खौफनाक वीडियो: पहले सौतेली मां ने नाबालिग बेटी का करवाया अपहरण, फिर की हत्या; लाश को बाल्टी में रख खाई में फेंक आई
By आजाद खान | Updated: May 17, 2023 16:19 IST2023-05-17T16:05:10+5:302023-05-17T16:19:13+5:30
एक सौतेली मां द्वारा इस तरीके से बेटी की लाश को बाल्टी में रखकर ले जाने का एक वीडियो सामने आया है। ऐसे में वीडियो के आधार पर पुलिस कार्रवाई में जुट गई है।

फोटो सोर्स: Twitter @NikhilCh_
चंड़ीगढ़:पंजाब के अमृतसर के गरिंडा थाना क्षेत्र से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आया है। खबरों के अनुसार, एक सौतेली मां द्वारा एक बच्ची की हत्या कर उसे बाल्टी में करके ले जाने का एक वीडियो सामने आया है। घटना की जानकारी मिलती ही इलाके में सनसनी फैल गई है और हर तरफ इसकी चर्चा हो रही है।
हालांकि हत्या के कारण का अभी तक पता नहीं चल पाया है और पुलिस इस मामले में महिला के खिलाफ जरूरी कार्रवाई करने जा रही है। इस घटना के दो वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे है जिसमें से एक वीडियो को एक पत्रकार ने अपने ट्विटर हैंडल से शेयर किया है।
क्या दिखा वीडियो में
सोशल मीडिया पर वायरल दो वीडियो में से पहले वीडियो में यह देखा गया है कि कुछ लोगों द्वारा एक नाबालिग को बाइक पर बैठाकर उसे अगवा किया जा रहा है। जारी वीडियो में आरोपी बाइक पर बैठे लड़की को बीच में बैठाकर एक चौराहे को पार कर रहे है। घटना का वीडियो सामने आने के बाद बच्ची के अपहरण का खुलासा हो पाया है।
A 7-year-old girl was abducted by bike-borne youths while she going for tution in Amritsar's Rampura village. pic.twitter.com/WGg3WIRGLm
— Nikhil Choudhary (@NikhilCh_) May 16, 2023
वहीं दूसरे वीडियो में यह देख गया है कि लड़की की सौतेली मां बच्ची हत्या के बाद उसके शव को बाल्टी में भर कर कहीं ले जा रही है। वीडियो में महिला को काफी तेज से चलते हुए देखा गया है और यह भी दिख रहा है कि बाल्टी का वजन ज्यादा होने के कारण महिला को चलने में काफी दिक्कत भी हो रही है।
#UPDATE: The 7-year-old girl who was abducted yesterday from Rampura village in #Amritsar, was killed by her step mother and was also seen in the CCTV footage taking the girl child body carried away in a bucket. https://t.co/3D2vvLdSpepic.twitter.com/qzcYOFr6DC
— Nikhil Choudhary (@NikhilCh_) May 17, 2023
क्या है पूरा मामला
बता दें कि यह घटना अमृतसर के गरिंडा थाना क्षेत्र के रामपुरा गांव में उस वक्त घटी है जब वह घर से ट्यूशन पढ़ने गई थी और फिर वहां से वापस नहीं आई थी। इसके बाद बच्ची के घर वालों ने पुलिस में रिपोर्ट लिखवाई थी और फिर जब पुलिस ने मामले की जांच किया तो यह बात सामने आई है।
बताया जा रहा है कि बच्ची की सौतेली मां ज्योति ने उसका पहले अपहरण करवाया था और फिर उसकी हत्या कर दी थी। इसके बाद उसके शव को वह बाल्टी में रखकर गांव के एक खाई में फेंक आई थी। इस बात का खुलासा तब हुआ जब घटना से जुड़े सीसीटीवी सामने आए है। बच्ची की उम्र सात साल बताई जा रही है। ऐसे में मामले के सामने आने के बाद पुलिस कार्रवाई में जुट गई है।