प्रेमिका ने प्रेमी के साथ पी शराब, फिर चाकू से गोदकर मार डाला, शव को पलंग के नीचे दफनाया, ऐसे हुआ खुलासा

By एस पी सिन्हा | Updated: December 17, 2021 21:07 IST2021-12-17T21:06:13+5:302021-12-17T21:07:18+5:30

आरोपित महिला का पति फिलहाल शराबबंदी कानून के तहत जेल में है. थानाध्यक्ष ने बताया कि आरोपित महिला की सुबोध सिंह से दूसरी शादी हुई है. महिला का पति ट्रक चालक है.

Purnia Girlfriend drank alcohol her lover stabbed death buried dead body under bed bihar patna police | प्रेमिका ने प्रेमी के साथ पी शराब, फिर चाकू से गोदकर मार डाला, शव को पलंग के नीचे दफनाया, ऐसे हुआ खुलासा

घटना पूर्णिया के सदर थाना क्षेत्र के चौहान टोला खुश्कीबाग की है. संपत पासवान की आशा देवी ने की थी.

Highlightsघटना का अंजाम भूमि विवाद के कारण दिया है.खौफनाक घटना से इलाके के लोग सन्‍न हैं.प्रेमिका से सख्‍ती से पूछताछ की, तब घटना का राज खुला.

पटनाः बिहार के पूर्णिया जिले की एक घटना को जान कर लोगों की रुहें कांप जा रही है. इस हैरान करने वाली खबर में एक प्रेमिका ने अपने ही हाथों अपने प्रेमी की हत्या कर दी. यही नहीं हत्या कर उसने शव को अपने पलंग के नीचे दफना दिया. कहा जा रहा है कि उसने इस घटना का अंजाम भूमि विवाद के कारण दिया है.

 

 

पुलिस ने प्रेमी का शव बरामद कर लिया है. मृतक की पहचान लैंड ब्रोकर संपत पासवान के तौर पर हुई है. बताया जा रहा है कि वह एक हफ्ता पहले संपत पासवान लापता हो गया था. इसके बाद परिजनों ने संपत के अपहरण की आशंका जताई थी. पुलिस ने मोबाइल के काल डेटा रिकॉर्ड के आधार पर शक होने पर जब प्रेमिका से सख्‍ती से पूछताछ की, तब घटना का राज खुला.

जमीन विवाद में प्रमिका ने ही अपने प्रेमी की हत्‍या कर उसके शव को बेडरूम में दफना दिया. फिर उसके ऊपर पलंग बिछाकर सोने लगी. इसके बाद घर में खोदाई कर शव को बरामद करते हुए आरोपित प्रेमिका को गिरफ्तार कर लिया है. इस खौफनाक घटना से इलाके के लोग सन्‍न हैं.

इस घटना को लेकर पुलिस का कहना है कि अवैध संबंध और जमीन विवाद में प्रेमिका ने संपत की चाकू से गोदकर हत्या कर दी थी. परिजनों ने एक हफ्ते पहले संपत के गायब होने की सूचना सदर थाना में दी थी. घटना पूर्णिया के सदर थाना क्षेत्र के चौहान टोला खुश्कीबाग की है. संपत पासवान की आशा देवी ने की थी.

हत्‍या से पहले उसने संपत पासवान को जमकर शराब पिलाई, फिर सोते ही चाकू से गोद कर हत्या कर दी. सख्ती से पूछताछ करने पर उसने अपना जुर्म कबूल कर लिया. एसडीपीओ ने बताया कि जमीन के लेनदेन को लेकर दोनों के बीच विवाद हुआ. इसी दौरान प्रेमिका ने घर में मौजूद चाकू से उसकी हत्या कर दी. इसके बाद साथियों के साथ मिलकर उसके शव को बेड के नीचे दफना दिया.

पुलिस को घटनास्थल के पास से शराब की खाली बोतलें मिली हैं. महिला ने पुलिस को भ्रमित करने की पूरी योजना बनाई थी. योजना के अनुसार उसने संपत पासवान को बुलाया और रात भी संपत के साथ नए घर में गुजारने की योजना बनाई. संपत को शराब पिलाकर नशे की हालत में संपत्ति अपने नाम कराने की योजना बनाई, लेकिन ऐसा नहीं हुआ.

फिर, मृतक के दोनों चप्पल और हत्या में इस्तेमाल चाकू खुश्कीबाग ओवरब्रिज के पास फेंक दिए. मृतक के मोबाइल का लोकेशन सोमवार को बंगाल के नंदीग्राम बता रहा था. आशंका जताई जा रही है कि महिला ने मोबाइल को गुलाबबाग जीरोमाइल से बंगाल की ओर जाने वाले किसी ट्रक में रख दिया होगा. आरोपित महिला का पति फिलहाल शराबबंदी कानून के तहत जेल में है. थानाध्यक्ष ने बताया कि आरोपित महिला की सुबोध सिंह से दूसरी शादी हुई है. महिला का पति ट्रक चालक है.

Web Title: Purnia Girlfriend drank alcohol her lover stabbed death buried dead body under bed bihar patna police

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे