पंजाब: स्कूल में सब जगह लगे हैं सीसीटीवी कैमरे, फिर भी कक्षा 2 की बच्ची से रेप करता रहा दसवीं का छात्र
By रोहित कुमार पोरवाल | Updated: December 17, 2019 11:08 IST2019-12-17T11:08:27+5:302019-12-17T11:08:27+5:30
मामले को लेकर एक पुलिस अधिकारी ने कहा, ''आठ साल की बच्ची ने पेट और प्राइवेट पार्ट में दर्द की शिकायत की थी। उसने अपनी मां को बताया था जो आरोपी ने उसके साथ किया था, आरोपी भी नाबालिग है। मामले को लेकर मां ने ब्यास पुलिस थाने में एक शिकायत दर्ज कराई, आईपीसी की धारा 376 (बलात्कार) और POCSO अधिनियम की धारा 8 के तहत मामला दर्ज किया गया।''

तस्वीर का इस्तेमाल केवल प्रतीकात्मक तौर पर किया गया है। (फाइल फोटो)
पंजाब के अमृसर से करीब 40 किलोमीटर की दूरी पर ब्यास कस्बे में एक स्कूल सीसीटीवी कैमरे लगे होने के बावजूद दूसरी कक्षा की बच्ची के साथ कथित तौर पर बलात्कार किया गया। कक्षा दो में पढ़ने वाली बच्ची से दसवीं के एक छात्र ने कथित बलात्कार किया।
मामला बीते शुक्रवार का है। पीड़िता ने पेट और प्राइवेट पार्ट में दर्द होने की शिकायत की तब मामला सामने आया। पुलिस ने आरोपी छात्र को गिरफ्तार कर सुधारगृह भेजा है।
मामले को लेकर सोमवार (16 दिसंबर) को बच्ची के माता-पिता और समेत सैकड़ों लोगों ने प्रदर्शन कर स्कूल के प्रधानाचार्य और प्रबंधन में शामिल लोगों के खिलाफ आपराधिका मामला दर्ज करने की मांग की। इसी बाबत प्रदर्शनकारियों ने अमृतसर से दिल्ली को जोड़ने वाले राष्ट्रीय राजमार्ग- 1 को जाम कर दिया। नतीजतन दिनभर आवाजाही करने वालों को भारी दिक्कत का सामना करना पड़ा। प्रदर्शनकारियों से सहानुभूति जताते हुए कस्बे के लोगों ने बंद रखा।
हिंदुस्तान टाइम्स की खबर के मुताबिक, मामले को लेकर एक पुलिस अधिकारी ने कहा, ''आठ साल की बच्ची ने पेट और प्राइवेट पार्ट में दर्द की शिकायत की थी। उसने अपनी मां को बताया था जो आरोपी ने उसके साथ किया था, आरोपी भी नाबालिग है। मामले को लेकर मां ने ब्यास पुलिस थाने में एक शिकायत दर्ज कराई, आईपीसी की धारा 376 (बलात्कार) और POCSO अधिनियम की धारा 8 के तहत मामला दर्ज किया गया।''
पुलिस ने बताया कि आरोपी को उसी दिन गिरफ्तार कर सुधारगृह भेजने से पहले कोर्ट में पेश किया गया था। पीड़िता को परिवार घर छोड़कर कहीं और चला गया है।
बच्ची के साथ सुबह के आठ बजे दुष्कर्म किया गया जब कक्षा में अकेली थी। कक्षा और स्कूल के सभी अहम जगहों पर सीसीटीवी कैमरे लगे हैं लेकिन न तो पुलिस और न ही स्कूल ने बताया है कि आखिर उनके होते हुए बच्ची के साथ दरिंदगी कैसे हुई।
पुलिस ने एक मामले एक विशेष जांच दल गठित किया है और मामले की रिपोर्ट 15 दिन में दाखिल की जाएगी। दोषी पाए जाने पर स्कूसवालों के खिलाफ कार्रवाई होगी।