अजमेरः 1.5 लाख से अधिक नशीली गोलियां बरामद, 8.5 लाख कीमत, अजमेर में पकड़ा गया ट्रक चालक
By धीरेंद्र जैन | Updated: September 11, 2020 18:25 IST2020-09-11T18:25:59+5:302020-09-11T18:25:59+5:30
गिरफ्तार ट्रक चालक अर्जुनराम (35) जोधपुर जिले के गांव मानेवड़ा का निवासी है। एनसीबी अजमेर को मुखबिर के जरिये यह सूचना मिली कि जोधपुर होते हुए पंजाब जा रहे एक ट्रक में भारी मात्रा में मादक पदार्थ छुपाकर ले जाया जा रहा है।

गुरुद्वारा के पास रुकवाकर तलाशी लेने पर आरोपी ट्रक चालक के पास कैबिन में छुपाए गए दो थैले मिले। (file photo)
जयपुरः राजस्थान के अजमेर जिले में बीएसएफ और नारकोटिक ब्यूरो की अजमेर टीम ने देर रात नेशनल हाइवे पर लगभग 8.5 लाख रुपये की कीमत की 1 लाख 5 हजार से अधिक नशीली गोलियां बरामद कर ट्रक चालक को गिरफ्तार किया है। एनसीबी (नारकोटिक कंट्रोल ब्यूरो) की टीम ने आरोपी ट्रक चालक के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया है।
ऐसा पहली बार हो रहा है कि बीएसएफ और एनसीबी की टीम ने में नशे के खिलाफ संयुक्त कार्रवाई की है। गिरफ्तार ट्रक चालक अर्जुनराम (35) जोधपुर जिले के गांव मानेवड़ा का निवासी है। एनसीबी अजमेर को मुखबिर के जरिये यह सूचना मिली कि जोधपुर होते हुए पंजाब जा रहे एक ट्रक में भारी मात्रा में मादक पदार्थ छुपाकर ले जाया जा रहा है।
सूचना पर तुरंत हरकत में आई एनसीबी ने ट्रक के बारे में बीएसएफ की गुप्तचर शाखा श्रीगंगानगर के अधिकारियों से संपर्क किया। बीएसएफ अधिकारियों ने संदिग्ध ट्रक को नाथांवाला से कालूवाला के बीच गुरुद्वारा के पास रुकवाकर तलाशी लेने पर आरोपी ट्रक चालक के पास कैबिन में छुपाए गए दो थैले मिले। जिसमें प्रतिबंधित घटक की एक लाख 5 हजार से अधिक नशीली गोलियां बरामद की गई।
आरोपी ट्रक चालक ने पूछताछ में बताया कि उसे उक्त दोनों थैले पंजाब के अबोहर कस्बे में बाइपास पर किसी को देने के लिए कहा गया था और इस काम के लिए उसे 10 हजार रुपए किराया देना तय हुआ था। यह रकम उसे अबोहर पहुंचकर थैले डिलिवर करने वाले थी।
चालक से जब्त की गई नशीली गोलियों की कीमत 8.5 लाख के करीब है जो बाजार में दो से चार गुना अधिक दामों पर बिकती हैं। पंजाब में सभी तरह के नशे प्रतिबंधित हैं। इसलिए नशीली गोलियों की कीमत खरीदार की दिलचस्पी पर मनमाने तरीके से तय होती है।
पकड़े गए ट्रक में जायका ब्रांड का रिफाइंड तेल के टीन गुजरात के गांधीधाम से पंजाब ले जाए रहे थे। आरोपी ने संयुक्त टीम को बताया है कि उक्त बैग उसको बाप में किसी ने अबोहर पहुंचाने को दिए थे। आरोपी के गृहनगर से उक्त काॅरियर बिना यह जानकारी लिए कि इन बैग में क्या भरा है,10 हजार रुपए किराया तय कर ले जाने की घटना से चालक शक के दायरे में है।