Rajasthan: शराबी पति ने पत्नी को लोहे की पाइप से पीटकर की हत्या, तो लोगों ने हत्यारे को खंभे से बांधकर पीटा 

By धीरेंद्र जैन | Updated: July 20, 2020 20:50 IST2020-07-20T20:50:39+5:302020-07-20T20:50:39+5:30

जानकारी के अनुसार मृतका पति की प्रताडना से काफी परेशान थी और अनेकों बार पुलिस को इसकी शिकायत कर चुकी थी लेकिन ठोस कार्रवाई नहीं हुई।

Rajasthan: drunken husband beats wife with iron pipe, then people beat the killer with a pillar | Rajasthan: शराबी पति ने पत्नी को लोहे की पाइप से पीटकर की हत्या, तो लोगों ने हत्यारे को खंभे से बांधकर पीटा 

Rajasthan: शराबी पति ने पत्नी को लोहे की पाइप से पीटकर की हत्या, तो लोगों ने हत्यारे को खंभे से बांधकर पीटा 

Highlights महिला एसपी से मिलकर अपनी व्यथा उन्हें बताने वाली थी लेकिन इससे पूर्व ही उसकी हत्या हो गई। पुलिस के अनुसार बड़ी पीपली चैक पर किराये से रहने वाली मीरा का पति राजू मेघवाल शराबी था

जयपुर: उदयपुर के युनिवर्सिटी रोड पर एक शराबी ने अपनी पत्नी की लोहे के पाइप से पीट पीटकर हत्या कर दी। लोगों द्वारा उसे पकड़ने का प्रयास करने पर उसने उन पर पथराव किया। आखिरकार लोगों ने उसे घेरकर दबोच लिया और खंभे से बांधकर जमकर पीटा। बाद में मौके पर पहुंची पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।

जानकारी के अनुसार मृतका पति की प्रताडना से काफी परेशान थी और अनेकों बार पुलिस को इसकी शिकायत कर चुकी थी लेकिन ठोस कार्रवाई नहीं हुई। महिला एसपी से मिलकर अपनी व्यथा उन्हें बताने वाली थी लेकिन इससे पूर्व ही उसकी हत्या हो गई। 

पुलिस के अनुसार बड़ी पीपली चैक पर किराये से रहने वाली मीरा का पति राजू मेघवाल शराबी था। महिला सब्जी बेचकर गुजारा करती थी। शराबी उसके सब्जी के ठेले पर आया और उससे पैसे मांगे। महिला के मना करने पर वह रुपये लेकर भाग गया। पीछा करने पर महिला गिर पड़ी और शराबी ने वहीं पास पड़े लोहे के पाइप से ताबड़तोड़ हमले कर महिला की हत्या कर दी

Web Title: Rajasthan: drunken husband beats wife with iron pipe, then people beat the killer with a pillar

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे