Punjab: ज्योति मल्होत्रा के संपर्क में रहा जसबीर सिंह, 3 बार की पाकिस्तान की यात्रा; पंजाब के यूट्यूबर की पूरी कुंडली

By अंजली चौहान | Updated: June 4, 2025 13:53 IST2025-06-04T13:50:42+5:302025-06-04T13:53:45+5:30

Punjab: जसबीर सिंह ने कथित तौर पर हरियाणा स्थित यूट्यूबर ज्योति मल्होत्रा, जिसे जासूसी के आरोप में गिरफ्तार किया गया था, और एहसान-उर-रहीम के साथ संपर्क बनाए रखा

Punjab Jasbir Singh who was in contact with Jyoti Malhotra visited Pakistan 3 times Full horoscope of Punjab YouTuber | Punjab: ज्योति मल्होत्रा के संपर्क में रहा जसबीर सिंह, 3 बार की पाकिस्तान की यात्रा; पंजाब के यूट्यूबर की पूरी कुंडली

Punjab: ज्योति मल्होत्रा के संपर्क में रहा जसबीर सिंह, 3 बार की पाकिस्तान की यात्रा; पंजाब के यूट्यूबर की पूरी कुंडली

Punjab: पंजाब से गिरफ्तार हुए यूट्यूबर का ज्योति मल्होत्रा से कनेक्शन सामने आया है। पंजाब पुलिस ने जसबीर सिंह नामक यूट्यूबर को गिरफ्तार किया जिसकी जानकारी बुधवार को सामने रखी। पुलिस का कहना है कि जसबीर पर पाकिस्तान के लिए जासूसी करने का आरोप है। हिसार की ज्योति मल्होत्रा की तरह ही जसबीर भी पाकिस्तान के आतंक विरोधी तत्वों से जुड़ा हुआ है। हरियाणा की यूट्यूबर ज्योति मल्होत्रा के साथ निकट संपर्क में रहे पंजाब के एक यूट्यूबर को गिरफ्तार किया गया है और पुलिस का कहना है कि उससे जुड़े एक जासूसी नेटवर्क का पता चला है।

पंजाब के पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) गौरव यादव ने बुधवार को बताया कि 'जान महल' नाम का यूट्यूब चैनल संचालित करने वाले एवं रूपनगर जिले के महलां गांव निवासी जसबीर सिंह का संबंध एक पाकिस्तानी खुफिया एजेंट (पीआईओ) से पाया गया है। उन्होंने बताया कि सिंह मल्होत्रा ​के भी निकट संपर्क में था, जिसे पहले हरियाणा पुलिस ने जासूसी के आरोप में गिरफ्तार किया था।

यादव ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, ‘‘ ‘जान महल’ नामक एक यूट्यूब चैनल संचालित करने वाले जसबीर सिंह का संबंध पीआईओ शाकिर उर्फ जट्ट रंधावा के साथ पाया गया है, जो आतंक-समर्थित जासूसी नेटवर्क का हिस्सा है।" डीजीपी ने बताया कि उसका दिल्ली में पाकिस्तान उच्चायोग के उस अधिकारी एहसान-उर-रहीम उर्फ ​​दानिश से भी संपर्क था, जिसे भारत ने निष्कासित कर दिया गया था।

शीर्ष पुलिस अधिकारी ने कहा, “जांच से पता चला है कि दानिश के निमंत्रण पर जसबीर दिल्ली में ‘पाकिस्तान राष्ट्रीय दिवस’ कार्यक्रम में शामिल हुआ था, जहां उसकी मुलाकात पाकिस्तानी सेना के अधिकारियों और व्लॉगर्स से हुई थी। वह तीन बार (2020, 2021, 2024 में) पाकिस्तान गया था और उसके इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों में पाकिस्तान के कई नंबर थे, जिनकी अब विस्तृत फोरेंसिक जांच की जा रही है।"

यादव ने बताया कि मल्होत्रा की गिरफ्तारी के बाद सिंह ने पकड़े जाने से बचने के लिए पीआईओ के साथ अपने संवाद के सभी निशान मिटाने का प्रयास किया। मोहाली में राज्य विशेष अभियान प्रकोष्ठ में प्राथमिकी दर्ज की गई है। उन्होंने कहा, "जासूसी-आतंकवाद के व्यापक नेटवर्क को ध्वस्त करने और इसमें शामिल सभी लोगों की पहचान करने के लिए जांच जारी है।"

हिसार निवासी 33 वर्षीय मल्होत्रा 'ट्रैवल विद जेओ' नामक यूट्यूब चैनल संचालित करती थी। उसे पिछले महीने गिरफ्तार किया गया था। भारत ने पाकिस्तान उच्चायोग में तैनात एहसान-उर-रहीम उर्फ ​​दानिश को जासूसी में कथित रूप से संलिप्त होने के कारण 13 मई को निष्कासित कर दिया था।

Web Title: Punjab Jasbir Singh who was in contact with Jyoti Malhotra visited Pakistan 3 times Full horoscope of Punjab YouTuber

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे