अपहरण कर युवक से मारपीट करने और पेशाब पिलाने का मामला दर्ज, वीडियो वायरल, पांच आरोपी गिरफ्तार

By धीरेंद्र जैन | Updated: June 17, 2020 20:50 IST2020-06-17T20:50:42+5:302020-06-17T20:50:42+5:30

11 जून के इस मामले का वीडियो वायरल होने के बाद मामले का खुलासा हुआ है। पुलिस ने 9 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज करते हुए पांच आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।

Rajasthan jaipur Case registered kidnapping and assaulting young man and urinating, video viral, five accused arrested | अपहरण कर युवक से मारपीट करने और पेशाब पिलाने का मामला दर्ज, वीडियो वायरल, पांच आरोपी गिरफ्तार

पुलिस ने मामले में नौ लोगों के खिलाफ मामला दर्ज करते हुए पांच लोगों को हिरासत में ले लिया है।

Highlightsपुलिस मामला प्रेम प्रसंग का मान रही है। पुलिस ने बताया कि पीड़ित 11 जून को एक व्यक्ति के साथ शिवगंज आया था तब भारूंदा निवासी दीपराम देवासी ने बुलाया। दोनों भूर्या बाबा मंदिर की साल पर पहुंचे तो पीड़ित का अपहरण कर आरोपी शिवगंज के सुपरणा गांव ले गये और मारपीट की।मेव निवासी लक्ष्मणराम, भीमाराम, नवाराम देवासी, जवानाराम और हकमाराम ने शराब की बोतल में पीडित को पेशाब पिलाया और पानी मांगने पर जूते में पानी पिलाया।

जयपुरः राजस्थान के सिरोही जिले के शिवगंज में एक युवक का अपहरण कर मारपीट किये जाने और पेशाब पिलाने का मामला सामने आया है।

11 जून के इस मामले का वीडियो वायरल होने के बाद मामले का खुलासा हुआ है। पुलिस ने 9 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज करते हुए पांच आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस मामला प्रेम प्रसंग का मान रही है। पुलिस ने बताया कि पीड़ित 11 जून को एक व्यक्ति के साथ शिवगंज आया था तब भारूंदा निवासी दीपराम देवासी ने बुलाया।

दोनों भूर्या बाबा मंदिर की साल पर पहुंचे तो पीड़ित का अपहरण कर आरोपी शिवगंज के सुपरणा गांव ले गये और मारपीट की। यह भी आरोप है कि मेव निवासी लक्ष्मणराम, भीमाराम, नवाराम देवासी, जवानाराम और हकमाराम ने शराब की बोतल में पीडित को पेशाब पिलाया और पानी मांगने पर जूते में पानी पिलाया।

 आरोपियों ने इसका वीडियो भी बनाया। छुडाने के लिए आए पीडि़त के भाई और चाचा को भी पेड़ से बांधकर पीटा और अगले दिन पीडित के माता-पिता आए तो उनसे 5 हजार रुपये लेने के बाद उन्होंने पीड़ित को रिहा किया। पुलिस ने मामले में नौ लोगों के खिलाफ मामला दर्ज करते हुए पांच लोगों को हिरासत में ले लिया है।

सर्किल निरीक्षक (सी आई) रविन्द्र सिंह ने मंगलवार को बताया कि पीडि़त युवक कालूराम देवासी (20) ने सोमवार को आरोपी लक्ष्मण, जवानाराम, भीमाराम, नवराम उफ नवीन, दरगाराम और एक नाबालिग के खिलाफ उसका अपहरण कर उसके साथ मारपीट करने और मूत्र पिलाने का मामला दर्ज करवाया था। उन्होंने बताया कि आरोपियों ने पीडि़त को भांरूदा गांव से एक कार मे अपहरण कर पालडी एम थाना क्षेत्र के सुपरणा गांव में लेजाकर मारपीट की और उसे एक बोतल में मूत्र पिलाया गया।

सोशल मीडिया पर इसका एक वीडियो भी वायरल हुआ है जिसमें पीडि़त युवक के साथ आरोपी मारपीट और ज्यादती करते दिखाई दे रहे है। उन्होंने बताया कि पीडि़त युवक की ओर से दर्ज शिकायत के आधार पर आरोपियों के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 365, 143, 384, 342, 323 के तहत मामला दर्ज कर मंगलवार को पांच आरोपियों को गिरफ्तार कर एक नाबालिग को निरूद्ध किया गया है। उन्होंने बताया कि मंगलवार को पीडि़त का मेडिकल जांच भी करवा ली गई है। 

Web Title: Rajasthan jaipur Case registered kidnapping and assaulting young man and urinating, video viral, five accused arrested

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे