पाकिस्तान के 11 प्रवासियों की मौत: सामने आया वीडियो, पीड़ित ने गिरोह पर परेशान करने का आरोप लगाया

By भाषा | Updated: August 12, 2020 18:26 IST2020-08-12T18:26:09+5:302020-08-12T18:26:09+5:30

वीडियो में लक्ष्मी कह रही है कि परिवार धार्मिक उत्पीड़न के भय से 2015 में पाकिस्तान से यहां आया और यहां आकर उनका अपने रिश्तेदारों और एक गिरोह से विवाद हो गया जिसने कथित रूप से उनके जीवन को नियंत्रित करने की कोशिश की।

Rajasthan 11 Pakistanis killed CM Ashok Gehlot jodhpur video surfaced victim accused of harassing gang | पाकिस्तान के 11 प्रवासियों की मौत: सामने आया वीडियो, पीड़ित ने गिरोह पर परेशान करने का आरोप लगाया

हम उनसे पूछताछ कर रहे हैं ताकि वीडियो में लगाए गए आरोपों की तह तक पहुंच सकें।  (file photo)

Highlightsइस बात का कोई अंदाजा नहीं था कि भारत में दूसरों के साथ साथ अपने लोगों से ही नयी दिक्कतें झेलनी होंगी। धांधली उसके भाई केवल राम की पत्नी थी जो अब उससे अलग रहती है। इस हादसे में बस केवल राम ही जीवित बचा है। लक्ष्मी ने आरोप लगाया कि एक गिरोह है जो जोधपुर आकर रहने वाले लोगों के जीवन को नियंत्रित करने की कोशिश करता है।

जोधपुरः जोधपुर जिले के एक गांव में पाकिस्तान से आए हिंदू प्रवासियों के एक परिवार के 11 सदस्यों द्वारा कथित तौर पर आत्महत्या के कुछ दिन बाद मृतकों में से एक के मोबाइल फोन में एक वीडियो मिला है। इसमें वह परिवार के सदस्यों के ‘उत्पीड़न’ का जिक्र कर रही है और बता रही है कि किस प्रकार उन लोगों को उनके अपने सगे-संबंधी और एक कथित गिरोह उन्हें परेशान कर रहा था।

पुलिस ने बताया कि यह वीडियो करीब डेढ़ घंटे का है और पीड़ितों में से एक लक्ष्मी के मोबाइल फोन में था। पीटीआई भाषा ने भी यह वीडियो देखा। इस वीडियो में लक्ष्मी कह रही है कि परिवार धार्मिक उत्पीड़न के भय से 2015 में पाकिस्तान से यहां आया और यहां आकर उनका अपने रिश्तेदारों और एक गिरोह से विवाद हो गया जिसने कथित रूप से उनके जीवन को नियंत्रित करने की कोशिश की।

लक्ष्मी वीडियो में कहती है कि उन्हें इस बात का कोई अंदाजा नहीं था कि भारत में दूसरों के साथ साथ अपने लोगों से ही नयी दिक्कतें झेलनी होंगी। उसने कहा कि परिवार धांधली के जोर देने पर पाकिस्तान से भारत आ गए। धांधली उसके भाई केवल राम की पत्नी थी जो अब उससे अलग रहती है। इस हादसे में बस केवल राम ही जीवित बचा है।

हमारे यहां पहुंचने के तुरंत बाद, धांधली अपने माता-पिता के घर चली गयी

धांधली का परिवार पहले से ही जोधपुर में रह रहा था। लक्ष्मी ने कहा, "हमारे यहां पहुंचने के तुरंत बाद, धांधली अपने माता-पिता के घर चली गयी व अपने परिवार और अन्य लोगों के साथ हमें परेशान करना शुरू कर दिया।" वीडियो में, लक्ष्मी ने आरोप लगाया कि एक गिरोह है जो जोधपुर आकर रहने वाले लोगों के जीवन को नियंत्रित करने की कोशिश करता है।

वह गिरोह प्रवासियों को धमकी भी देता रहता है। उसने आरोप लगाया कि उन लोगों की नजर उनकी चारों बहनों पर भी थी। उन लोगों के दबाव के कारण उनकी एक बहन की 2017 में मौत हो गयी। लक्ष्मी ने यह भी आरोप लगाया कि परिवार ने पुलिस से संपर्क किया था लेकिन उन्होंने कोई कार्रवाई नहीं की।

उसने कहा कि उत्पीड़न से बचने के लिए परिवार देचू तहसील चला गया। लेकिन इससे भी कोई फायदा नहीं हुआ। उसने कहा कि उसने देचू पुलिस में शिकायत दर्ज की लेकिन पुलिस ने भी उसके परिवार को परेशान किया। पुलिस में कई मामले दर्ज किए गए।

इसकी शुरुआत धांधली ने की और उसने अपने पति और उसकी बहनों पर परेशान करने का आरोप लगाया। इसके बाद दोनों ओर से कई मामले दर्ज कराए गए। जोधपुर आयुक्तालय के एक पुलिस अधिकारी ने कहा कि आखिरी मामला सात अगस्त को फिर से धांधली द्वारा दायर किया गया था, जिसकी जांच की जानी थी लेकिन पुलिस के कुछ करने से पहले यह घटना हो गयी।

एसपी (जोधपुर ग्रामीण) राहुल बारहट ने कहा कि मामले और शिकायतों से संबंधित सभी दस्तावेजों को एकत्र कर लिया गया है और उनकी जांच की जा रही है। उन्होंने कहा कि केवल राम ने अपनी प्राथमिकी में कुछ नाम दिए हैं और हम उनसे पूछताछ कर रहे हैं ताकि वीडियो में लगाए गए आरोपों की तह तक पहुंच सकें। 

Web Title: Rajasthan 11 Pakistanis killed CM Ashok Gehlot jodhpur video surfaced victim accused of harassing gang

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे