी जानकारी मिली है।

Open in App
ठळक मुद्देजांच में कहा है कि पति जसवीर सिंह ही ने पत्नी गुरजीत कौर और 11 साल की बेटी और 8 साल के बेटे की किसी धारदार हथियार से हत्या की है। सूचना मिलने पर एएसपी सहीराम बिश्नोई, अन्य पुलिस अधिकारियों के अलावा एफएसएल टीम और डॉग स्कॉयड के साथ मौके पर पहुंचे। माना जा रहा है कि आरोपी ने देर रात घटना को अंजाम दिया। हत्या के कारणों को अभी पता नहीं चल पाया है।  

जयपुरः राजस्थान के श्रीगंगानगर जिले में देर रात एक व्यक्ति द्वारा अपनी पत्नी और दो बच्चों की धारदार हथियार से हत्या किये जाने का मामला सामने आया है।

घटना का पता आज सुबह घर के बाहर कोई हरकत नहीं दिखने के बाद लोगों को चला। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने तीनों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया। हत्यारा पति फरार है और उसके नशे के आदी होने की भी जानकारी मिली है।

पुलिस ने प्रारंभिक जांच में कहा है कि पति जसवीर सिंह ही ने पत्नी गुरजीत कौर और 11 साल की बेटी और 8 साल के बेटे की किसी धारदार हथियार से हत्या की है। तीनों की लाशें घर के आंगन में चारपाई पर पड़ी मिलीं।

सूचना मिलने पर एएसपी सहीराम बिश्नोई, अन्य पुलिस अधिकारियों के अलावा एफएसएल टीम और डॉग स्कॉयड के साथ मौके पर पहुंचे। ऐसा माना जा रहा है कि आरोपी ने देर रात घटना को अंजाम दिया। हत्या के कारणों को अभी पता नहीं चल पाया है।  

10 लाख के जाली नोटों के साथ 3 गिरफ्तार

राजस्थान के सीकर शेखावाटी इलाके में पुलिस ने 10 लाख के जाली नोटों के साथ तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। गिरोह से जुडे अन्य लोगों की तलाश में झुंझूनूं और जयपुर टीमें भेजी गई हैं। आईजी पुलिस जयपुर रेंज एस सगाथिर ने बताया कि गिरफ्तार किये गये आरोपी झुंझूनूं के बिसाऊ निवासी असलम (35), रफीक (40) और मंडावा निवासी रफीक (40) हैं। आरोपियों को दादिया थाना इलाके के टोल नाके के पास से गिरफ्तार कर 10 लाख के नकली नोट बरामद किये गये। सभी नोट 2 हजार के हैं।

पुलिस को किसी ने सूचना दी थी कि सीकर की ओर से आ रही एक कार में 10 लाख के जाली नोट है और इनको झुंझूनूं पहुंचाया जा रहा है। पुलिस ने टोल नाके पर जब कार की तलाशी ली सूचना सही पाई गई। पुलिस ने सूचना देने वाले के नंबरों की जांच की तो पता चला की नंबर किसी अन्य के नाम पर लिया गया है और पुलिस को सूचना देने के बाद से फोन बंद कर दिया गया है। 

कार-ट्रक भिड़ंत में बेंटों की शादी कर लौट रहे पिता सहित तीन की मौत

राजस्थान के खेतड़ी में जसरापुर-,खरखड़ा के पास कार और ट्रक में हुए एक भीषण सडक हादसे में दो बेटों की शादी कर परिजनों सहित वापस लौट रहे एक पिता सहित तीन लोगों की मौत हो गई। डीएसपी विजय कुमार ने बताया कि कजोडमल मीणा कोटपूतली में अपने दो बेटों की शादी कर अजाही खुर्द लौट रहा था।

इसी दौरान जसरापुर खरखडा के पास यह हादसा हो गया। दोपहर में तेज गति से आ रहे एक ट्रक ने उनकी कार को टक्कर मार दी। हादसे में कजोडमल के अलावा पंकज और मामराज मीणा की मौके पर ही मौत हो गई और कार चालक रामलाल घायल हो गया जिसे उपचार के लिए झुझुनूं भेजा गया। जानकारी के अनुसार कजोडमल अपने दो बेटों सोनू औ राहुल की शादी कर कोटपूतली से वापस लौट रहा था और यह हादसा होने से शादी की सारी खुशियां आंसूओं में बदल गई।

टॅग्स :क्राइम न्यूज हिंदीराजस्थानजयपुरहत्याकांड
Open in App

संबंधित खबरें

क्राइम अलर्टUP News: एटा में शादी समारोह में फायरिंग, 2 नाबालिगों को लगी गोली; मौत

क्राइम अलर्टTamil Nadu News: सरकारी स्कूल के छात्रों की आपस में भिड़त, 12वीं के छात्र की मौत

क्राइम अलर्टमां और पत्नी में रोज झगड़ा, तंग आकर 40 साल के बेटे राहुल ने 68 वर्षीय मां मधु की गर्दन रेती और थाने में किया आत्मसमर्पण

क्राइम अलर्ट4 महिला सहित 9 अरेस्ट, घर में सेक्स रैकेट, 24400 की नकदी, आपतिजनक सामग्री ओर तीन मोटर साइकिल बरामद

भारतकथावाचक इंद्रेश उपाध्याय और शिप्रा जयपुर में बने जीवनसाथी, देखें वीडियो

क्राइम अलर्ट अधिक खबरें

क्राइम अलर्टप्रेम करती हो तो चलो शादी कर ले, प्रस्ताव रखा तो किया इनकार, प्रेमी कृष्णा ने प्रेमिका सोनू को उड़ाया, बिहार के भोजपुर से अरेस्ट

क्राइम अलर्ट20 साल की नर्सिंग छात्रा की गला रेतकर हत्या, पिता ने कहा-महेंद्रगढ़ के उपेंद्र कुमार ने बेटी का अपहरण कर किया दुष्कर्म और लाडो को मार डाला

क्राइम अलर्टNanded Honor Killing: प्रेम संबंध के चलते दलित युवक की हत्या के आरोप में 1 और आरोपी गिरफ्तार, पीड़ित परिवार को दी गई सुरक्षा

क्राइम अलर्टDelhi: जाफराबाद में सड़क पर झड़प, गोलीबारी के बाद 3 गिरफ्तार

क्राइम अलर्टThane News: शौहर के तलाक न देने पर बेगम ने रची साजिश, भाई संग मिलकर किया कत्ल; गिरफ्तार