खौफनाक वीडियो: पहले सौतेली मां ने नाबालिग बेटी का करवाया अपहरण, फिर की हत्या; लाश को बाल्टी में रख खाई में फेंक आई

By आजाद खान | Updated: May 17, 2023 16:19 IST2023-05-17T16:05:10+5:302023-05-17T16:19:13+5:30

एक सौतेली मां द्वारा इस तरीके से बेटी की लाश को बाल्टी में रखकर ले जाने का एक वीडियो सामने आया है। ऐसे में वीडियो के आधार पर पुलिस कार्रवाई में जुट गई है।

punjab stepmother kidnapped 7 years old daughter murder and throw body gutter by carrying bucket video | खौफनाक वीडियो: पहले सौतेली मां ने नाबालिग बेटी का करवाया अपहरण, फिर की हत्या; लाश को बाल्टी में रख खाई में फेंक आई

फोटो सोर्स: Twitter @NikhilCh_

Highlightsपंजाब का एक खौफनाक वीडियो सामने आया है। वीडियो में एक सौतेली मां को बेटी की हत्या कर उसकी लाश को बाल्टी में रख कर ले जाते हुए देखा गया है। घटना के सामने आने के बाद मामले में पुलिस अपनी कार्रवाई तेज कर दी है।

चंड़ीगढ़:पंजाब के अमृतसर के गरिंडा थाना क्षेत्र से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आया है। खबरों के अनुसार, एक सौतेली मां द्वारा एक बच्ची की हत्या कर उसे बाल्टी में करके ले जाने का एक वीडियो सामने आया है। घटना की जानकारी मिलती ही इलाके में सनसनी फैल गई है और हर तरफ इसकी चर्चा हो रही है। 

हालांकि हत्या के कारण का अभी तक पता नहीं चल पाया है और पुलिस इस मामले में महिला के खिलाफ जरूरी कार्रवाई करने जा रही है। इस घटना के दो वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे है जिसमें से एक वीडियो को एक पत्रकार ने अपने ट्विटर हैंडल से शेयर किया है। 

क्या दिखा वीडियो में 

सोशल मीडिया पर वायरल दो वीडियो में से पहले वीडियो में यह देखा गया है कि कुछ लोगों द्वारा एक नाबालिग को बाइक पर बैठाकर उसे अगवा किया जा रहा है। जारी वीडियो में आरोपी बाइक पर बैठे लड़की को बीच में बैठाकर एक चौराहे को पार कर रहे है। घटना का वीडियो सामने आने के बाद बच्ची के अपहरण का खुलासा हो पाया है। 

वहीं दूसरे वीडियो में यह देख गया है कि लड़की की सौतेली मां बच्ची हत्या के बाद उसके शव को बाल्टी में भर कर कहीं ले जा रही है। वीडियो में महिला को काफी तेज से चलते हुए देखा गया है और यह भी दिख रहा है कि बाल्टी का वजन ज्यादा होने के कारण महिला को चलने में काफी दिक्कत भी हो रही है। 

क्या है पूरा मामला

बता दें कि यह घटना अमृतसर के गरिंडा थाना क्षेत्र के रामपुरा गांव में उस वक्त घटी है जब वह घर से ट्यूशन पढ़ने गई थी और फिर वहां से वापस नहीं आई थी। इसके बाद बच्ची के घर वालों ने पुलिस में रिपोर्ट लिखवाई थी और फिर जब पुलिस ने मामले की जांच किया तो यह बात सामने आई है। 

बताया जा रहा है कि बच्ची की सौतेली मां ज्योति ने उसका पहले अपहरण करवाया था और फिर उसकी हत्या कर दी थी। इसके बाद उसके शव को वह बाल्टी में रखकर गांव के एक खाई में फेंक आई थी। इस बात का खुलासा तब हुआ जब घटना से जुड़े सीसीटीवी सामने आए है। बच्ची की उम्र सात साल बताई जा रही है। ऐसे में मामले के सामने आने के बाद पुलिस कार्रवाई में जुट गई है। 
 

Web Title: punjab stepmother kidnapped 7 years old daughter murder and throw body gutter by carrying bucket video

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे